निजुत मोइना योजना फॉर्म कैसे भरे । जानिए कि छात्रा को ₹1000 रुपया या ₹2500 महीना मिलेगा

Nijut moina yojana form kaise bhare :- छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी छात्रों के लिए एक नई स्कीम शुरू की है इस योजना के तहत हर छात्रों को ₹1000 से ₹2500 महीना मिलेंगे। किसी भी कॉलेज या स्कूल में पढ़ते हैं या फिर पढ़ कर छोड़ चुके हैं तो आज का यह लेख, आपके लिए काफी ज्यादा इंपॉर्टेंट होने वाला है इस लेख में, हम आपको निजुत मोइना योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी शेयर करेंगे। जैसे कि निजुत मोइना योजना क्या है, फॉर्म कहा मिलेगा, कैसे फॉर्म भरना है हमे कितना पैसा मिलेगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि राज्य में लगभग 10 लाख छात्रों को लाभ मिलेगा इस योजना की राशि सीधे लाभार्थी के खाते में भेजी जाएगी. मगर अभी आपके मन में होगा कि आखिर ऐसे कोन छात्र है जिन्हें ₹2500 मिलेगा। तो अगर आप 11th या 12th में है अर्थात इंटर में है तो आपको हर महीने हजार रुपए दिए जाएंगे। यदि आप ग्रेजुएशन अन्यथा पीजी में है तो आपको हर महीने ₹1250 रुपए दिए जाएंगे।

यदि आप पोस्ट ग्रेजुएशन या B.ed में है तो आपको हर महीने ₹2500 दिए जाएंगे। इस तरह से छात्रों को राशि दिया जायेगा. अगर आप इस योजना के लिए इच्छुक है और आप इसके बारे में और जानना चाहते हैं कि कौन से दस्तावेज लगेगें, कैसे आवेदन करना है तो नीचे बताये हैं।

निजुत मोइना योजना क्या है 2024-25Nijut moina yojana form kaise bhare

निजुत मोइना योजना (Nijut Moina Yojana) असम राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य राज्य के छात्रों की आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करना और उन्हें सशक्त बनाना है। असम, जो कि एक कृषि प्रधान राज्य है, मगर कई ग्रामीण इलाकों में परिवार की आय और जीवन स्तर को सुधारने के लिए, इस तरह की योजनाओं की आवश्यकता थी। निजुत मोइना योजना मुख्य रूप से छात्रों के लिए है, जिससे उन्हें रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के माध्यम से बेहतर जीवन जीने का अवसर मिले।

Nijut moina yojana details

योजना   निजुत मोइना
राज्य  असम 
आवेदक  महिला 
छात्र  11th, 12th, स्नातकोत्तर
राशि   ₹1000-₹2500 
आवेदन  ऑनलाइन और ऑफलाइन 

क्या आपके मन में है कि यह योजना छात्रों के लिए है मगर हम लड़का है तो हम आवेदन कर सकते हैं तो आप सभी को बता दूँ कि सरकार इस योजना के लिए, उन्हें को आयोजित की है जो राज्य के गरीब वर्ग से आते हैं और परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है तथा जिनके परिवार में राशन कार्ड है.

वह इस योजना के लिए योग है परंतु परिवार की सिर्फ लड़की ही आवेदन कर सकती है अर्थात यह महिलाओं के लिए है यदि आप असम से हैं और आपके परिवार में कोई लड़की है जो किसी भी कॉलेज या स्कूल में पढ़ती है तो वह इस योजना के लिए पत्र है उन्हें आवेदन करवा सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया नीचे बतायी गयी है।

निजुत मोइना में आवेदन करने के लिए कौन से कागजात लगेगें।

देखिए, आप इस योजना में आवेदन देना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना है पहली बात की किसी कॉलेज या स्कूल में नाम होना चाहिए दूसरी बात की यह सभी दस्तावेज होनी चाहिए।

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

Nijut moina yojana form kaise bhare pdf download

निजुत मोइना योजना में अप्लाई करने से पहले, हमें फॉर्म की आवश्यकता हो सकती है तो फार्म प्राप्त करने के लिए हम नगर निगम, प्रखंड कार्यालय या नजदीकी कैंप पर प्रवेश करेगे और फार्म प्राप्त कर लेगे. किंतु ऐसे कई छात्र हैं जिन्हें कहीं जाना पसंद नहीं है अर्थात वह घर बैठे फार्म प्राप्त करना चाहते है तो उन सभी छात्रों से कहना चाहूंगा कि आप यहीं से फार्म प्राप्त कर सकते हैं बस इसके लिए कुछ स्टेप फॉलो करने की जरूरत है।

  1. सबसे पहले असम सरकार की ऑफिशल साइट ओपन करें इसके लिए गूगल पर निजुत मोइना योजना फॉर्म पीडीएफ सर्च करें।
  2. अब वहां पर निजुत मोइना योजना फॉर्म कब तक मिलेगा उसपर क्लिक करके डाउनलोड करे. अन्यथा आप इस लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
  3. फॉर्म डाउनलोड होने के बाद, आपके मोबाइल में हो जाएगा तो आप उस फॉर्म को किसी भी ऑनलाइन सेंटर पर जाकर निकलवा सकते है और यह बिल्कुल रियल फॉर्म है।
  4. हर एक क्लास के लिए अलग-अलग फॉर्म है तो आप जिस वर्ग के छात्र हैं उस फॉर्म को डाउनलोड कर लेना है।

अब आपका फार्म प्राप्त हो गया, बस भरने की जरूरत है लेकिन आपके मन में, यह जरूर सवाल आता होगा कि आखिर हम इस फॉर्म को कैसे भरे और कहा जमा करे तो इनके भी बारे में नीचे बताएं।

Nijut moina yojana form kaise bhare in hindi

पहली विकल्प में छात्र का पर्सनल जानकारी भरनी है।

  1. छात्र का नाम भरे 
  2. छात्र शादीशुदा है Yes या No पर टिक मार्क लगाये।
  3. जन्मतिथि भरे
  4. माता-पिता का नाम भरे
  5. Religion (धर्म ) भरे 
  6. 10 अंक का मोबाइल नंबर दर्ज करें
  7. छात्र का पूरा पता लिखें
  8. आधार कार्ड नंबर दर्ज करें

दूसरी विकल्प में छात्र का एजुकेशन/शिक्षा जानकारी भरनी है

  1. जिस संस्थान से उत्तीर्ण किया उसका नाम दर्ज करे 
  2. अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण और वर्ष लिखे तथा रोल नंबर भरे 
  3. वर्तमान में नामांकित संस्थान का नाम लिखे 
  4. विश्वविद्यालय का नाम लिखे 
  5. समर्थ पंजीकरण संख्या भरे 

तीसरी विधि में, छात्र का बैंक विवरण भरना है

  1. बैंक खाता नंबर भरे
  2. बैंक का आईएफएससी कोड लिखे
  3. खाताधारक का नाम भरें
  4. बैंक का नाम लिखे और शाखा का नाम भरें
इतना सब भरने के बाद, फॉर्म को एक बार चेक कर ले और सबसे नीचे आवेदक का हस्ताक्षर करवा ले. अब फॉर्म में सभी आवश्यक दस्तावेज की टू कॉपी लगाये. इसके बाद नगर निगम या कैंप में जाकर जमा कर दे।
निजुत मोइना योजना महत्वपूर्ण लिंक
विवरण जानकारी
होम पेज   click here
ऑफिशियल लिंक   click here

निष्कर्ष :-

क्या आप असम राज्य से हैं तो आप इस योजना के लिए पात्र होंगे और आप आवेदन करना चाहते हैं अगर आप इसलिए कोई यहां तक देख रहे हैं तो उम्मीद है कि आपके परिवार में कोई भी छात्र हैं और इस योजना के लिए योग है और उन्हें आवेदन करने की सलाह देना चाहते हैं तो बस उनसे यही कहना है कि इस फॉर्म को जल्द से जल्द पर ले क्योंकि सरकार सभी के खाते में पैसा देना शुरू कर दिया है और 5 लाख छात्रों का लिस्ट भी जारी हो चुका है नीचे कमेंट करके बताएं कि आपके परिवार में कितनी लड़कियां है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now