Bihar police home grad documents :- क्या आप बिहार पुलिस होमगार्ड का फॉर्म भरना चाहते हैं अगर हां, तो आप सभी को एक बात बता दूं कि अगर आप इस फॉर्म को भर रहे हैं तो यह सभी चेक कर ले अन्यथा आप फॉर्म भरने के बाद किसी कारण से रिजेक्ट हो सकते हैं और आप विचलित हो सकते हैं.
देखिए जैसा हम सभी को पता है कि बिहार पुलिस होमगार्ड फॉर्म भरने की समय है वह निर्धारित कर दी गई है. इस सरकारी नौकरी के लिए काफी दिनों से इंतजार था. परंतु कोई ये नहीं बताता है कि आखिर कौन से दस्तावेज होने चाहिए और उसमें क्या गलती नहीं होनी चाहिए. यही देखेंगे। फॉर्म भरने से पहले यह सभी दस्तावेज चेक कर लेने हैं और सही होता हैं तो गारंटी के साथ आप सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं जिसके फलस्वरूप एडमिट कार्ड भी आ जाएगा।
बिहार पुलिस होमगार्ड 2025
फिलहाल ही बिहार सरकार ने, बिहार पुलिस होमगार्ड की नई वैकेंसी लाई है इस Vacancy में 15000 कुल पद है जिसमें अलग-अलग जिलों से रहेंगे इसकी सैलरी की बात करें तो 5000 से लेकर 20 हजार बताई जा रही है. बिहार पुलिस होमगार्ड मे लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट लिये जायेगे. इसमें आप चयनित हो जाते हैं तो आपको बिहार सरकार पुलिस होमगार्ड मान्यता मिल जाती है. लेकिन चिंता की बात ये है कि होमगार्ड के लिए कौन योग्यता है और कब से आवेदन शुरू होगा।
बिहार पुलिस होमगार्ड 2025 वैकेंसी कब आएगा
राज्य में लगभग युवा है जो चिंतित हैं कि आखिर बिहार पुलिस होमगार्ड का फॉर्म कब से भरा जाएगा. अगर आप एक छात्र हैं या फिर आपके परिवार रिश्तेदार में कोई भी व्यक्ति लड़का या लड़की होमगार्ड के लिए फॉर्म भरना चाहते हैं. तो आपको बता दूं कि आप जरूर फॉर्म भर सकते हैं परंतु अभी आपको यह चेक कर लेना चाहिए कि आपके पास कौन से दस्तावेज है और कौन से नहीं है हालांकि आपको पता होना चाहिये कि बिहार पुलिस होमगार्ड का फॉर्म अप्रैल महीने से भरना शुरू हो जाएगा।
Bihar police home grad documents Overview
पोस्ट का नाम | Bihar police home grad documents |
नौकरी का नाम | बिहार पुलिस होमगार्ड |
लाभार्थी | लड़का और लड़की |
कुल पद | 15000 |
आवेदन शुरू | come soon |
वेतन | ₹5,000-₹20,000 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | csbc.bihar.gov.in |
पुलिस होमगार्ड के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए
- दसवीं पास होनी चाहिए
- इंटर पास होनी चाहिए
- भारतीय नागरिक होनी चाहिए
- आयु 18 साल से 40 साल होनी चाहिए
- शिक्षित होनी चाहिए।
बिहार पुलिस होमगार्ड के लिए आवश्यक कागजात
√ आधार कार्ड लगेगें
√ निवास प्रमाण पत्र लगेंगे
√ आय प्रमाण पत्र लगेंगे
√ NCL लगेंगे
√ बैंक खाता लगेंगे
√ पासपोर्ट साइज फोटो लगेंगे
बिहार पुलिस होमगार्ड में फॉर्म भरने से पहले क्या चेक करना चाहिए
- दसवी मार्कशीट चेक कर लेना चाहिए और उसमें आधार कार्ड से जन्मतिथि और नाम तथा पिताजी का नाम मैच हो रहा है या नहीं।
- इंटर के मार्कशीट में भी यही चेक करना होगा।
- जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र तत्काल बना ले, अगर पहले से है तो ठीक है अगर नहीं है तो आप जल्द से जल्द बनाकर रखें।
- कास्ट सर्टिफिकेट बनाकर रखें।
- आधार कार्ड में स्थाई पता और पिताजी का नाम चेक कर ले।
- बैंक खाता में आधार से नाम और जन्मतिथि तथा पता मैच कर ले।
यदि आपको लगता है कि इनमें से कोई भी विकल्प गलत है तो आप जल्द से जल्द, उस विकल्प को सही करवा ले। उसके बाद ही फॉर्म भरे। इससे यही होगा कि आपका फॉर्म रिजेक्ट नहीं होगा साथ ही सिलेक्शन होने में कोई परेशानी नहीं होगी।
Bihar police home grad apply online कैसे करे ?
- ऑनलाइन बिहार पुलिस होमगार्ड का फॉर्म भरने के लिए, सबसे पहले बिहार सरकार की bpssc.bihar.gov.in ऑफिशल पोर्टल open करना है।
- अब बिहार पुलिस होमगार्ड भर्ती 2025 ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- आप देखेंगे कि आपके सामने एक फॉर्म खुल गया है. तो उसमे आवेदक की संपूर्ण जानकारी भरनी है जैसे नाम, पिता का नाम और पता तथा मोबाइल नंबर इत्यादि।
- अब आपको आवश्यक दस्तावेज अपलोड करनी है।
- एक बार फॉर्म को चेक कर लेना है इसके बाद Submit बटन पर क्लिक करना है।
- फाइनल Submit होने के बाद, पेमेंट भुगतान कर देना है।
इसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर रिसीविंग आ जाएगा अब इसे डाउनलोड करके रख लेना है ताकि भविष्य में कभी भी काम आ सके।
बिहार पुलिस होमगार्ड महत्वपूर्ण लिंक
होम पेज | क्लिक करे |
अधिकारिक वेबसाइट Apply | क्लिक करे |
अधिसूचना | क्लिक करें |
अंतिम बात :-
देखिए आपको बता दूं कि बिहार पुलिस होमगार्ड आवेदक की जो प्रकिया है वह फिलहाल ही शुरू हो जाने वाली हैं तो इससे पहले आपको यह सभी कागजात तैयार करके रखना है अगर आप पहली बार इस फॉर्म को भर रहे हैं तो आपको ध्यान देने की जरूरत है और इस bihar police home grad documents लेख को, अपने दोस्तों तक जरुर शेयर करे. ताकि उन्हें भी पता चल सके कि फॉर्म भरने से पहले, क्या जरूरी है।