angel one app kaise use kare :- स्टॉक मार्केट की दुनिया में समुद्र जैसा पैसा है. यह समुद्र जितनी गहरी और बड़ी है उतना पैसा है. आप कहीं ना कहीं स्टॉक के बारे में जानते होंगे और अभी आप angle one app इस्तेमाल करना चाहते हैं ताकि buy और sell कर पाए. तो आज की इस लेख में, हम एंजेल वन एप्स क्या है कैसे काम करती है इसमें बाय और सेल कैसे करें और कौन से स्टॉक हमारे लिए सही रहेगा। इन सभी के बारे में चर्चा करेंगे।
स्टॉक की दुनिया में सबसे भाग्यशाली लोग वही है जो स्टॉक के A to Z पता है. मगर उससे भी अधिक खुशी हुआ है. जो तुक्का मार कर भी स्टॉक की दुनिया में कदम रखते थे और समुद्र में तैरने की कोशिश करते हैं लेकिन उन्हें पता ही नहीं है कि स्टॉक कि भरी महफिल में कौन king बनेगा और कौन बिना तेरे ही पुरी समुद्र की पानी खत्म कर देगे। तो आज की इस लेख में यही देखेंगे.
एंजेल वन एप्स क्या है
Angel One एक लोकप्रिय मोबाइल ब्रोकिंग ऐप है जो आपको शेयर बाजार में निवेश करने की सुविधा देती है। यह ऐप भारत में एक प्रमुख स्टॉक ब्रोकरेज, एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया है।
यदि आप शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो Angel One ऐप एक अच्छा विकल्प हो सकता है। हालांकि, किसी भी निवेश निर्णय लेने से पहले आपको स्वयं शोध करना चाहिए और एक जाने माने सलाहकार से परामर्श लेना चाहिए। क्या आप Angel One ऐप के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं या किसी विशेष सुविधा के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। तो हम आपके लिए तैयार है।
एंजेल one एप्स में क्या-क्या कर सकते हैं
देखिए, अगर आप स्टॉक मार्केट के बारे में कुछ भी जानते हैं तो हमें मालूम है कि आपको और ज्यादा ध्यान देनी चाहिए. एंजेल वन एप्स के माध्यम से आप स्टॉक के पोर्ट फोलियो सीट खरीद और बेच सकते हैं।
आप लोग एंजल one के मदद से, किसी भी तरह का शेयर खरीद ओर बेच सकते हैं और आप यहाँ पर ट्रेनिंग कर सकते है, म्यूच्यूअल फण्ड में पैसे को इन्वेस्ट कर सकते है, स्टॉप लॉस लगा सकते है. डेपॉज़िट कर सकते है।
Angel one एप्स अकाउंट कैसे बनाएं
- सबसे पहले angle one app ओपन करे।
- नया खाता विकल्प पर क्लिक करे।
- इसके बाद मोबाइल नंबर डालकर Login करे।
- अपना नाम, पता, ईमेल, मोबाइल नंबर, पैन कार्ड आदि भरें।
- अब पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि अपलोड करें।
- बैंक खाता की जानकारी भरे।
- Confirm पर क्लिक करे और।
- आपके नंबर पर OTP आएगा उसे डाले।
- Submit पर क्लिक करे।
जैसे ही आप लोग ऍप के अंदर आओगे आपके सामने ये इंटरफ़ेस आएगा आप सबसे पहले ये समझना है कि आखिरकार एंजेल वॅन से हम लोग क्या क्या कर सकते हैं. किन चीजों का अनुमति मिलती है. कहाँ कहाँ हम लोग इन्वेस्ट कर सकते हैं. एंजेल वॅन बेसिक्ली ब्रोकर है, जिसकी मदद से आप लोग शेयर मार्केट में दौड़ लगा सकते हैं. अर्थात अपने पैसे को इन्वेस्ट कर सकते हैं. जिसके बारे में अभी हम लोग बाते करेगे।
Angle one में पैसा add कैसे करे
देखिए, पैसे इन्वेस्ट करने के लिए, आपके पास पैसा होना चाहिए तो एंजेल वॅन के अंदर डेपॉज़िट करना है। इसके लिए आप सभी लोग को अकाउन्ट पर आना होगा। अकाउन्ट पर आने के बाद आपको ऐड फण्ड का ऑप्शन मिलेगा. इसके ऊपर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपको जितना पैसा जोड़ना चाहते हो.
उतना राशि लिखो. अब add funds पर क्लिक करना है। अब payment method चयन करे. और भुगतान कर दे अब एंजेल वन एप्स के अंदर जाए वहां पर देखेंगे पैसा ऐड हो चुका है. तो कुछ इस तरह से आप लोग एंजेल वॅन के अंदर पैसे को ऐड कर सकते हो।
Angel one में buy और sell कैसे करें
- इसके लिए पहले angle one app खोले ।
- अब शेयर ऑप्शन चयन करे अन्यथा खोजे।
- इसके बाद सर्च बार में कंपनी का नाम लिखे।
- Order विकल्प चयन करे।
- अब खरीदना चाहते हैं तो buy बटन पर क्लिक करे अगर बेचना चाहते हैं तो sell बटन पर क्लिक करे।
- Confirm बटन पर क्लिक करे।
Angel one में पैसा कैसे बनता है
इसके अंदर जितना आप लोग अपने व्यवसाय में इन्वेस्ट करते हैं उतना पैसा है. जैसे जैसे कंपनी ग्रो करती है, वैसे वैसे आपका पैसा ग्रो करेगा। अगर आप मुकेश अंबानी जैसे इंडिया के सबसे रिचेस्ट पर्सन है, उनकी कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहता हूँ तो आप लोग अपने पैसे को उनकी कंपनी में भी इन्वेस्ट कर सकते हो।
जैसे जैसे वो पैसा कमाएंगे वैसे वैसे आप भी पैसा कमाओगे। ऐसी और भी कई कंपनी है जिस पर आप पैसा लगा सकते हो। अब ये कैसे करते है. अर्थात कैसे इन्वेस्ट करना है यह समझते है। क्योंकि इसमे प्रॉफिट और घटा होते ही रहते है सब कुछ मैं आपको बताने वाला हूँ।
Angle one में nifty 50 और बैंक nifty क्या होता है
जब आप angle one खोलोगे. तब ऊपर दो ऑप्शन मिलते है। एक होम का एक nifty का, तो nifty पर क्लिक करते हो तो सभी शेयर मार्केट से रिलेटेड nifty होती है। सारी nifty आप लोगों को यहाँ पर मिल जाती है। फिर नीचे आपको ऑप्शन मिलता है। स्टॉक्स on और off का, इसका मतलब होता है फ्यूचर एंड ऑप्शन्ज़ ये ट्रेनिंग होती है फिर मुचुअल फण्ड होता है. फिर लोन से ये चार ऑप्शन्ज़ मिलते है।
नीचे आप लोगो को मार्केट स्टूडेंट का ऑप्शन मिलता है जहा पर आपको मार्केट देखते हो की आज के दिन का शेयर मार्केट ऊपर गया या फिर नीचे गया। निफ्टी 50 एक इंडाइसेस है। इसके अंदर इंडिया के टॉप 50 कंपनीस आती है अगर ये ऊपर गया तो मतलब की आज के दिन का शेयर मार्केट ऊपर गया. अगर नीचे गया तो उसके मतलब है की आज के दिन का शेयर मार्केट नीचे गया,
आपको बता दूँ कि शेयर मार्केट की समय है। शेयर मार्केट सुबह 9:15 पर ओपेन होता है, नौ और 3:30 पर बंद हो जाता है अब जैसे यहाँ पर अभी मार्केट ओपेन है क्योंकि अभी 3:03 हुए है। अभी करीबन 20-25 मिनट बाद शेयर मार्केट क्लोज़ हो जाएगा तो हम लोग शेयर को खरीद और बिक्री नहीं कर पाएंगे. क्योंकि मार्केट टुडे में है.
बैंक निफ्टी, इसके अंदर बैंक की सभी कंपनीस लिस्ट मिल जाती है नीचे अगर हम लोग आते है angle one के अंदर लास्ट 30 दिनों के अंदर जो सबसे ज्यादा खरीदे गये शेयर है वो आप सभी लोग को मिल जाते है। जैसे की IDFC, येस बैंक, टाटा स्टील इत्यादि। उन सारे के सारे वो शेयर है जो लास्ट 30 दिनों के अंदर एंजेल वॅन के अंदर सबसे ज्यादा बाई किये गये हैं.
Angel one में स्टॉक कैसे खरीदे
अब हम लोग जानते हैं कि यहाँ पर stock कैसे खरीदे. तो angle one app में आप लोगों नीचे बीच में एक पोर्टफोलियों का ऑप्शन मिलता है। पोर्टफोलियों पर क्लिक करें. हालाकि हमने पिछ्ले कुछ दिनों में ₹5414 इन्वेस्ट किये थे। जिसमें हमे करीबन ₹840 का रिटर्न मिला। मतलब की प्रॉफिट कमाया है। अगर मैं बाय चांस एक लाख इन्वेस्ट करता, तो हमे 15% का रिटर्न मिलता। करीबन ₹15,500 हुआ, जितना बड़ा कैपिटल, उतना बड़ा प्रॉफिट। कैपिटल ज्यादा होगा तो प्रॉफिट ज्यादा होगा। अब यहाँ पर मैंने कुछ शेयर को खरीदना बताते हैं.