Forever Living कंपनी क्या है, बिजनेस प्लान, CC और इसे पैसा कैसे कमाए जानिए पूरी सच्चाई

forever living company details in hindi :- तो स्वागत है आपका एक और नये लेख, तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है। अगर आप भी फॉरएवर लिविंग के बारे में जानना चाहते हैं कि आखिर यह क्या है कैसे काम करती है और लाखों करोड़ों रुपया कैसे बांट रही है, हम कैसे कमा सकते हैं तथा लेवल कैसे बढ़ाये, इसके अलावा कौन-कौन से लेवल होते हैं इन सभी के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानेंगे।

दोस्तों आज के समय में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण चीज हैं पैसा, जिनके पास पैसा है वही देश के गिने-चुने व्यक्तियों में आते हैं वर्तमान में हम में से कई युवा बेरोजगार है. जो पढ़ाई ड्रॉप कर चुके हैं तथा पढ़ाई के साथ रोजगार खोज रहे हैं। परंतु ऐसे भी युवा है जो रोजगार के कारण दर भटक रहे हैं। हर एक युवा यही सोच रहे हैं की 10, 12, 20 या 30 हजार की नौकरी मिल जाए।

चाहे वह सरकारी हो या फिर गैर सरकारी हमें पैसा की आवश्यकता है। परंतु यह कंपनी हमें करोड़ों रुपया कमाने की मौका देती है. इसके साथ देश-विदेश घूमने का मौका भी मिलता है तो आखिर इसके कितनी सच्चाई है यह हम जानेंगे और इसके पुरी विवरण बताएंगे।

Forever living कंपनी क्या है

यह एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो स्वास्थ्य और देखभाल उत्पादों का निर्माण करती है। इस कंपनी का मुख्यालय एरिज़ोना राज्य के अमेरिका में स्थित है, यह शुरू 1978 में Rex Maughan द्वारा की गई थी। इस कंपनी का मुख्य उद्देश्य अपने ग्राहकों को प्राकृतिक, उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद प्रदान करना है, जो उनकी सेहत और जीवनशैली को बेहतर बना सकें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इसके अलावा मल्टी-लेवल मार्केटिंग (MLM) या नेटवर्क मार्केटिंग पर आधारित है, जो एक प्रकार की संगठन है जिसमें एक व्यक्ति बचने के साथ-साथ एक दूसरे व्यक्ति को भर्ती भी कर सकता है और उनकी हर एक खरीदारी पर कमीशन प्राप्त होता हैं। यह कंपनी मुख्य रूप से एलोवेरा उत्पादन करती है. इसके अलावा, यह अन्य स्वास्थ्य और देखभाल करती हैं जैसे विटामिन, सप्लीमेंट्स, स्किनकेयर और पर्सनल केयर के Products भी बेचती है।

Forever लिविंग कंपनी की शुरुआत कैसे हुई

Forever Living Products की स्थापना 1978 में Rex Maughan द्वारा की गई थी। वह एक सफल व्यापारी थे जिन्होंने स्वास्थ्य और कल्याण उत्पादों के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई। उनकी शुरुआत तब हुई, जब उन्होंने एलोवेरा के विशेष गुणों के बारे में सुना और वह महसूस किया कि यह पौधा स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बड़ा योगदान दे सकता है। जिसके फल स्वरुप मघान ने एलोवेरा के पौधों की खेती शुरू की और उनके उत्पादों का निर्माण की निगरानी रखने के लिए scm तैयर किया।

आज, Forever Living Products दुनिया भर के 160 से अधिक देशों में अपने प्रोडक्ट को सील कर रही है. इसके नेटवर्क में लाखों डिस्ट्रीब्यूटर्स जुड़े हुए हैं। कंपनी का विजन स्वास्थ्य, खुशी और समृद्धि के क्षेत्र में एक अग्रणी भूमिका निभाना है।forever living company details in hindi

ये तो रही कंपनी की कुछ डिटेल्स, अब जान लेते हैं कि आखिर यह कंपनी क्या बनाती है और कौन-कौन से प्रोडक्ट बनाती है और इससे हमे क्या होगा. हम इसके मदद से पैसा कमा सकते हैं या नही।

Forever living company क्या क्या बनाती है

  • Forever Aloe Vera Gel: यह शुद्ध एलोवेरा जेल का एक पेय रूप है, जो पाचन और आंतों के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है।
  • Forever Aloe Vera Juice: यह एलोवेरा के रस का शुद्ध रूप होता है, जो शरीर को डीटॉक्स करने और इम्यूनिटी को बढ़ावा देने में मदद करता है।
  • Forever Bright Toothgel: यह एक एलोवेरा आधारित टूथपेस्ट है जो दांतों और मसूड़ों को स्वस्थ रखने में मदद करता है।
  • Forever Aloe Scrub: यह स्किनकेयर प्रोडक्ट त्वचा की सफाई और निखार के लिए प्रयोग होता है।
  • Aloe Vera Moisturizing Lotion: यह त्वचा को गहरी नमी प्रदान करता है और इसे मुलायम बनाता है।
  • Forever Multi-Maca: यह एक प्राकृतिक सप्लीमेंट है, जो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है।
  • Forever Arctic Sea: यह ओमेगा-3 फैटी एसिड का एक बेहतरीन स्रोत है, जो हृदय स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है।
  • Forever Therm: यह एक सप्लीमेंट है, जो वजन घटाने और शरीर की ऊर्जा को बढ़ाने में मदद करता है।
  • Forever Aloe Shampoo और Conditioner: ये उत्पाद बालों को मुलायम और स्वस्थ बनाए रखते हैं, और इसमें एलोवेरा के पौधों से पोषक तत्व होते हैं।
  • Forever Sun Lips: यह लिप बाम है जो होंठों को सूर्य की हानिकारक किरणों से बचाने के लिए काम करता है।
  • Forever Aloe Hand Soap: यह हाथों की सफाई के लिए एक नरम और प्राकृतिक साबुन है, जो त्वचा को भी नमी प्रदान करता है।
  • Forever ProX2: यह प्रोटीन पाउडर है, जो मसल्स को बढ़ाने और शरीर को आवश्यक पोषक तत्व देने में मदद करता है।
  • Forever Lean: यह उत्पाद वजन घटाने के लिए मददगार होता है और शरीर की फैट को कम करने में सहायक है।
  • Forever Freedom: यह जॉइंट्स और हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए एक महत्वपूर्ण सप्लीमेंट है।
  • Forever ImmuBoost: यह इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए एक सप्लीमेंट है।
Forever Living का बिजनेस मॉडल क्या है

Forever Living का बिजनेस मॉडल, मल्टी-लेवल मार्केटिंग (MLM) पर आधारित है। MLM एक प्रकार का नेटवर्क मार्केटिंग है जिसमें डिस्ट्रीब्यूटर केवल उत्पाद बेचते हैं इसके साथ साथ नए लोगों को भी जोड़ती हैं। जब नए लोग कुछ भी बेचती हैं, तो पुराने डिस्ट्रीब्यूटर को उनका कमीशन मिलता है।

इस मॉडल के तहत, एक व्यक्ति को अपनी टीम बनाने और कंपनी के द्वारा चलाए गए प्रोडक्ट को बेचने के लिए उपयोग में लाती हैं. इस तरह से हर एक टीम प्रोडक्ट को सेल करती है और अपने टीम लेवल को बढ़ाती है।

जिसके फल स्वरूप बोनस और कमीशन मिलता है। मान लीजिए अगर आपके साथ 5 से 10 व्यक्ति हैं अर्थात आपकी टीम में कम से कम 10 व्यक्ति हैं और वह सभी व्यक्ति मिलकर forever लिविंग कंपनी की प्रोडक्ट सेल करती है तो आपको उसके आधार पर बोनस और कमीशन मिलता है।

Forever living में mlm क्या होता है

Forever Living Products में भाग लेने के लिए एक व्यक्ति को डिस्ट्रीब्यूटर बनना होता है। इसके लिए एक छोटे से शुल्क का भुगतान करना होता है, जिसके बाद वे कंपनी के समान बेचने और अपनी टीम बनाने का अधिकार प्राप्त कर लेते हैं। जब कोई व्यक्ति डिस्ट्रीब्यूटर ले लेता है तो उसे कंपनी के द्वारा ट्रेनिंग और सपोर्ट दिया जाता है। इसमें व्यक्ति स्वयं भी खरीदारी और टीम के हर एक खरीदारी पर आई कम सकता है जिससे एमएम मॉडल अर्थात डिस्ट्रीब्यूटर के आधार पर कमीशन दिया जाता है। जिनके पास पैसे नहीं है वह भी इस टीम में जुड़ सकता है और स्वयं इस्तेमाल कर सकता है।

Forever living company में cc क्या है

Forever living company में cc एक तरह से पॉइंट होता है जो कंपनी ने हर एक प्रोडक्ट पर अलग-अलग पॉइंट निधारित करती हैं जब पॉइंट एक अंक में निर्धारित हो जाता है तब 1000 point को 1cc कहा जाता है. लगभग हर प्रोडक्ट पर 50, 100, 200 तक का पॉइंट रहता है। इससे यह निर्धारित होता है कि जितना हम प्रोडक्ट खरीदते हैं उतना ज्यादा पॉइंट होगा और उतना ही cc होगा।

Forever living में कितना लेवल होता है और प्रोमोशन कैसे होता है तथा उसका क्या फायदा है।

देखिए, अगर आप संपूर्ण रूप से जानना चाहते हैं कि यह कैसे काम करती हैं और इसके क्या फायदे हैं तो आपको बता दूँ कि forever लिविंग पांच लेवल में हैं और हर एक लेवल को पूरा करना होता है. हर लेवल पर फायदे है।

1. Novus customer :- जब आप कंपनी में जॉइनिंग होते हो अर्थात फार्म भरते है तब आपको यह level दिया जाता है इस लेवल में आपको 5% हर एक प्रोडक्ट पर छूट मिलता है आप अपने लिए खरीद सकते हैं या फिर खरीद कर, किसी दूसरे को बेच सकते हैं।

2. Assistant supervisor :- इस लेवल को पूरा करने के लिए आपको एक ग्रुप तैयार करना होता है इसमें आपको हर एक प्रोडक्ट पर 35% का छूट दिया जाता है इसके साथ आपको जॉइनिंग बोनस भी मिलता है। एक जॉइनिंग पर ₹7000 दिया जाता है।

3. supervisor :- जब आप कुछ लोगों को Assistant supervisor बनाते हो और 25 cc पास कर जाते हो, तब आपको यह लेवल दिया जाता है इसमें आपको 38% की डिस्काउंट मिलता है. इसके साथ ही साथ न्यू जॉइनिंग बोनस में ₹8500 दिये जाते हैं। अर्थात टीम बोनस भी मिलता हैं।

4. Assistant manager :- जब आपकी टीम में किसी का प्रमोशन होता है और supervisor बनते हैं, तब आप इस level को हासिल करते हो, इस लेवल में हर एक प्रोडक्ट पर 43% की छूट दी जाती है और न्यू जॉइनिंग बोनस पर 38% की प्रॉफिट मिलता है. टीम बोनस ₹10000 दिया जाता है।

5. manager :- जब कोई व्यक्ति 120cc कर लेता हैं तब इस लेवल को प्राप्त कर लेता हैं. इस लेवल में सभी प्रोडक्ट पर 50% की छूट दी जाती है. Join boun ₹13000 हो जाते है।

Forever लिविंग से पैसा कैसे कमाए forever living company details in hindi

वर्तमान समय में कई युवा है जो किसी न किसी व्यक्ति से सुने हैं या फिर इनके बारे में इंस्टाग्राम, फेसबुक अन्यथा कॉल के माध्यम से सूचित मिलता होगा. कि पार्ट टाइम या फुल टाइम घर बैठे काम करना चाहते हो.

आपको इतना पैसा मिलेगा। अगर आप इनमें से किसी भी विकल्प के माध्यम से आए हैं और आप लाखों रुपया कमाना चाहते हैं तो आपको नीचे देखना चाहिए। कि आखिर हम किन-किन विधियों से पैसा कमा सकते हैं और कौन से हमारे लिए महत्वपूर्ण है।

Forever लिविंग कंपनी से कोई भी प्रोडक्ट 30% से 50% छूट में खरीद कर। उसे ज्यादा से ज्यादा बेच कर, मुनाफा कर सकते है।

  1. प्रोडक्ट को खरीद और बेचकर पैसा कमा सकते हैं
  2. लेवल को बढ़ाकर पैसा कमा सकते हैं
  3. टीम बनाकर पैसा कमा सकते हैं

बस यह तीन विकल्प है जिसके द्वारा हम इसे पैसा जनरेट कर सकते हैं अब आपको यह तीनों प्रक्रिया एक ही साथ करनी चाहिए ताकि आप ज्यादा से ज्यादा पैसा कम पाए. हालांकि हम आपको, तीनों के बारे में नीचे बता दिए हैं कैसे पूरा करना है।

forever में टीम बनाकर पैसा कैसे कमा सकते हैं 
  • मान लीजिए आपने किसी को डिस्ट्रीब्यूटर बना लिया है और वह व्यक्ति उत्पाद बेचना शुरू करता है।
  • जब वह व्यक्ति उत्पाद बेचेगा, तो आपको उसकी हर खरीदारी पर कमीशन मिलेगा।
  • इस प्रकार, जैसे-जैसे आपकी टीम बढ़ेगी और लोग उत्पाद बेचेंगे, आपकी कमाई भी बढ़ेगी।

अब आपके मन में होगा कि आखिर हम इस सामान को ज्यादा से ज्यादा कैसे सेल करें या फिर टीम से कैसे सेल करवाये। तो आपको बता दूं कि आज का समय डिजिटल है. 80 से 90% इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं।

इसी इंटरनेट की मदद से, हम ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट बेच करके अच्छी बेनिफिट कर सकते हैं अर्थात ऑनलाइन मार्केटिंग करेगे, इससे आप ऑनलाइन भी बेच सकते हैं। सोशल मीडिया का इस्तेमाल करे, आप अपने सामान को दूसरों तक पहुंचा सकते हैं। इस तरह आप घर बैठे ऑनलाइन भी पैसे कमा सकते हैं।

Forever living company में बोनस कैसे मिलता है

अब आपके मन में होगा कि इस कंपनी में बोनस कैसे मिलता हैं तो आपको सिंपल भाषा में बता देता हूं कि जब आप लेवल अचीव करते हो और आपके न्यू लोग जुड़ते है तथा 25 सीसी से अधिक cc प्राप्त कर लगते है तब आपको जॉइनिंग बोनस से लेकर कई प्रकार के बोनस दिए जाते हैं. हर एक बोनस में अलग-अलग अमाउंट रखे जाते हैं इसके अलावा लेवल भी है हर एक लेवल पर अलग-अलग राशि है।

जब आप अधिक उत्पाद बेचते हैं या अपनी टीम की बिक्री बढ़ाते हैं, तो आपको अतिरिक्त बोनस मिलता है। दूसरा बोनस अगर आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो कंपनी आपको गाड़ी या विदेश यात्रा जैसे पुरस्कार भी दे सकती है। तीसरा बोनस, यह बोनस आपकी व्यक्तिगत और टीम की बिक्री के हिसाब से मिलता है।

Forever living company महत्वपूर्ण लिंक
विवरण जानकारी
होम पेज   click here
ऑफिशियल लिंक   click here

अंतिम बात :-

तो इस तरह से यह कंपनी काम करती है अब आपके मन में होगा कि हम इसमें कम करें या नहीं तो मैं आपको बता दूँ कि अगर आप इसमें काम करते हैं तो हो सकता है कि आप सक्सेस है भी जाए और नहीं भी हो सकते हैं.

क्योंकि इसमें सबसे बड़ी प्रॉब्लम है टीम की और प्रोडक्ट सेल करने की, अगर आपको लगता है कि हम कर सकते हैं तो आप इसके और जा सकते हैं इसमें हम आपको कुछ भी निर्देशक नहीं देंगे अगर आप एक स्टूडेंट है और अभी आप पढ़ाई कर रहे हैं तो आपसे यही कहूंगा कि आप अभी पढ़ते रहिए और अच्छे से अच्छी शिक्षा प्राप्त करते रही।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now