apaar id card download :- ऐसे कई छात्र और परिवार के लोग हैं जो apaar id कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं तो उन सभी से कहना चाहूंगा कि अब आप घर बैठे, इसी फोन का उपयोग करके download कर सकते हैं। देखिए बहुत से ऐसे छात्र है जो अपने-अपने कॉलेज स्कूल में बनवाने दिए थे और ऐसे भी स्टूडेंट है जो ऑनलाइन ही अप्लाई किए थे.
तो उन सभी से कहना चाहूंगा कि सभी का apaar आईडी कार्ड एक ही जगह पर निर्धारित कर दिया गया है अर्थात abc ऑफिशल पोर्टल पर जोड़ दिया है वहां से डाउनलोड कर सकते हैं. बस इसके लिए कुछ विकल्प फॉलो करने की जरूरत है. मगर उससे पहले ये जरूर पता होना चाहिए कि आखिर अपार कार्ड क्या है और इसकी क्या-क्या फायदे हैं तथा हम इसे कहां उपयोग कर सकते है।
हालाकि आप उनके बारे में जानते है मगर कई लोग हैं जिन्हें उनके बारे में कुछ भी मालूम नहीं है तो आपसे रिक्वेस्ट रहेगा कि इस पोस्ट को एक बार लास्ट तक जरूर देख लेना. इससे होगा की छात्र की कई प्रॉब्लम आसान लगेगा और कार्ड का उपयोग करना जान जाएंगे।
Contents
apaar id card क्यों चाहिये
क्या आप जानना चाहते हैं आखिर अपार आईडी कार्ड से क्या होगा. आप सभी को बताना चाहूंगा कि देश के सभी छात्र /छात्रों को अपार आईडी कार्ड बनाना चाहिए. इससे छात्र की शिक्षा क्षेत्र और पहचान प्रमाणित मदद मिलेगी. यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जो शैक्षिक संस्थान द्वारा छात्रों को दिया जाता है। यह कार्ड छात्रों की पहचान प्रमाणित करता है और कई उपयोगी लाभ प्रदान करता है।
मान लीजिए आपको किसी कॉलेज या स्कूल में दाखिल लेना है तो आपके लिए मददगार होगा या कॉलेज में कोई पुस्तक लेनी है यानी लाइब्रेरी में जाकर इस id कार्ड के मदद से, किसी भी प्रकार का किताब ले सकते हैं। स्कूल कॉलेज मे लाभ लेने वाली पद्धति को जान सकते हैं. तीसरी अगर आपको एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज में जाना है तो आप ऐडमिशन के दौरान इस कार्ड का उपयोग कर सकते हैं इसके अलावा किसी हॉस्टल में रहना है तो वहां पर भी इस कार्ड का उपयोग करके हॉस्टल ले सकते हैं।
Read Also –
- Apaar id card : अपार id card कैसे बनाये मोबाइल से 2024
- PMEGP Loan Yojana Apply 2025 : मिलेगे 5 लाख घर बैठे आवेदन, दस्तावेज, ब्याज दर
- OTS Registration कैसे करे 2024-25 : घरेलू बिजली बिल माफी योजना रजिस्ट्रेशन
- Paytm दे रहीं हैं ₹40000 लोन, सिर्फ आधार कार्ड से
- पुराने राशन कार्ड से नाम हटाकर नए राशन कार्ड कैसे बनाएं 2025
अपार id कार्ड डाउनलोड overview
post नाम | अपार id कार्ड download |
कार्ड का नाम | Apaar ID card |
लाभार्थी | छात्र |
विभाग | केंद्रीय शिक्षा मंत्री |
डॉक्यूमेंट | छात्र आइडेंटी कार्ड |
आधिकारिक वेबसाइट | ऑनलाइन |
Apaar id card के क्या लाभ है
- इस कार्ड के जरिए कॉलेज स्कूल में एडमिशन कराना आसान हो गया है यह छात्र के विवरण को आसान करता है।
- अपार ID कार्ड के जरिए छात्रों को परिवहन, सिनेमा, किताबों, और अन्य सेवाओं पर छूट मिल सकती है।
- Apaar कार्ड का उपयोग विभिन्न कॉलेज स्कूल हॉस्टल ऑन और अन्य प्राइवेट सरकारी लाभ प्राप्त करने के लिए किया जाता है।
- Apaar कार्ड सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पहचान प्रमाण है, जिसका उपयोग किसी भी सरकारी या निजी संस्थान में छात्र की पहचान प्रमाणित करने के लिए किया जा सकता है।
- यह एक स्टूडेंट पहचान प्रमाण है, जिसका उपयोग पूरे भारत में किया जा सकता है, जिससे यह राष्ट्रीय स्तर पर एक समान शिक्षा पद्धति प्रदान करता है।
apaar id card download करने के फायदे
देखिए, अगर आपके पास अपार आईडी कार्ड हो जाता है तो आप छात्र के श्रेणी में और कॉलेज की प्रक्रिया में काम को आसान कर सकते हैं इस कार्ड की मदद से आप यह निश्चित कर सकते हैं कि आप एक छात्र हैं और शिक्षा स्थान को निर्धारित करेगा.
apaar id card download कैसे करे 2025 : मोबाइल से अपार आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करे
हमें मालूम है कि ऐसे कई युवक छात्रा है जो इस कार्ड को अप्लाई कर चुके हैं मगर उन्हें फिजिकल कार्ड प्राप्त हुआ है. उन सभी से कहना चाहूंगा कि आप आधार कार्ड के रूप में निकलवा सकते हैं या फिर आप इस कार्ड को अपने फोन में सेव करके भी रख सकते हैं इसे डाउनलोड करने के लिए बस आपको नीचे दिए गए, हर एक स्टेप को फॉलो करना है।
- अपने फोन या किसी भी डिवाइस में digilocker ऑफिशल पोर्टल खोलें, अब उसपर अकाउंट बना ले अगर पहले से है तो यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर ले।
- Digilocker पर अकाउंट बनने के बाद होम पेज पर issued विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने जितने भी डॉक्यूमेंट बने होंगे उन सभी का नाम और विकल्प आ जाएगा। यदि आपका अपार आईडी कार्ड बना है तो अपार id के विकल्प पर क्लिक करना है।
- Apaar id नाम के बगल मे थ्री डॉट का विकल्प मिलेगा उसपर क्लिक करना है इसके बाद view pdf पर क्लिक करना है।
- नीचे डाउनलोड आइकॉन मिल जाएगा बस उसपर क्लिक कर देना है और फिर आपके फोन या कंप्यूटर में अपार आईडी कार्ड सेव हो जाएगा।
apaar id कार्ड का महत्वपूर्ण लिंक
होम पेज | क्लिक करे |
अधिकारिक वेबसाइट | क्लिक करे |
क्लिक करें |
निष्कर्ष :-
आज सभी छात्रों को पता चल गया की अपार आईडी कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया क्या है कहां से डाउनलोड कर सकते हैं हमें मालूम है कि आप यहां तक देख रहे हैं तो जरूर कार्ड को, अपने फोन में सेव कर पाए होंगे अभी आपसे निवेदन है कि इस लेख को अन्य सोशल मीडिया के द्वारा, अपने दोस्तों तक शेयर करें।