angel one me trading kaise kare :- आज की इस लेख में हम जानेंगे एंजेल वन में ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करें और stock कैसे खरीदे. अगर आप एंजेल वन में ऑप्शन ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा इंपॉर्टेंट होने वाला है। इसमे यह भी जानेंगे कि किन बातों को ध्यान में रखना है कब मार्केट बंद होता है.
देखिए आप सभी को बता दूं कि, अगर आप एंजेल वन के बारे में पहले कभी नहीं सुने हैं तो आपको उनके बारे में पता होना चाहिए, यहां क्या होता है यह भी मालूम होना चाहिए, आपको बता दूँ कि Angel One एक स्टॉक ब्रोकरेज कंपनी है, जो लोगों को शेयर बाजार में निवेश करने की सुविधा प्रदान करती है। इसका पहले नाम Angel Broking था, लेकिन अब इसे Angel One के नाम से जाना जाता है। इसमे हमलोग शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी में निवेश कर सकते हैं।
Contents
एंजेल वन में ऑप्शन ट्रेडिंग की विधि
यदि आप एंजेल वन में ट्रेनिंग करना चाहते हैं तो आपको उनके विधि के बारे में पता होना चाहिए ताकि आप ऐसी कोई गलती ना करो जिनके कारण लॉस हो जाए।
√ Delivery :- अगर हम ट्रेडिंग करते समय डिलीवरी का विकल्प चयन करते हो तो हमें यह निश्चित होता है कि हम इस स्टॉक को कभी भी बेच सकते हैं. अर्थात 5 साल 10 साल या अभी भी sell कर सकते हैं।
√ Intraday :- अगर आप इस विकल्प को चयन करते हैं तो इसका अर्थ है कि आज मार्केट बंद होते-होते, अपने स्टॉक या जिस कंपनी में ट्रेंडिंग लिये हैं उसे सेल करना होगा. अगर सेल नहीं करते हैं तो ऑटोमेटिक सेल हो जाएगा. क्योंकि यह मार्केट समय पर निर्धारित होता है।
√ Pay Later :- इसका मतलब है कि आप अभी शेयर या अन्य निवेश खरीद सकते हैं, लेकिन भुगतान बाद में कर सकते हैं। इसका उपयोग तब होता है जब आप अपने अकाउंट में पूरा पैसा जमा नहीं करते, लेकिन फिर भी आपको शेयर खरीदने की अनुमति मिलती है।
एन्जिल वन में ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करें । angel one me trading kaise kare
क्या आप एंजेल वन एप्लीकेशन में ट्रेनिंग करना चाहते हैं या फिर स्टॉक खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको, इस एप्लीकेशन में अकाउंट बना लेना है. अकाउंट बनाने से भी पहले इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है या फिर उनकी ऑफिशियल साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर लेना है. रजिस्ट्रेशन करने के बाद फंड को ऐड कर लेना है जिसके बारे में नीचे बता दिए हैं इसके बाद ही ट्रेडिंग कर सकते हो. तो नीचे दिए गए स्टेप को देख लो।
- सबसे पहले angle one app खोले।
- अब nifty या बैंक nifty चयन करे अन्यथा जिस कंपनी में ट्रेनिंग करना करना चाहते हैं उसे कंपनी का नाम ऊपर सर्च करें।
- उसे select करे।
- Buy बटन पर क्लिक करे।
- अब delivery या intraday चयन करे। अगर आप अधिक समय के लिए स्टॉक रखना चाहते हैं तो डिलीवरी विकल्प चुने अगर आप आज ही स्टॉक को बाय करके बेचना चाहते हैं तो इंट्राडे चयन करें।
- क्वांटिटी नंबर दर्ज करे।
- Place buy order पर क्लिक करें।
इसी तरीका से trading करना है। इससे हमारा ऑर्डर भी प्लेस हो चुका है इसे देखने के लिए सबसे नीचे आर्डर का विकल्प मिलेगा उसपर क्लिक करें। वहां पर आप जितने भी ऑर्डर खरीदे हैं उन सभी कंपनी का नाम देख सकते हैं आपको बता दूं कि अगर आप इंट्राडे में ट्रेडिंग किए हैं तो आपको मार्केट बंद होते ही उसे बेच देना है अन्यथा वह ऑटोमेटिक मार्केट के हिसाब से सेल हो जाएगा।
Angle app में पैसा add कैसे करे
हमे यह जरूर मालूम होना चाहिए, अगर हम ट्रेंडिंग करना चाहते हैं या फिर स्टॉक खरीदना चाहते हैं. और हम पहली बार एंजेल एप्लीकेशन इस्तेमाल कर रहे हैं तो हमे सबसे पहले, इसमें पैसा ऐड करना होगा . जब तक हम राशि ऐड नहीं कर लेते, तब तक किसी भी कंपनी का स्टॉक नहीं खरीद पायेंगे ना ही ट्रेडिंग कर पाए तो इसके लिए सबसे पहले funds add करना है जिनके बारे में नीचे देख सकते हैं।
- Angle one खोले।
- नीचे profile पर क्लिक करें।
- इसके बाद add funds पर क्लिक करें।
- जितना पैसा रखना चाहते हैं उतना राशि दर्ज करे।
- Payment मेथड चयन करे।
- Pay कर दे।
अब हमारे एंजेल वन अकाउंट में पैसा ऐड हो चुका है किसी भी कंपनी का स्टोर खरीद सकते हैं और ट्रेडिंग भी कर सकते हैं।
FAQs :- angel one me trading kaise kare
Q Angel One में ट्रेडिंग शुरू करने के लिए मुझे क्या करना होगा?
Ans : यदि आप Angel One में ट्रेडिंग शुरू करना चाहते हैं तो सबसे पहले एक Demat और Trading Account खोलना होगा। इसके लिए आप Angel One की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाकर registration कर सकते हैं। एक बार अकाउंट खुलने के बाद, आप पैसे जमा करके, किसी भी शेयर या अन्य निवेश विकल्पों में ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं।
Q Angel One में ट्रेडिंग के लिए कौन-कौन से डोक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है
Ans :- एन्जिल वन में ट्रेडिंग के लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता और e kyc करनी की जरूरी होती हैं। आप इन डोक्यूमेंट्स को ऐप या वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं। इसके बाद वेरीफिकेशन होगा।
Q क्या एन्जिल वन में ट्रेडिंग के लिए कोई फीस लगती है
Ans :- जी हां, Angel One में ट्रेडिंग करने पर कुछ फीस लगती है। हालांकि, यह फीस काफी कम होती है। यदि आप delivery trades करते हैं अर्थात जहां पर आप शेयर खरीद कर रखते हैं. इसमे कुछ शुल्क नहीं लगता है, लेकिन intraday trading और futures & options पर एक छोटी सी ब्रोकरेज फीस लगती है। यह शुल्क आमतौर पर एक निश्चित प्रतिशत के हिसाब से लिया जाता है।
निष्कर्ष :-
आज हमे मालूम चला कि एंजेल वन क्या है एंजेल वन में कितने डिलीवरी विकल्प होते हैं और हमें पैसा कैसे रखना है तथा ट्रेडिंग कैसे करना है। इन सभी के बारे में जाने लेकिन जो जरूरी बातें थे वह ट्रेडिंग करते समय किन ऑप्शन को चयन करना है इसके बारे में, हम आपको बता चुके हैं आशा करते है कि यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण होगा. अगर आप इस एप्लीकेशन के द्वारा और कुछ करना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें।
इसे भी देखे :-