Shauchalaya Yojana Bihar List : बिहार शौचालय लिस्ट 2025 आ गया

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

shauchalaya yojana bihar list :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने, राज्य के सभी परिवारों को शौचालय योजना के लिए आवेदन शुरू कर दिया है. जिसमें से आप और लगभग, जरूरतमंद परिवार अप्लाई किए थे तो उन सभी का नया लिस्ट आ चुका है।

इसी लिस्ट के अनुसार, लाभार्थी के खाते में पैसा आएगा मगर किन बातों को ध्यान में रखना है ये जरूरी है। तो आज हम इन्हीं के ऊपर संपूर्ण जानकारी देखेंगे और किन का लिस्ट में नाम है यह भी पता करेंगे। यदि किसी का लिस्ट में नाम नहीं आता है तो वह क्या कर सकते हैं इनके भी बारे में जानेंगे।

राज्य सरकार ने ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में, खुले में शौच रोकने के लिए है, जिससे कि स्वास्थ्य और पर्यावरण सुधार में रहे। इसके लिए लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के शुरू किया है इस योजना का उद्देश्य है कि राज्य में गरीब परिवारों को मुक्त शौचालय घर बनवाना। जिसके फल स्वरुप लगभग परिवारों ने अप्लाई किए थे जिनका 2025 का नया लिस्ट आ चुका है.

इस लिस्ट में ऐसे लाभार्थी का नाम है जिन्होंने आवेदन किए थे और उनका भी नाम है जिन्होंने शौचालय बनवा लिए हैं फिर भी अप्लाई किये थे। आप सभी को बता दूँ कि जो शौचालय नहीं बन पा रहे हैं उनका नाम जारी हो चुका है इस बार सरकार ₹12000 अनुदान करेगी।

बिहार शौचालय योजना क्या है

यह योजना ग्रामीण विकास विभाग द्वारा चलाई गई है इस योजना का उद्देश्य है कि गरीब परिवारों एवं जरूरतमंद लोगों को स्वच्छ अनुदान से छोड़ना. ताकि लोग खुले में शौच ना करें। इसकी खास बात ये है स्वच्छ पर्यावरण को बढ़ावा देना।shauchalaya yojana bihar list

इस योजना से जुड़े लाभार्थी को ₹12000 की धनराशि दी जाती है ताकि वह शौचालय घर बनवा सके अगर कोई लाभार्थी इस योजना का लाभ नहीं लिया है और वह पहले ही शौचालय का निर्माण कर लिया है तो उन्हें भी इस योजना में जोड़ा जा सकता है तथा उनको भी इतनी ही राशि दी जाती है तो कैसे लेना है इसकी पूरी प्रक्रिया नीचे बताई गई है।

Read Also

shauchalaya yojana bihar list Overview

आर्टिकल का नाम shauchalaya yojana bihar list
योजना स्वच्छ भारत अभियान
राज्य बिहार सरकार द्वारा
उद्देश्य गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को शौचालय निर्माण करवाना
राशि ₹12000
जारी नया लिस्ट
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://sbm.gov.in/

मुख्यमंत्री बिहार शौचालय योजना में कितना पैसा मिलता है

राज्य सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली एक महत्वपूर्ण योजना है जिसमें परिवारों को स्वच्छ अभियान मे जोड़ा जाता है ताकि परिवार स्वयं निर्भर हो और सरकार स्वच्छ अभियान के तहत ₹12000 की धनराशि दी जाती है ताकि लाभार्थी शौचालय का निर्माण कर सके. अगर आप इस योजना में अप्लाई किए हैं तो आपको भी बारह हजार की धनराशि दी जाएगी यह सीधे आपके बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाएगा।

किसका शौचालय योजना में नाम होगा

  • जिनका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होगा।
  • जो बिहार के निवासी हैं।
  • परिवार में सरकारी नौकरी नहीं है।
  • सलाना आय ₹1.50 लाख से कम है।
  • आवाज के लिए जमीन है।
  • जो स्वच्छ भारत अभियान योजना में अप्लाई किये हैं।

ऐसे जरूरत परिवारों को सरकार ₹12000 की धनराशि से, शौचालय बनाने के लिए आमंत्रित करता है।

shauchalaya yojana bihar list कैसे देखे
  • ऑनलाइन लिस्ट में नाम चेक करने के लिए, सबसे ऑफिशल पोर्टल ओपन कर लेना होगा।
  • अब नीचे Know your Swachh Bharat data (MIS) विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • दोबारा आपको सबसे नीचे जाना है और फिर Entry Status of new Households in SBM Phase2 विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अपना राज्य, जिला, ब्लॉक, गांव चयन करें।
  • इसके बाद गांव के नंबर ऑप्शन आएगा, उसपर क्लिक करें।
  • यहा पर नया लिस्ट देख सकते हैं।
हमें बिहार शौचालय योजना का लाभ नहीं मिला है

देखिए अगर आपको बिहार शौचालय योजना का लाभ नहीं मिला है या फिर आपने अप्लाई किये थे मगर कई महीने भी हो चुके है फिर भी आपका लिस्ट में नाम नहीं है। तो आप सभी को बता दूँ कि एक बार अपना रिजेक्ट लिस्ट देख लेना. क्योंकि काफी लाभार्थी है जिनका नाम किसी कारण से रिजेक्ट हो गया है।

यदि अपने अप्लाई ही नहीं किये है और आप सोच रहे हैं की लिस्ट में नाम आ जायेगा। तो आपको बता दूं कि ऐसा संभव नहीं है आपको ऑनलाइन या फिर अपने ग्राम पंचायत, नगर निगम में जाकर शौचालय योजना का फॉर्म लेना है और उस फॉर्म को सही से भरना है इसके बाद वहीं पर जमा कर देना है।

अगर आप ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं तो ऑफिशल पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर लेना तथा आवश्यक जानकारी भरकर, documents अपलोड कर देना इसके बाद submit कर देना। इस दौरान अप्लाई हो जाएगा तथा रिसीविंग नंबर भी आ जाएगा जिससे कि आप कभी भी पता कर पाओगे कि शौचालय योजना का स्टेटस क्या है।

shauchalaya yojana bihar list महत्वपूर्ण लिंक
होम पेज क्लिक करे
अधिकारिक वेबसाइट क्लिक करे
लिस्ट डाउनलोड  क्लिक करें

अंतिम बात :-

अगर आप शौचालय योजना में अप्लाई किए थे और आप बिहार राज्य के निवासी हैं तो हमें आशा है कि आपको भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा। परंतु तभी जब लिस्ट में नाम आ जाता है और अपना नाम चेक कर लेते हैं अगर लिस्ट में नाम है तो उम्मीद है कि आपको जल्द DBT के माध्यम से, खाते में पैसा ट्रांसफर हो जायेगा। अभी आपसे निवेदन है कि इस shauchalaya yojana bihar list लेख को अपने आसपास के, सभी व्यक्तियों के साथ शेयर करे। जिन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिला है उन्हें भी बताएं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now