5paisa मे ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करें । जानिये सम्पूर्ण जानकारी

5paisa me trading kaise kare :- आप सभी को फिर से एक शानदार और जबरदस्त लेख में. तो दोस्तों, आज के इस लेख में, हम जानेंगे कि 5 पैसा डीमैट अकाउन्ट में ट्रेडिंग कैसे किया जाता है। अगर आप एक नया उपभोक्ता है. और आप ट्रेडिंग ऑप्शन के बारे में नहीं जानते है. कि ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे किया जाता है। तो इस लेख को देखना चाहिए।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि इस लेख में, आप लोगों को यह भी जानकारी देने वाला हूँ कि अगर आपने किसी दोस्त को रेफर करते हैं यानी कि अगर आप अकाउन्ट ओपेन करके किसी दोस्त को रेफर करते है तो फिर आप रेफरल बेनिफिटस क्या होता हैं. अर्थात आप पहली बार referral कंप्लीट कर लेते हैं तो आपको 300 रूपया मिलता है। तो इसके लिए, हमें 5paisa में ऑप्शन ट्रेडिंग करना पड़ता है। जब हम ऑप्शन ट्रेडिंग कर लेते है तभी आपको रेफरल बेनिफिटस देखने को मिलता है।

तो मैं आपको स्टेप स्टेप गाइड करने वाला हूँ और आपको बताने वाला हूँ। इसमे आपको बहुत ही आसान और सिंपल भाषा में बताने वाला हूं परंतु पहले हम सीखेंगे की ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है. आखिर ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे किया जाता है यह जानेंगे।

तो सबसे पहले आपको क्या करना है कि 5paisa डीमैट अकाउन्ट को ओपेन कर लेना है. जैसे कि आप देख पा रहे हैं ओपेन करने के बाद आपको यूज़र वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आप यहाँ पर देखेंगे कि अकाउन्ट में कितने राशि हैं।

5paisa me trading kaise kare

दोस्तों जैसे आप सभी को मालूम होगा कि सबसे पहले इसमें trading करने के लिए राशि होना चाहिए. यानी आपको पता ही होगा कि किसी भी शेयर को बाय और सेल करने के लिए सबसे पहले हमारे 5paisa अकाउंट में पैसा होना जरूरी है. तो इसके लिए आपको, इसमे 200 से ऊपर की राशि ऐड कर लेना है.5paisa me trading kaise kare

इसी पैसा से ऑप्शन ट्रेडिंग करके आपको बताने वाला हू कुछ भाई लोग कहते है की इसमें ज्यादा पैसा लगता है तो ऐसा कुछ भी नहीं है। मैं आपको कम प्राइस का शेयर खरीद कर बताऊँगा और कैसे ऑप्शन ट्रेडिंग किया जाता है वो भी बताऊँगा। तो सबसे पहले, आपको एक महत्वपूर्ण और ध्यान में रखने वाली बात मालूमा होना चाहिए की शेयर मार्केट कब चालू होता है और कब बंद होता है और किस दिन बंद रहती है

मैं आपको बता दू की शेयर मार्केट सुबह 9:15 से चालू होता है, अर्थात खुलता है और शाम को 3:15 के बाद बंद हो जाता है। यानी की सुबह 9:15 से लेकर, शाम के 3:15 तक रहता है. इस बीच बाई और सेल्ल कर सकते है। किन्तु शनिवार और रविवार, इस दिन मार्केट बंद रहती है। इस दिन आप किसी भी शेयर को खरीद और बेच नहीं सकते है। यह तो बात हुई, आपको ध्यान में रखना वाली, इतना तो समझ गये होगे.

5paisa में ऑप्शन trading कैसे करे

अब मैं आपको बताऊँगा कि ट्रेडिंग करने से पहले क्या होता है। देखिए नॉर्मल हम लोग क्या करते हैं कि किसी भी शेयर को बाई और सेल कर लेते हैं। जो गलत है. हमलोग क्या करते हैं कि सर्च पर क्लिक करके, किसी भी शेयर को सर्च करते हैं और शेयर को खरीद या बेच लेते हैं. जो बिल्कुल सही नहीं है.

लेकिन दोस्तों, हमें क्या करना है, जब हम ऑप्शन ट्रेडिंग करेगे. तो ऑप्शन ट्रेडिंग करने के लिए सबसे पहले आपको करना होगा. सर्च वाले विकल्प पर क्लिक, यहाँ पर आपको बैंक निफ्टी पर ध्यान से देखेंगे, तो आपको बैंक निफ्टी विकल्प मिलेगा. यही पर बैंक nifty का राशि कितना है. देख सकते हैं.

  • सबसे पहले 5paisa app खोले।
  • अब सर्च बार पर क्लिक करके कंपनी का नाम टाइप करें।
  • इसके बाद order विकल्प पर क्लिक करे. 
  • यहा पर Buy या Sell पर क्लिक करे।
  • ऑर्डर का प्रकार चयन करे। मार्केट ऑर्डर, लिमिट ऑर्डर या स्टॉप लॉस ऑर्डर चुनें।
  • अब Place Order पर क्लिक करे।

यही पर आपको ऑप्शन ट्रेडिंग मिलेगा. तो सर्च कर लेने के बाद, ऊपर में आप देखेंगे कॅश का ऑप्शन है और फ्यूचर का एक ऑप्शन है. तो हमें किसमें जाना है। सबसे पहले यह समझिए. किसी भी शेयर मार्केट में पैसा लगाने का मतलब, सबसे पहले उसका ग्राफ देखना, जो बहुत जरूरी है। ये मार्केट प्राइस कब बढ़ेगा। कब घटेगा.

इससे मालूम चलता है. तो दोस्तों सबसे पहले हम क्या करेंगे की इसी पर क्लिक करेंगे. जो मेरे सामने आया है, इस पर क्लिक करेंगे तो आपको यहाँ पर देख पाएंगे की आपको ग्राफ बड़ा देखने को मिलेंगे. इसका प्राइस है ना 2 सेकंड डे में घट बढ़ होते रहती है। अभी चुकी बैंक निफ्टी ऊपर में देख सकते है. एक शेयर का कीमत कितनी है. लेकिन हमें इतना नहीं खरीदना है। मतलब इसके अंदर हमें खरीदना पड़ता है।

स्टॉक मार्केट में ऑप्शन ट्रेडिंग करने से पहले किन बातों को ध्यान में रखना है

मैं आपको एस्टाब्लिशड बताऊँगा। आप ध्यान से समझिए पहले मैं फिर से बैंक nifty पर आता हूँ, आपको कुछ नहीं करना है. बेक निफ्टी सर्च करना था यहाँ पर आ जाना है उसके बाद इस पर क्लिक कर देना है। अब आपको यहाँ पे ग्राफ वाले पेज पर आ जाना है। यहाँ पर आने के बाद सबसे पहले आपको इसमें मार्केट प्राइस देखना पड़ता है की मार्केट गिरने वाला है या ऊपर जाने वाला है यानी की डाउन होने वाली है या अप होने वाली है और इस चीज़ो को हमे पहले मार्केट एनालाइज कर लेंगे।

अंतिम बात :-

यदि आप 5 पैसा एप्स इस्तेमाल करना चाहते हैं तो हमें आशा है कि आप यहां पर ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर पाये होंगे यहा पर आपको ऑप्शन ट्रेडिंग की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कर पाये की कब ऑप्शन ट्रेडिंग में फायदा या नुकशान होगा और कैसे हम recover कर सकते हैं।

इसे भी देखे :-

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment