Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2025 : बिहार फसल सहायता योजना आवेदन शुरू

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

bihar rajya fasal sahayata yojana 2025 :- बिहार सरकार ने किसान भाइयों के लिए बड़ी रहत दी है सरकार ने रवि फसल योजना के अनुसार, हर एक लाभार्थी को ₹15 से ₹20000 की घोषणा की है यदि आप भी एक किसान है या फिर आपके परिवार में माता-पिता किसान है तो यह लेख आपके लिए है।

बिहार राज्य के सभी किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने रवि फसल की क्षतिपूर्ति का आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दिया है जिससे किसान भाई क्षतिपूर्ति फसलों का राशि ले सकता है। Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2025 मे, इसकी लास्ट डेट भी जारी कर दी गई है अगर आप इससे पहल online apply नहीं करते है तो आपको पैसा नहीं मिल सकता है।

तो इस लेख में जानेंगे कैसे आवेदन करना है, कौन-कौन से दस्तावेज लगेंगे, किन किसान भाइयों को मिलेगा और कितना रुपया मिलेगा इन सभी बारे में स्टेप बाय स्टेप समझाइए।

bihar rajya fasal sahayata yojana 2025 overview

पोस्ट नाम  फसल सहायता योजना 
साल  2024-2025 
विभाग का नाम  कृषि विभाग
राशि  ₹15-20 हजार
आवेदन  ऑनलाइन/ऑफलाइन 
ऑफिसियल वेबसाइट   https://esahkari.bih.nic.in/

बिहार फसल सहायता योजना कोन कोन आवेदन कर सकता है और योग है

इस स्टेप के माध्यम से, आपको यह जरूर पता चल जाएगा कि आखिर रवि फसल योजना के लिए कौन योग है तो आपको बता दूँ कि ऐसे किसान भाई जिनका रवि फसल क्षतिपूर्ति हुआ है. अर्थात जिनका रवि फसल किसी प्राकृतिक आपदा के कारण नुकसान हुआ है उन्हें मुआवजा दिया जायेगा। यदि आपका फसल किसी कारण से भी क्षतिग्रस्त हुआ है जैसे की सूखा, बाढ़, ओलावृष्टि, अत्यधिक बारिश या अन्य अप्रत्याशित परिस्थितियों से नुकसान हुआ है. तो आप इस योजना से लाभ ले सकते हैं।bihar rajya fasal sahayata yojana 2025

हर किसी को मालूम है कि बिहार राज्य में कई जिले हैं और हर एक जिले में कभी ना कभी प्राकृतिक आपदा आ ही जाता है तो इस स्थिति में सरकार भी किसानों के लिए काफी मदद करती है. ऐसे किसान भाई जिनके प्राकृतिक आपदा से नुकसान हुआ है उन्हें सरकार Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2025 के माध्यम से क्षतिग्रस्त पूर्ति कर रही है।

Read Also

बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2025 Last Date

कार्यक्रम  तिथि 
नोटिस  जारी हो चुका है 
आवेदन  शुरू हो चुका है 
लास्ट  31 मार्च 2025
राज्य  बिहार 
जिला   38

Bihar राज्य मे फसल सहायता योजना रबी मुआवजा 2025?

क्षति का प्रकार क्षतिपूर्ति राशि
20% तक की क्षति पर ₹7,500 प्रति हेक्टेयर (अधिकतम ₹15,000)
20% या इससे अधिक की क्षति पर ₹10,000 प्रति हेक्टेयर (अधिकतम ₹20,000)

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2025 के अंतर्गत फसलों की सूची

देखिए आप में से काफी ऐसे किसान भाई होंगे जिनके मन मे चल रहा होगा कि आखिर की फसलों पर हमें लाभ मिलेगा तो उन सभी किसान भाइयों से कहना चाहूंगा कि नीचे हमने आपको लिस्ट प्रोवाइड कराई है आप इनमें से किसी भी फसल का उत्पादन किया है और वह क्षतिग्रस्त हुआ है तो आप Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana के योग का है।

  • गेहूं
  • आलू
  • मक्का
  • ईख
  • अरहर
  • चना
  • प्याज
  • मसूर
  • सरसों
  • सभी रबी फसले आयेगे

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2025 के लाभ एंव फायदें जानिए

  • किसान भाइयों को बिना शुल्क के फसल बीमा मिल जाता है
  • सरकार की ओर से प्राकृतिक आपदा का लाभ दिया जाता है
  • हर एक लाभार्थी को ₹10 से ₹20000 की राशि प्रदान की जाती है
  • क्षतिग्रस्त फसल पर 20% और 20% या इससे अधिक की क्षति पूर्ति की जाती है
  • किसान भाइयों की आर्थिक स्थिति में मदद मिलता है और कृषि क्षेत्र में उत्साहित बढ़ता है

जानिये bihar rajya fasal sahayata yojana 2025 Documents

  • आधार कार्ड लगेगें।
  • बैंक पासबुक लगेंगे 
  • पासपोर्ट साइज फोटो लगेगें 
  • मोबाइल नंबर लगेंगे
  • किसान पंजीकरण प्रमाण पत्र लगेंगे
  • भूमि रसीद लगेंगे
  • एक घोषणा पत्र लगेंगे
bihar rajya fasal sahayata yojana आवेदन कैसे करें

क्या आप कृषि रवि फसल सहायता योजना में आवेदन देना चाहते हैं और आपके पास सभी दस्तावेज है तो आप bihar rajya fasal sahayata yojana योजना के योग्य है आप घर बैठे या फिर नजदीकी प्रखंड कार्यालय, निगम के माध्यम से आवेदन दे सकते हैं।

  • फसल सहायता योजना में आवेदन देने के लिए, बिहार सरकार के https://esahkari.bih.nic.in/ ऑफिशल पोर्टल खोलें इसका लिंक नीचे भी है
  • अब ऑनलाइन विकल्प पर क्लिक करे।
  • इसके बाद पंजीकरण संख्या दर्ज करे।
  • इसके साथ फॉर्म को डाउनलोड कर ले।
  • उस फॉर्म को संपूर्ण रूप से भर लेना है
  • सभी आवश्यक दस्तावेज लगाकर कृषि विभाग या प्रखंड कार्यालय में जमा कर दें।
  • मुआवजा मिल जायेगा।
बिहार राज्य फसल सहायता योजना महत्वपूर्ण लिंक
होम पेज क्लिक करे
अधिकारिक वेबसाइट क्लिक करे
फॉर्म डाउनलोड  डाउनलोड स्व-घोषणा पत्र (रैयत अथवा गैर-रैयत श्रेणी)

डाउनलोड स्व-घोषणा पत्र (रैयत श्रेणी)

डाउनलोड स्व-घोषणा पत्र (गैर-रैयत श्रेणी)

निष्कर्ष :-

इस लेख के माध्यम से, आप लोगों को मालूम चला कि आखिर रवि फसल योजना क्या है और इसमें कैसे आवेदन देना है कितना रुपया मिलेगा तथा इसका लास्ट समय क्या है। अगर आवेदन आप लास्ट समय से पहले दे देते हैं तो आपका जल्द ही लिस्ट में नाम आ जाएगा और फिर आपको फर्स्ट लिस्ट के आधार पर राशि मिल जाएगा अभी इस bihar rajya fasal sahayata yojana 2025 को अपने गांव के सभी व्यक्तियों के साथ शेयर करें ताकि हर एक किसान भाई को लाभ मिले।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now