Angel one में sip और Mutual Funds withdrawal कैसे करें

angel one me sip withdrawal :- आज के इस लेख में हम एंजेल वन के, ऐसे विकल्प जानेंगे जो खास करके उपभोक्ता को पता होना चाहिए. अगर आप एंजेल वन एप्लीकेशन इस्तेमाल करते हैं या नहीं भी करते हैं तो भविष्य में कभी ना कभी जरूरत पड़ने वाली है। क्योंकि एंजेल वन हमें म्युचुअल फंड और stock में, इन्वेस्ट करने का अधिकार प्रदान करता है. जो हमलोगों के लिए महत्वपूर्ण योगदान है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

अगर आपने एंजेल वन के द्वारा म्युचुअल फंड्स में sip कर रहे है और किसी कारण, आप उसे कैंसिल करना चाहते हैं या किसी कारण, आपके बैंक अकाउंट में पैसे नहीं है और आप उस इंस्टॉलमेंट को स्किप करना चाहते हैं या फंड को किसी दूसरे फंड में स्विच करना चाहते हैं. अन्यथा आप sip को रिडीम करना चाहते हैं अर्थात withdrawal करना चाहते हैं तो यह लेख, आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है इस मे हम आपको स्टेप बाय स्टेप साझा किये है।

angel one me sip withdrawal kaise kare

क्या आप sip cancel करना चाहते हैं और पैसा निकालना चाहते हैं तो आपको एंजेल वन ओपन करना है और इसमें सिक्योरिटी pin डालकर या फिंगर प्रिंट से लॉगिन कर लेना है. एंजेल वन में लॉगिन करने बाद कई ऑप्शन देखने को मिलेगा।angel one me sip withdrawal kaise kare

होम पेज पर म्युचुअल फंड्स का ऑप्शन दिया है आपको इसके ऊपर क्लिक करना है इसके बाद म्युचुअल फंड्स का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा डिस्कवर पेज पर यहां टोटल इन्वेस्टेड वैल्यू और करंट वैल्यू देख सकते है यानी की आपने अलग-अलग फंड्स में जितना रुपए इन्वेस्ट किये हैं यहां उनकी टोटल वैल्यू दी है और उनकी करंट वैल्यू देख सकते है. इसे निकालने के लिए नीचे देखे।

  • Angel one खाता खोले।
  • निचे Sip टैब पर क्लिक करेगे।
  • आपके जितने भी SIP सक्रिय होंगे, वह सभी दिखाई देगे।
  • तो जिस भी sip को cancel करना चाहते हैं उसे चयन करे।
  • इसके बाद सबसे नीचे cancel sip का विकल्प मिलेगा, उसपर क्लिक करे।
  • Yes cancel बटन पर क्लिक करे।

इस पर क्लिक करते ही sip कैंसिल हो जाएगी. इसके बाद कोई भी इंस्टॉलमेंट आपके बैंक अकाउंट से नहीं कटेगी. Sip कैंसिल करने के बाद, जब तक आप उसे रिडीम या withdrawn नहीं करोगे। तब तक आपके बैंक अकाउंट में पैसे नहीं आएंगे यदि आप म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट किये गई अमाउंट को withdrawn नहीं करोगे तो कैंसिल करने से पहले जितना अमाउंट आपने इन्वेस्ट किया है. वह अमाउंट sip में इन्वेस्ट रहेगा।

Angle one में mutual funds withdrawal कैसे करे

चलिए अब मैं आपको म्युचुअल फंड withdrawn करके और स्विच आउट करने के बारे में बताते हैं. यदि आप Angel One उपयोग करते हैं और आप mutual funds का पैसा निकालना चाहते हैं तो नीचे इन्वेस्टमेंट का ऑप्शन दिया है।

  1. Angle one अप्प खोले।
  2. नीचे investment टैब पर क्लिक करें।
  3. अब जिस भी mutual funds को निकालना चाहते हैं उस सिलेक्ट करे।
  4. इसके बाद नीचे withdrawn पर क्लिक करें।
  5. Withdrawn बटन पर क्लिक करे।
  6. अब राशि भरे आप कितना निकालना चाहते हैं। यदि funds के कुल राशि निकालना चाहते हैं तो एक टिक बॉक्स मिलेगा, उस पर क्लिक करे।
  7. इसके बाद confirm withdrawn पर क्लिक करें।
  8. Proced बटन पर क्लिक करे।
  9. अब Tpin ( Transfer pin ) दर्ज करे।
  10. OTP डालकर Verify करेगे।

देखिए tpin वेरीफाई हो गया है अब प्रोसीड पर क्लिक करेंगे प्रोसीड पर क्लिक करते ही withdrawn ऑर्डर हो जाएगा जैसे की आप देख पायेगे. जब withdrawal ऑर्डर सक्सेसफुली हो जायेगा. तो नीचे स्टेटस दिया रहेगा, ऑर्डर एक्सचेंज होने के लिये चला गया है और यह प्रोसेस में रहेगा। तीन से पांच दिनों में पैसे आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाएंगे अगर आप बाद में कभी भी ऑर्डर स्टेटस देखना चाहेंगे तो इसके लिए आपको यहां ऑर्डर्स पर क्लिक करना है आपके सामने सभी ऑर्डर्स आ जाएंगे।

निष्कर्ष :-

उम्मीद करते हैं आज का angel one me sip withdrawal. आपके लिए महत्वपूर्ण रहा होगा। अगर आप उनके बारे में नहीं जानते थे। तो आज आप जरूर जान पाए होंगे अगर आपके मन में कोई भी सवाल है या फिर एंजेल one के बारे में कुछ जानना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपका शेयर बाजार के सभी जानकारी शेयर करते रहेंगे।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now