Pm Svanidhi Loan Status कैसे देखे 2025 : जानिये किस्त, लोन राशि, EMI भुगतान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

pm svanidhi loan status kaise dekhe :- नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपको एक और नये लेख में, आज की इस लेख में हम आपको pm svanidhi loan status और यह जरूर बताने की कोशिश करेंगे की स्वनिधि योजना का लोन पैसा कैसे देखना है अगर आप आज से लगभग दो-तीन महीने या फिर कई महीने पहले अप्लाई किए थे मगर अभी तक आपके खाते में पैसा नहीं आया है तो आपको यह जरूर चेक कर लेना चाहिए क्योंकि कहीं ना कहीं कुछ गलती है जिन परिस्थितियों में पैसा नहीं आया है।

देखिए जैसा हम सभी को पता है कि पीएम स्वनिधि योजना एक तरह से लोन है जिसमें देशवासियों को स्वरोजगार के लिए ऋण प्रस्तुत करती है हालांकि हम भी लोन के लिए अप्लाई किये हैं मगर अभी तक राशि नहीं मिला है। ऐसे कई व्यक्तियों का प्रश्न आ रहे थे तो हमने सोचा क्यों ना आपको लेख माध्यम से बताया जाए। पहले यह जान लेते हैं कि आखिर स्वनिधि योजना क्या है, क्योंकि ऐसे काफी व्यक्ति हैं जो अभी भी इनके बारे में नहीं जानते है।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना क्या है और स्टेटस कब चेक करना चाहिए

यह लोन योजना है जो सरकार के द्वारा छोटे रोजगार लाभार्थी को ऋृण प्रस्तुत करती है यहां पर स्वरोजगार शुरू करने के लिए, ₹10000 से लेकर ₹50000 तक ऋृण प्राप्त कर सकते हैं और समय पर लोन जमा करते हैं तो अगली किस्त में ₹80000 तक ऋण के लिए apply कर सकते हैं. इससे अपने रोजगार में उन्नति कर सकते हैं।

सरकार साफ-साफ कहती है कि इस योजना के तहत, आपको कुछ भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं है सीधे आप आधार कार्ड बैंक खाता और आवश्यक डॉक्यूमेंट पर ऋण प्राप्त कर पाएंगे।pm svanidhi loan status kaise dekhe

अब जान लेते हैं कि आखिर वह कोन से व्यक्ति है जिससे pm svanidhi loan status चेक करना चाहिए। ऐसे आवेदक जो स्वनिधि योजना मे अप्लाई किये हैं मगर उनका लोन नहीं मिला है तो उन लाभार्थियों से कहना चाहूंगा कि कहीं ना कहीं, आपका फॉर्म रिजेक्ट हो गया है या फिर आपके द्वारा जमा किये गये डॉक्यूमेंट मिसिंग है. जिन कारणो से लोन नहीं मिला।

हालांकि आपको यह पता कर लेना चाहिए कि वह कौन सी कारण है क्योंकि लगभग लाभार्थियों, कुछ ना कुछ गरबरी कर देते हैं जिसके कारण किस्त नहीं आता हैं तो आगे हम आपको चेक करना बताएंगे और इसका सॉल्यूशन भी बताइए।

Read Also

pm svanidhi loan status Overview

आर्टिकल pm svanidhi loan status
योजना का नाम प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना
शुरू केंद्र सरकार द्वारा
लोन status चेक
लाभ ₹10,000-₹50,000
लाभार्थी जरूरतमंद लोगों को लोन प्रस्तुत करना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://pmsvanidhi.mohua.gov.in/

किन कारण से, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का पैसा नहीं मिला है

  • आवेदक का आधार कार्ड मैं मोबाइल नंबर लिंक नहीं होने के कारण
  • आधार कार्ड से बैंक खाता मैच ना होने के कारण
  • बैंक खाता में DBT लिंक ना होने के कारण
  • लाभार्थी का उम्र ना होने के कारण
pm svanidhi loan status कैसे देखे
  • Online स्वनिधि योजना का लोन स्टेटस चेक करने के लिए, सबसे पहले आप सभी को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना ऑफिशल पोर्टल खोल लेना है।
  • इसके बाद 3 लाइन पर क्लिक करे।
  • Login ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • अब Application नंबर या registration नंबर डाले।
  • Send OTP पर क्लिक करे
  • आपके मोबाइल नंबर OTP आएगा OTP डालकर verify करे।

एक नया पेज ओपन होगा यहां पर आपको लोन से संबंधित सभी जानकारी मिल जाएगी। कब अपने लोन अप्लाई किये थे, किस तारीख को लोन अप्रूव हुआ और आपके बैंक खाते में पैसा आया है या नहीं, उन सभी के बारे में चेक कर सकते हैं।साथ ही किस्त नहीं आया है तो किस कारण से नहीं आया है यह भी देख सकते हैं।

pm svanidhi loan महत्वपूर्ण लिंक
होम पेज क्लिक करे
अधिकारिक वेबसाइट क्लिक करे
स्वनिधि योजना apply  क्लिक करें

अंतिम बात :-

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना लेख, लोन संबंध था। इसके बारे में, हमने आपको पहले भी बताये हैं. अगर आप इस योजना का लाभ नहीं लिए हैं तो ऊपर अप्लाई बटन मिलेगा उस पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं अगर आप ₹10000 का लोन ले लिए हैं और इतना राशि चुका दिए हैं तो आप ₹30000 के लिए apply कर सकते हैं इसका भी अप्लाई लिंक पर मिलेगा। अभी आपसे रिक्वेस्ट है कि इस लेख pm svanidhi loan status को अन्य सोशल मीडिया के द्वारा एक दूसरे तक शेयर करें ताकि उन्हें भी, सरकारी लोन के संबंधित जानकारी मिले।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now