राजस्थान राशन कार्ड Ekyc ऑनलाइन कैसे करें 2025 : ऑनलाइन घर बेठे होगा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ration card ekyc rajasthan :- नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक और नये लेख में, आज की इस लेख में हम आपके साथ ration card ekyc rajasthan के बारे में शेयर करेगे।कि आखिर इस राज्य में कितने कार्ड धारक है जिन्होंने केवाईसी नहीं किये हैं और केवाईसी नहीं करने पर क्या होगा तथा ekyc कैसे किया जा सकता है। इन सभी के बारे में स्टेप बाय स्टेप सीखेंगे।

देश के सबसे अधिक राशन कार्ड धारा राजस्थान राज्यों मे माना गया है आज लगभग घरों में, फ्री राशन उपलब्ध कराए जा रहे हैं इसमे से कहीं ना कहीं, आपके भी घर में राशन कार्ड होगा और आप भी बाजार के कम कीमत पर राशन प्राप्त कर पा रहे होंगे। ये तो रही राशन कार्ड की विशेष जानकारी। अब जान लेते हैं कि इसका लाभ लेने के लिए, क्या करना होगा। देखिए, सरकार ने साफ-साफ कहा है कि ऐसे लाभार्थी जिनके पास राशन कार्ड है और उन्होंने 3 महीने से राशन प्राप्त नहीं किये है या फिर उठा नहीं रहे हैं ऐसे लोगों पर शर्त लागू होगा।

Rajasthan Ration कार्ड ekyc क्यों करना चाहिए

अक्सर कार्ड धारकों के मन में, यही सवाल होते हैं कि आखिर इससे क्या होगा। क्यों हमें ekyc कराना जरूरी है और कहा से होगा। तो आपको बता दूँ कि राजस्थान में लगभग 3.86 करोड़ राशन कार्ड धारक हैं जिनमें से 21.90 लाख लाभार्थियों का केवाईसी हो चुका है तो इन्हें ही राशन का लाभ दिए जायेगा।अन्यथा धारकों को विचलित किए जाएंगे। हालांकि सरकार यह भी कहा है की ऐसे कार्ड धारक हैं जो वर्तमान में एक्जिस्ट नहीं करते हैं. उस स्थिति में, उनके कार्ड बंद किया जाएंगे।

सिंपल भाषा में बता दूँ तो आप kyc नहीं करते हैं तो आपका कार्ड बंद हो जाएगा। इसके अलावा जो व्यक्ति वर्तमान में जीवित नहीं है और उसके नाम से राशन उठाए जा रहे हैं। तो ऐसे व्यक्ति के लिए, सरकार इस नियम को लागू किया है ताकि सही व्यक्ति को राशन उपलब्ध कराया जाए। जिससे राशन डीलर घाटोल ना कर पाए।ration card ekyc rajasthan online

क्योंकि देश में लगभग ऐसे व्यक्ति हैं जिनके नाम से एक से ज्यादा कार्ड उपलब्ध हैं तो ऐसे धोखेबाज धारकों का कार्ड बंद किए जाएंगे अभी भी आप यह सोच रहे हैं कि क्या ekyc करवाना चाहिए। हम तो यही कहेंगे कि जरूर से जरूर करवा ले क्योंकि इसकी समय निर्धारित कर दी गई है अन्यथा आपका कार्ड बंद हो सकता है।

राजस्थान ration कार्ड ekyc विवरण

लेख का नाम ration card ekyc rajasthan
योजना का नाम खाद्य विभाग
राज्य का नाम राजस्थान
उद्देश्य सभी कार्ड धारकों का सत्यापन करना
सूचना ekyc
समय अवधि मार्च से शुरू
प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन
 जानकारी वेबसाइट https://dmyojana.in/

राशन कार्ड ekyc क्यों करना चाहिए और इसका क्या फायदे

  • यदि आधार कार्ड से राशन कार्ड लिंक हो तो राशन कार्ड के पैसे सीधे बैंक खाते में दी जाती है।
  • अगर आप एक शहर से दूसरे शहर जाते हैं, तो eKYC और आधार लिंक होने की वजह से वहां भी राशन का लाभ मिल सकता है।
  • यदि आपका eKYC कर लेते है और आधार लिंक है, तो आप आधार नंबर दिखाकर भी राशन ले सकते है।
  • eKYC करवाने के बाद, परिवार की कोई भी सदस्य फिंगरप्रिंट से राशन ले सकते हैं, जिसके नाम से राशन कार्ड है. उन्हें डीलर तक जाने की जरूरत नहीं होती है।
  • आधार लिंक होने से फर्जी या डुप्लिकेट कार्ड बंद किये जाते हैं।
  • लगातार 3 महीने राशन नहीं लेते हैं तो भी अगले महीना राशन प्राप्त कर सकते है ये सिर्फ ration ekyc उपभोक्ता धारकों के लिए है।
  • संपूर्ण रूप से ekyc हो जाता हैं तो मुक्त राशन में शामिल हो सकते हैं।

Rajasthan मे ration card ekyc का समय क्या है

सरकार राशन कार्ड ईकेवाईसी के लिए, समय-समय पर निर्धारित समय को बदलते रहते है पिछले साल दिसंबर 2024 तक ekyc की अवधि दी गई थी जिसमें से 21 लाख लाभार्थियों का kyc किया गया था परंतु अभी भी कार्ड धारक है जिनका kyc नहीं हुआ है इस स्थिति को देखते हुए सरकार ने दोबारा समय बडा दी है। इस बीच आप भी राशन कार्ड का ekyc करवा ले। इसके लिए समय सीमा, मई 2025 हैं इससे आप राशन डीलर से करवा सकते हैं अन्यथा ऑनलाइन मेरा राशन एप्स से भी कर सकते हैं।

ration card ekyc rajasthan ऑनलाइन कैसे करे
  • राजस्थान सरकार के ऑफिशल पोर्टल खाद्य विभाग खोलना है।
  • इसके बाद 3 लाइन पर क्लिक करके ekyc ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अपना आधार नंबर डालकर लॉगिन कर लेना है अन्यथा राशन कार्ड नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन कर ले।
  • नीचे ration ekyc verify मिलेगा। उसपर क्लिक करके राशन कार्ड नंबर आधार नंबर और ओटीपी डालकर वेरिफिकेशन कर लेना है।
  • जिससे आपका राशन कार्ड केवाईसी हो जायेगा। सबसे साधारण विकल्प है कि नजदीकी राशन डीलर से भी करवा सकते हैं।
Ration card ekyc महत्वपूर्ण लिंक
होम पेज क्लिक करे
अधिकारिक वेबसाइट क्लिक करे
Ration डाउनलोड  क्लिक करें

निष्कर्ष :-

राशन कार्ड ekyc करवाना, हर लाभार्थी के लिए जरूरी है अगर ऐसा नहीं करते हैं तो इससे क्या हो सकता है इनके बारे में बता दिये है हालांकि अभी भी राज्य में कार्ड धारक है. जिन्होंने ekyc नहीं किये है. तो उनको एक और मौका दिया गया है। बस ration card ekyc rajasthan लेख को, अपने गांव के सभी व्यक्तियों के साथ शेयर करे ताकि उन्हें भी पता चल पाए कि हां केवाईसी का समय भर गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now