बिहार आंगनवाड़ी सेविका सहायिका Registration कैसे करे

Bihar Anganwadi Sevika Sahayika registration :- बिहार पटना जिले में आंगनबाड़ी सेविका भर्ती शुरू हो चुकी है इस योजना के तहत, हर एक लाभार्थी को आंगनवाड़ी में नौकरी दी जाएगी. अगर आप भी आंगनबाड़ी सेविका सहायिका में registration करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

दोस्तों काफी समय के बाद, बिहार में आंगनबाड़ी योजना लाई गई है इस योजना में कुल 935 पद है. इसमे से सेविका की कुल 235 पदों है और सहायिका की 700 पदों है. इस योजना में वही व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 18 साल से 35 साल है और उनके पास आवश्यक दस्तावेज है. आपको बता दूं कि इसमें शिक्षित योग्यता 12वीं पास ली जाएगी.

आंगनबाड़ी सेविका सहायिका भर्ती में एग्जाम नहीं होगा, सीधे भर्ती ले जाएंगे। लेकिन इसका लिस्ट लाभार्थी के 10वीं और 12वीं मार्कशीट के हिसाब से तैयार किया जाएगा। तो अगर आपको इस योजना में दाखिल होना है और आप चाहते हैं कि हमारा नाम आ जाए तो आपको वह कोन सी चीज करनी है जिसके फल स्वरुप, आपका फर्स्ट लिस्ट में ही नाम आ जाएगा इनके बारे में नीचे जान लेना।

बिहार आंगनबाड़ी सेविका बहाली 2024

यह योजना 2024 के लास्ट में शुरू की गई है इस योजना की अंतिम तारीख भी जारी हो चुकी हैं आप इसे 28 नवंबर 2024 शाम 5:00 तक अप्लाई कर सकते हैं इसके बाद अप्लाई नहीं कर पाएंगे। बिहार आंगनबाड़ी संहिता बहाली 2024 की लिस्ट, 7 से 14 दिनों के अंदर जारी कर दी जाएंगे. तथा लाभार्थी को सूचित भी किया जाएगा. तो चिंता करने की जरूरत नहीं है।

Bihar Anganwadi Sevika Sahayika registration कैसे करे

  • इसके लिए आपको https://patna.nic.in/ आंगनवाड़ी ऑफिशल पोर्टल खोलना है अन्यथा लिंक खोल सकते हैं।
  • अब फॉर्म को भरने के लिए Register बटन पर क्लिक करे।
  • विज्ञापन संख्या मे सेविका या सहायिका चयन करे।
  • आवेदिका का नाम हिन्दी मे लिखे।
  • नीचे आवेदिका का नाम इंग्लिश में लिखे।
  • इसके बाद जन्मतिथि लिखें।
  • अब ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डाल कर, OTP जनरेट कर ले।
  • परियोजना में शहर का नाम चुने।
  • क्षेत्र में आप ग्रामीण क्षेत्र से है या शहरी क्षेत्र है। यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो Rural सिलेक्ट करे, यदि शहरी क्षेत्र से हैं तो Urban चयन करे।
  • प्रखंड और पंचायत सिलेक्ट करे।
  • वार्ड संख्या चयन करें।
  • आंगनबाड़ी नाम सिलेक्ट करें।
  • अब आवेदक का आधार नंबर दर्ज करें।
  • ऊपर दिखाया गया कोड दर्ज करें ।
  • Registration कर दे।

इसके बाद आपके स्क्रीन पर यूजर आईडी प्राप्त हो जाएंगे तो उसे कहीं भी लिखकर, रख लेना है।

Bihar Anganwadi पोर्टल लॉगिन करे Bihar Anganwadi Sevika Sahayika registration

  1. यूजर आईडी और ओटीपी डालकर लॉगिन कर ले।
  2. अब व्यक्तिगत विवरण पर क्लिक करें।
  3. आवेदिका की पर्सनल जानकारी भरे, नाम, पति का नाम, मोबाइल नंबर तथा स्थाई पता भरे।
  4. Save and next बटन पर क्लिक करे।
  5. अब शिक्षा योग्यता भरनी है कि कब अपने मैट्रिक किया, कितना नंबर है. किस साल पास किये हैं इन सभी वितरण को भरना है।
  6. Save और next पर क्लिक करे।
  7. इसके बाद सभी दस्तावेज अपलोड करनी है।
  8. आवेदक का फोटो और हिंदी इंग्लिश में सिग्नेचर अपलोड करें।
  9. Save and next बटन पर क्लिक करे।
  10. अब final submit बटन पर क्लिक करे।

आपको बता दूँ कि final सबमिट करने से, पहले preview बटन पर क्लिक करके, सभी आवश्यक जानकारी चेक कर लेना है और सभी दस्तावेज भी देख लेना, कहीं कोई गलती तो नहीं है इसके बाद ही फाइनल सबमिट करना।

Anganwadi Sevika Sahayika documents
  • आवेदक का पहचान आईडी लगेगें 
  • दसवीं की प्रमाण पत्र और मार्कशीट लगेगा
  • आवेदक का जाति प्रमाण पत्र लगेगा
  • लाभार्थी का निवास प्रमाण पत्र लगेगा
  • 12th प्रमाण पत्र और मार्कशीट लगेगा
  • लाभार्थी के फोटो और सिग्नेचर लगेंगे।
Anganwadi Sevika Sahayika के लिए योग्यता
योग्यता हासिल
12th पास
उम्र 18 साल 35

इसके अलावा भारतीय नागरिक होनी चाहिए, अगर आप मैट्रिक और इंटर किए हैं तो ही आप योग्यता है अन्यथा आप apply नहीं कर पाएंगे।

निष्कर्ष :-

आशा करते है कि दिए गए जानकारी, आपके लिए महत्वपूर्ण रहा होगा और बिहार नागरिकों के लिए भी इंपॉर्टेंट था हालांकि इस भर्ती में कभी कम पद है जिनके कारण नागरिक निराशा है। फिर भी आप अप्लाई कर देना ताकि आपको आंगनबाड़ी में नौकरी मिल पाए।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now