Apaar id card : अपार id card कैसे बनाये मोबाइल से 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

apaar id card online apply 2024 :- केंद्र सरकार ने विद्यार्थियों के लिए एक अपार आईडी कार्ड शुरू की है इस कार्ड को हर एक विद्यार्थियों को बनाना होगा. सरकार ने कुछ दिन पहले इसकी मंजूरी दे दी है और लगभग देश के सभी स्कूलों में मान्यता भी मांगी जाएगी. तो अगर आप भी इस कार्ड को बनाना चाहते हैं.

तो आज का apaar id card apply लेख, आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है. इस लेख में यह भी जानेंगे अपार आईडी कार्ड क्या है, इसके क्या-क्या लाभ है, कैसे अप्लाई कर सकते हैं क्या इससे स्कॉलरशिप भी मिल सकता है. ये भी जानेंगे।

देखिए, अगर आप देश के किसी भी कोने से हैं और आपके परिवार या फिर रिश्तेदारी में कोई छात्र हैं तो उन्हें इस कार्ड को बनाना अनिवार्य है ये केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी के द्वारा सभी छात्रों के लिए, वन नेशन वन स्टूडेंट के अंतर्गत अपार आईडी कार्ड बनवाना अनिवार्य कर दिया है।

आपार id कार्ड क्या है

Apaar id card एक छात्र आइडेंटी कार्ड है. इसमें छात्रों की संपूर्ण शैक्षणिक जानकारी निर्धारित रहती है. ये आधार कार्ड के तरह दिखने वाला अपार आईडी कार्ड है ये कार्ड सभी स्टूडेंट्स का बनना शुरू हो चुका है। अगर आप भी एक स्टूडेंट हैं चाहे आप स्कूल के छात्र या कॉलेज के विद्यार्थी हैं और किसी भी क्लास में पढ़ते हैं तो आप सभी को अपना अपार आईडी कार्ड बनाना होगा.

सभी स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स के लिए apaar आईडी कार्ड बनवाना काफी ज्यादा जरूरी कर दिया गया है। इस अपार आईडी कार्ड को बिल्कुल फ्री में, मोबाइल से बना सकते हैं. आईडी बनाने के बाद, ऑनलाइन ही डाउनलोड भी कर सकते हैं. इसके बाद में आप लोग अपने स्कूल या कॉलेज में सबमिट कर सकते हैं।

Read Also

apaar id card registration overview

योजना शुरू  केंद्रीय सरकार
कार्ड का नाम  Apaar ID card 
आवेदक  छात्र 
विभाग  केंद्रीय शिक्षा मंत्री
लाभ  Document
आधिकारिक वेबसाइट   ऑनलाइन 

Apaar id card के क्या क्या लाभ है

क्या आपको पता है की अपार आईडी कार्ड से हम क्या-क्या कर सकते हैं या फिर इसका क्या-क्या लाभ है अगर पता है तो ठीक हैं अगर नहीं मालूम है तो मैं आपको सिंपल भाषा में बताने की कोशिश करते हैं. इस कार्ड की हेल्प से, आप बच्चे को किसी भी स्कूल और कॉलेज में एडमिशन करवा सकते हैं

इसके अतिरिक्त एक स्कूल से दूसरे स्कूल में ट्रांसफर भी करवा सकते हैं, छात्र की शिक्षा संबंधित संपूर्ण जानकारी देख सकते हैं, छात्रवृत्ति अप्लाई करने में मदद मिलेगा, बच्चों के आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल ऐडमिशन मैं डॉक्यूमेंट के रूप में दे सकते हैं।

अपार आईडी एक यूनिक आईडी है जो स्कूल स्टूडेंट्स को दिया जाएगा इंडिया में इसको One Nation One Student ID कार्ड कहा गया है. इसके बेनिफिट्स के बारे में बात करते हैं।

  1. पहला ये लाइफ लॉन्ग आइडेंटिफिकेशन है. इसमे बच्चों की सारे रिकॉर्ड्स निर्धारित होती है. जैसे कि academics से related curricular एक्टिविटीज. जितने भी उनके एजुकेशन वितरण है वो सारे एक जगह उपलब्ध रहती है।
  2. दूसरा आप ट्रैक कर सकते हैं अपनी जो भी रिपोर्ट्स निकालनी है जैसे की एग्जांपल रिपोर्ट, हेल्थ कार्ड, कोकरिकुलर एक्टिविटीज की स्टेटस देख सकते है ये एक ही जगह पर डिजिटली एक्सेस कर सकते हैं।
  3. तीसरा अगर आप एक स्कूल से दूसरे स्कूल में शिफ्ट हो रहे हैं तो वहां पर appar id कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं  क्योंकि सारा डाटा एक ही जगह पर अवेलेबल है तो ट्रांसफर प्रोसेस आसान बनती है।

APAAR ID Card online Apply के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
apaar id card online apply कैसे करे

घर बैठे अपार आईडी कार्ड बनाने के लिए, बस abc.gov.in इस पोर्टल को सर्च कर लेना है इसके बाद ओपन कर लेना है अब नीचे बताएंगे हर एक स्टेप को फॉलो करें।

  • ऑनलाइन अपार कार्ड बनाने के लिए, सबसे पहले सरकार की ऑफिशल साइट Academic Bank of Credits पोर्टल खोले।
  • अब login ऑप्शन पर क्लिक करके Student विकल्प चयन करना है।
  • आपके सामने डिजिलॉकर का ऑफिशल पोर्टल खुल जाएगा अगर आप डिजिलॉकर इस्तेमाल करते हैं तो यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर सकते हैं अन्यथा नीचे New user Sign up बटन पर क्लिक करना है।
  • अब 10 अंक का मोबाइल नंबर डालकर जेनरेट ओटीपी पर क्लिक कर देना है और ओटीपी वेरिफिकेशन कर लेना है इसके बाद आवेदक की संपूर्ण जानकारी भरनी है।
  • नया यूजर आईडी और Pin सेट करके वेरिफिकेशन बटन पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद Login बटन पर क्लिक करके मोबाइल नंबर और Pin या यूजर आईडी और pin अन्यथा आधार नंबर और pin डालकर लॉगिन कर लेना है।
  • आपके रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा ओटीपी डालकर Verify कर लेना है।
  • अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा तो नीचे देखेंगे purpose का एक विकल्प मिलेगा उसपर क्लिक करके एजुकेशन ऑप्शन चयन कर लेना है।
  • छात्र का आइडेंटी प्रकार भरना है अर्थात शैक्षणिक जानकारी भरनी है और submit बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपसे केवाईसी करने के लिए डॉक्यूमेंट सिलेक्ट कहा जाएगा तो यहां पर पैन कार्ड, आधार कार्ड या ड्राइवरी लाइसेंस है उसे चयन करे।
  • proceed with kyc पर क्लिक कर देना है।

इसके बाद आपके सामने अपार आईडी कार्ड आ जाएंगे और रेफरेंस नंबर भी प्राप्त हो जाएंगे. जो भी आपके डॉक्यूमेंट में फोटो होंगे वह अपार आईडी कार्ड पर देखने को मिल जाएगा तो इसी तरीका से, हम घर बैठे बिना ₹1 खर्च किए अपार आईडी कार्ड बना सकते हैं। अगर आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें हम आपको संपूर्ण जानकारी साझा कर देगे।

apaar id कार्ड का महत्वपूर्ण लिंक
होम पेज क्लिक करे
अधिकारिक वेबसाइट क्लिक करे
Whatsapp क्लिक करें 

निष्कर्ष :-

हमें मालूम है कि आपके भी परिवार में कोई ना कोई छात्र है जो इस कार्ड के लिए पात्र हैं तो आपसे रिक्वेस्ट रहेगा कि जल्द से जल्द इस कार्ड को बना ले ताकि स्कूल की सभी लाभ उठा पाए। अभी आपसे निवेदन है कि इस लेख को अपने गांव के सभी व्यक्तियों के साथ साझा करें ताकि उनके भी बच्चे, इस कार्ड को बना पाए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now