matru vandana yojana form kaise bhare 2024-25

matru vandana yojana form kaise bhare : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना फॉर्म भरना चाहते हैं तो हमें आशा है कि आप उनके बार संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहेंगे। देखिए, यह योजना भारत सरकार द्वारा चलाई गई है जिसमें देश के सभी नागरिक, आवेदन कर सकता हैं अर्थात इस योजना का लाभ, देश के सभी जिले में उठा सकती है। यह योजना 01 जनवरी 2017 से ही लागू की गई है। मगर मातृ वंदना योजना, सिर्फ महिलाओं के लिए है. जिनकी उम्र 18 साल से 35 साल है.

अगर आपके परिवार में कोई भी महिला है तो वह इस योजना के पात्र हैं आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन है आगे हम उनके भी बारे में जानेंगे. मगर उससे पहले, यह जान लेते हैं कि आखिर इस योजना का नाम क्या है और आवेदन कैसे करना है तथा कितने दिनों में पैसा मिलेगा। अभी आपको बताना चाहूंगा कि इस योजना में ₹11000 रुपए मिलेंगे। परंतु यह किस्तों में दिये जायेगे। पहली किस्त में आपको ₹5000 मिलेगा दूसरी किस्त में ₹6000 मिलेगा।

इसी तरह से हर एक लाभार्थी के खाते में भेजा जाता है। क्योंकि यह प्रक्रिया आधार सब्सिडी पर निर्धारित होती है. तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आपके खाते में पैसा भेज दिया जायेगा। आपको एसएमएस के द्वारा पता चल जाएगा। आपका रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा, जो नंबर आप फॉर्म भरते हुए दर्ज करते है. इसी लिए नंबर महत्वपूर्ण है.

महिला के लिए कौन सी योजनाएं जिसमें ₹11000 मिलते हैं

देश में, ऐसे कई परिवार की महिला हैं जो रेल देखकर या कहीं सुनकर, मन में यही सवाल पूछते रहते हैं कि आखिर वह कौन सी योजना है जिसमें महिलाओं को ₹11000 रुपए मिलते हैं। तो आपको बताना चाहूंगा कि आपके परिवार में कोई भी महिला है उन्हें यह रकम मिल सकती है. इस योजना का नाम है. मुख्यमंत्री मातृ वंदना योजना,matru vandana yojana form kaise bhare

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को दो किस्तों में राशि प्रदान करती है ताकि गरीब महिला स्वास्थ्य और भरण पोषण कर पाए क्योंकि हम सभी को पता है कि गर्भवती होने पर कोई भी महिला रोजगार नहीं कर सकती है जिनके कारण, प्रतिदिन के खर्च उठाना काफी मुश्किल होती है इस स्थिति में केंद्र सरकार राशि प्रदान करती है ताकि महिला स्वास्थ्य और पोषण पर ख्याल रख सके।

मातृ वंदना योजना के लिए documents

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासवर्ड साइज फोटो
  • राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • Mcp कार्ड 

यह सभी दस्तावेज लगेंगे. जब आप आवेदन करेंगे। जी हां, अगर आपके पास उनमे से कोई भी दस्तावेज नहीं है तो जल्दी से जमा कर ले क्योंकि कभी भी आवेदन कर सकती हैं हालांकि यहां पर बताना चाहूंगा कि वही महिला आवेदन कर पाएंगे. जो गर्भवती है।

मातृ वंदना योजना फॉर्म भरने की विधि

देखा जाए, तो इस योजना को हम दो विधियों से अप्लाई कर सकते हैं पहला ऑनलाइन, दूसरा ऑफलाइन, आपको दोनों विधि बता देते हैं। offline में आपको एक फार्म प्राप्त करना है फॉर्म आप नजदीकी नगर निगम या आंगनबाड़ी अन्यथा इसी साइड में लिंक है वहां से डाउनलोड कर सकते हैं और फॉर्म भरने की प्रक्रिया नीचे बताए गए। इसके अलावा online अप्लाई करने के लिए नीचे आपको उसकी भी जानकारी मिलेगी उसे देख लेना।

matru vandana yojana form kaise bhare

इस योजना का फॉर्म भरने के लिए, सबसे पहले हमें फॉर्म को प्राप्त करना होगा. अगर आपके पास है तो ठीक है अगर नहीं है तो आप इस लिंक पर क्लिक करके फार्म प्राप्त कर सकते हैं इसके बाद किसी भी ऑनलाइन सेवाएं में जाकर निकलवा सकते हैं. अब जानेंगे कि फॉर्म में क्या भरना है।

  • सबसे पहले लाभार्थी का नाम भरेंगे
  • उनका आधार कार्ड नंबर भरेंगे
  • डिलीवरी की तारीख लिखें गे 
  • क्या डिलीवरी सरकार द्वारा अनुमोिदत सुविधा में हुई थी Yes या No चयन करे।
  • इसके अलावा क्या पहले रजिस्ट्रेशन हुआ है Yes या No चयन करे।
  • बच्चे /बच्चों का लिंग चयन करें।
  • क्या आपको जननी सुरक्षा योजन का लाभ मिला है या नहीं, Yes या No चयन करे।
  • टीकाकरण का पहला चरण दिया है Yes या No सिलेक्ट करे।
  • उसकी तारीख दर्ज करे।
  • लाभार्थी का स्वास्थ्य आईडी भरे।
  • आंगनबाड़ी केंद्र का नाम लिखे, उनका कोड भरे, गांव का नाम भरे, गांव का कोड अर्थात वार्ड संख्या लिखे, आशा का नाम लिखे, डाकघर का नाम लिखें, इसके बाद पूरीयोजना की जानकारी भरे, जिला लिखे, इसके बाद राज्य लिखें।
  • आपके पास जो भी दस्तावेज है yes लिखे, अगर नहीं है तो No लिखे।

इसके बाद आपके पास एक और फॉर्म होगा. जो आशा के द्वारा भरे जाएंगे हालांकि आप उस फॉर्म को अपने से भी भर सकते हैं मगर कुछ ऐसे विकल्प है जिनके बारे में पता नहीं होगा। तो हम आपसे रिक्वेस्ट करेंगे की आशा या आंगनबाड़ी केंद्र पर जाकर, भरे और उनसे पूछ पूछ कर भर सकते हैं. क्योंकि वही आशा कागज चेक भी करेंगे।

मातृ वंदना योजना फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरें

Step 1. इसके लिए https://pmmvy.wcd.gov.in/ऑफिशल साइट खोले।

Step 2. होम पेज पर 3 लाइन पर क्लिक करें।

step 3. इसके बाद benefits रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करें।

step 4. अब महिला का पर्सनल जानकारी भरें।

Step 5. सरकारी नौकरी है तो yes पर क्लिक करें अन्यथा No चयन करे।

Step 6. महिला का आधार विवरण दर्ज करें।

Step 7. डॉक्यूमेंट अपलोड करें।

Step 8. MCP कार्ड डीटेल्स भरे।

step 9. महिला की स्थाई पता भरें, जैसे कि घर मोहल्ला, सिटी, राज्य, जिला, ब्लॉक, गांव, पिन कोड भरे।

Step 10. लाभार्थी की बैंक डीटेल्स भरे।

Step 11. Submit पर क्लिक करें।

अब आपको भरी गई जानकारी, एक बार चेक कर लेना है इसके बाद सबमिट करना है सबमिट होने के बाद कुछ ही समय में आपके दस्तावेज वेरीफाई हो जाएंगे और फिर आपको एक रिसीविंग नंबर प्राप्त होगा. जिसे आपका स्क्रीनशॉट या कहीं पर लिख कर रख दे, आगे चलकर रिसीविंग मदद करेगी।

FAQs
Q प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना कब शुरू हुई?

यह योजना केंद्रीय सरकार द्वारा 2017 में शुरू किया था और वर्तमान में साल 2024 तक में 4.50 करोड़ से भी अधिक लाभार्थी नामांकन किया गया है।

Q डिलीवरी के पैसे कितने महीने में आते हैं?

देखा जाये तो 16 से 24 दिनों के अन्तराल में दिया जाता है, राशि सीधे बैंक खाते में भेजा जाता है।

Q प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत कितनी राशि दी जाती है?

मातृ वंदना योजना के तहत लाभार्थी के खाते में ₹11000 रुपए दिए जाता हैं परंतु इसे किस्तों में दिया जाता है. अगर कोई महिला पहली बार गर्भवती होती है तो उन्हें ₹5000 दी जाता है अगर दूसरी बार होती है तो उन्हें ₹6000 दिए जाते हैं।

Q प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना official Website लॉगिन करे 

यह रहीं उनकी official वेबसाइट https://pmmvy.wcd.gov.in/

निष्कर्ष :-

हमे आशा है कि आपके परिवार में कोई महिला है जो इस योजना का लाभ लेना चाहती है. तो आपसे रिक्वेस्ट है कि इस लेख को अपने परिवार के साथ-साथ, अपने गांव के सभी व्यक्तियों के साथ साझा करें। ताकि उन्हें भी केंद्र सरकार द्वारा लाभ मिल पाए। क्योंकि इस लेख को लिखने का मकसद एक ही था कि देश में रहने वाले, सभी नागरिकों को सरकार के द्वारा लाभ मिल पाए, इसके अलावा सभी योजनाओं के बारे में पता चल पाए। नीचे कमेंट करके बताएं कि आप किस राज्य से है। ( धन्यवाद )

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now