aadhar card se loan 2025 : आधार कार्ड से लोन लेने वाला ऐप

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
aadhar card se loan कैसे मिलेगा : 2025 मे आधार कार्ड से लोन लोन आसान है मगर उसके बारे में ज्यादा तर लोगों को मालूम नहीं है. लेकिन आज के इंटरनेट युग में और ऑनलाइन बैंकिंग तकनीक मे, ऐसे बहुत से बैंक तथा फाइनेंस कंपनियां मौजूद है जो देशवासियों को बिना किसी लगान और गारंटर के ऋृण प्रधान कर रही हैं. यदि आप भी ऋृण लेना चाहते हैं वो भी पर्सनल लोन, होम लोन या फिर टू व्हीलर लोन अन्यथा किसी भी प्रकार का ऋृण लेना चाहते हैं
तो आज का यह पोस्ट आपके लिए काफी ज्यादा हेल्पफुल साबित होने वाला है. क्योंकि इस पोस्ट मैं आपको पांच ऐसे Loan offer के बारे में बताने वाला हूं जिसके माध्यम से आप 5 मिनट मे Loan ले पाएंगे वह भी aadhar card से, आप में से काफी लोग हैं। जो  देखना चाहिए।

लोन क्या है?

हम सभी को पता है कि अच्छी शिक्षा, अच्छे रोजगार, अच्छे भोजन तथा मन पसंद घर बनाने के लिए, हमें पैसा की जरूरत पड़ती है ऐसे में हम किसी नजदीकी बैंक से लोन लेना आसान समझते हैं. ताकि हमारे वेतन से हर महीना कुछ कट करके बैंक में जमा करते रहते हैं.

लोन कितने प्रकार के होते हैं।

मुख्य रूप से 8 प्रकार के होते हैं. मैं आपको उन आठों प्रकार के बारे में बताएंगे अगर आप आधार कार्ड से ऋृण लेने के बारे में डिटेल्स में जानना चाहते है तो नीचे कमेंट करके बता सकते हैं. आपको किस प्रकार का ऋृण लेना हैं या किस प्रकार के Loan लेना चाहते हैं।

  1. पर्सनल लोन
  2. होम लोन
  3. क्रेडिट कार्ड लोन
  4. प्रोजेक्ट लोन
  5. कार लोन
  6. गोल्ड लोन
  7. एजुकेशन लोन
  8. बिजनेस लोन
  9. प्रॉपर्टी लोन

aadhar card se loan कैसे मिलेगा?

यदि आप कभी भी लोन लिए हैं तो आपको पता ही होगा कि लोन लेने में क्या-क्या लगता है लेकिन आप में से काफी व्यक्ति होंगे जिनको लोन के बारे में कुछ भी मालूम नहीं है अर्थात लोन कैसे लेते हैं, कैसे देते हैं, कितना इंटरेस्ट लगेगा।

इनके बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है तो ऐसे में आपको जानना होगा कि आखिर लोन क्या है और लोन कैसे चुकाते हैं और इसका प्राइवेसी पॉलिसी क्या है।

आधार कार्ड से लोन लेने वाला ऐप । aadhar card se loan lene wala app

अब बात कर लेते हैं कि वह कौन सा एप्लीकेशन है जिससे आपको आधार कार्ड पर लोन मिलेगा। तो आप मे से लगभग लोग होंगे जिनको loan के बारे में पता नहीं है. हालाकि आप ऊपर जान चुके होंगे कि लोन कितने प्रकार के होते हैं या फिर लोन क्या है.

अतः नीचे कुछ ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे जिसके माध्यम से इन तरह का लोन ले सकते हैं आप चाहे तो घर बैठे ले सकते हैं।

PhonePe से लोन कैसे ले ?

दोस्तों, आप तो फोन पर जरूर यूज करते होंगे क्या आपको पता है कि आपको ये एप्लीकेशन loan दिला सकता है अगर हां तो ठीक है अगर नहीं, तो आज मैं आपको कुछ ऐसे PhonePe के ट्रिक शेयर करने वाले हैं.aadhar card se loan

जिसके माध्यम से आप फोन पर से ऋृण प्राप्त कर सकते हैं और भुगतान कर सकते हैं. आपको यहा पर लगभग ₹1000 से ₹50000 तक का ऋृण मिल जायेगा. इसके साथ-साथ आप गोल्ड भी लोन ले सकते हैं जैसा आपको मालूम होगा कि ऋृण कई प्रकार के होते हैं और इसमें आप चाहे तो गोल्ड लोन, पर्सनल लोन, होम लोन या किसी भी प्रकार के ऋृण ले सकते हैं।

  • Phonepe ऐप खोले.
  • अब Recharge & Bills टैब मे See All पर क्लिक करें.
  • इसके बाद Financial Services & Taxes ऑप्शन पर Loan Repayment पर क्लिक करें.
  • जिसके द्वारा द्वारा लेना चाहते हैं वह चयन करे. जैसे की Bajaj Finance LTD, Home Credit, kreditbee, Moneyview, Avail
  • अब आपको इनमें से कोई भी एक मोबाइल एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर लेना होगा.
  • मान लीजिये आप MoneyView मोबाइल एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लेते हैं.
  • इसके बाद आपको उसी मोबाइल नंबर से Moneyview में रजिस्टर करना होगा जो आपने PhonePe में रजिस्टर किया था.
  • अब आपको अपनी जानकारी भरे जैसे Name, Address और Personal Deails.
  • अपने हिसाब से Select Your Loan Plan को चुनना है.
  • Next, सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है.
  • अप्रूवल मिलने के बाद आपको तुरंत Instant Loan बैंक अकाउंट में मिल जाएगा.

Paytm से लोन कैसे ले?

पेटीएम इंडिया में काफी समय से फेमस है इसे बहुत से व्यक्ति उपयोग भी करते है जो UPI सत्य करता हैं यह money transfer करने का मौका देता है यानि आप किसी भी payment को भुगतान करने के लिए एटीएम का यूज़ कर सकते हैं. लेकिन अब आप पेटीएम की मदद से एक से डेढ़ लाख तक लोन ले सकते हैं चाहे किसी भी प्रकार का लोन क्यों ना हो.

मगर इससे पहले आपको, यह जानना जरूरी है कि आखिर Paytm से लोन कितना मिलेगा. उस पर कितने % ब्याज देना पड़ेगा, तो दोस्तों में आप सभी को बता दू Paytm पर बहुत ही कम ब्याज दर पर मिलेगा. कम से कम 0.09% से 13% ज्यादा से ज्यादा लग सकता है। तो चलिए जानते हैं कि लोन कैसे लेना है और कैसे अप्लाई करना है।

  • सबसे पहले Paytm ऐप को इंस्टॉल करें।
  • अपने मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करें।
  • अब Search Box पर क्लिक करें।
  • Paytm Personal Loan चयन करें।
  • इसके बाद अपना पैन कार्ड, DOB, Name सबमिट करें।
  • अब अपनी पर्सनल डिटेल, ऑक्यूपेशन डिटेल, जैसे नाम, पता, कंपनी नाम, मासिक आय आदि को भरें।
  • इसके बाद आपको details verification किया जायेगा. यदि आप loan के लिए योग्यता है तो आपको कुछ क्रेडिट लिमिट मिलेगी।
  • अब आपके लोन राशि और लोन को जमा करने के लिए समय अवधि चुने।
  •  जैसे ही Loan राशि अप्रूव्ड हो जायेगा. तो यह आपके खाते में भेज दिया जायेगा।

 Note. आपको बता दूँ कि यदि आपको लोन की जरूरत नहीं है तो ऋृण के लिए अप्लाई ना करें अन्यथा यहां पर इंटरेस्ट रेट, प्रोसेसिंग फीस लग सकती है। और हाँ, किसी के साथ मैसेज या call के द्वारा OTP बैंक डिटेल्स साझा ना करें।

Dhani से लोन कैसे ले

यदि आप धनी एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते हैं तो आप बड़ी आसानी से ले सकते हैं यहां पर आपको 4 लाख से 5 लाख के अंदर ले सकते हैं जी हां दोस्तों आपको पता होगा कि यह एप्लीकेशन काफी समय से मार्केट में अवेलेबल है.

ये एप्लीकेशन गेम खेलकर पैसा कमाने का मौका देता है और आप भी काफी समय से धनी को यूज करते भी होंगे. लेकिन आपको ऋृण के बारे में पता नहीं होगा.

आपको लोन कैसे लेना है, कैसे अप्लाई करना है, इनके बारे में डिटेल से बताएंगे इस के लिए वीडियो ऊपर मिल जाएगा उस पर क्लिक करके जान सकते हैं कि लोन कैसे अप्लाई करना है।

Kreditbee से लोन कैसे ले?
आधार कार्ड पर लोन लेने के लिए सबसे बेहतरीन लोन एप्लीकेशन Kreditbee, इस एप्लीकेशन के बारे में आप लोग कम ही जानते होंगे यह भी काफी लोगों को loan के रूप में राशि दी है.
ऋृण की बात करे तो यह एप्लीकेशन आपको हजार रुपया से लेकर 2 लाख तक देती है इसकी इंटरेस्ट 0% से 2.55% हो सकती है. यदि आप kreditbee के बारे में विस्तार से जाना चाहते हैं तू नीचे वीडियो मिल जाएगा उस पर क्लिक करके आप इस एप्लीकेशन के बारे में जान सकते हैं।
Airtel से लोन कैसे ले?

Airtel Personal Loan एप की सहायता से आप अलग-अलग प्रकार के फायदे उठा सकते हैं। आपको यहां से करीबन ₹50,00,00 तक का इंस्टेंट Personal Loan मिल सकता है।

आप सभी इस एप्लीकेशन की मदद से घर बैठे वो भी अपने मोबाइल से लोन ले सकते है, आपको यहाँ से अलग अलग प्रकार के लोन मिल जायेगा,

आपको बता दूं airtel applications से लगभग 18 महीने तक का Personal Loan प्राप्त कर सकते हैं। उस Personal Loan पर आपको केवल 2% से लेकर 11.3% तक  ब्याज लग सकता है।

निष्कर्ष :-

आज हमे पता चला कि “आधार कार्ड से लोन लेने वाला ऐप” यह आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण रहा होगा। अगर आप किसी भी प्रकार का ऋृण लेना चाहते हैं या फिर लोन के बारे में सोच रहे हैं तो इस एप्लीकेशन का नाम कमेंट करे. ताकि सभी को पता चल सके कि हां हमे किस application से ऋृण मिल सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now