Binance मे Account कैसे बनाएं 2024 ( आसान तरीका )

binance Account kaise banaye :- अभी हम जानेंगे की बाइनॅन्स अकाउन्ट कैसे बनाएं और कोन कोन से डाक्यूमेंट्स सबमिट करना है, कैसे वेरिफिकेशन कंप्लीट होगा, सारा चीज़ सीखेंगे. Binance के संपूर्ण जानकारी आप लोगों को बताने वाला हूं और आपको कौन सी गलती नहीं करनी है। यह भी बताऊँगा। अगर आप वह गलती करोगे. तो आपका वेरिफिकेशन नहीं होगा. तो इस लेख को लास्ट तक जरूर देख लेना।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

दोस्तों, हम में से काफी ऐसे व्यक्ति हैं जो binance के बारे में नहीं जानते थे मगर आज के समय में इंटरनेट पर क्रिप्टो के चर्चा काफी हो रहे हैं. इसके अलावा टेलीग्राम पर भी काफी वायरल हो रहे हैं. यदि आप टेलीग्राम के माध्यम से टोकन जनरेट कर रहे हैं तो आप उनके बारे में जरुर जानते होगे. क्योंकि अभी के समय में सबसे ज्यादा लोकप्रिय टेलीग्राम क्रिप्टो है। टेलीग्राम पर कई तरह के boat है और वहीं पर हमें token तैयार करने का अधिकार मिलता है.

सिंपल भाषा में बोले तो आप में से काफी व्यक्ति टेलीग्राम है जो गेम खेल कर टोकन प्राप्त कर रहे होंगे, अभी उस टोकन को एक्सचेंज करना चाहते हैं, एक्सचेंज एप्लीकेशन की आवश्यकता है. अगर आप टेलीग्राम पर हैमस्टर, blum, dogs जैसे टोकन बदलना चाहते हैं. तो आज का यह लेख, आपके लिए काफी ज्यादा हेल्पफुल होने वाला है। क्योंकि हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि कब क्या करना होगा ताकि आपका account 2 मिनट में वेरीफिकेशन हो पाए।

Binance अकाउंट बनाने के लिए कौन सा दस्तावेज लगेंगेbinance me Account kaise banaye

देखिए अगर बिनेंस अकाउंट बनाना चाहते हैं. तो इसके लिए आपके पास कुछ डाक्यूमेंट्स होने चाहिए जिनके बारे में नीचे बताई गई है।

  1. आधार कार्ड
  2. पैन कार्ड
  3. ड्राइवरी लाइसेंस
  4. Passport
  5. वोटर आईडी कार्ड

Binance में वेरिफिकेशन कैसे करें

बिनेंस में किसी भी documents से वेरीफाई कर सकते हैं मगर आपके पास पैन कार्ड जरूरी होना चाहिए और वही व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं जिनकी उम्र 18 साल से अधिक है और उनके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड है. वह खाता खोलने के लिए अप्लाई कर सकता है इसके अलावा आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए अगर लिंक नहीं है तो आप आधार कार्ड अपलोड विकल्प पर क्लिक करके, आधार कार्ड का आगे और पीछे का फोटो अपलोड कर सकते हैं।

Binance account कैसे बनाएं । binance Account kaise banaye

बिनेंस एक्सचेंज एप्लीकेशन में अकाउंट बनाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको इस पोर्टल पर अकाउंट बनाना होगा आप इसे प्ले स्टोर या फिर इस लिंक पर क्लिक करके अकाउंट बना सकते हैं।

  1. सबसे पहले binance app खोले।
  2. अब मोबाइल नंबर या ईमेल दर्ज करे।
  3. Next बटन पर क्लिक करे।
  4. इसके बाद OTP भरे और Next करे।
  5. अब नया पासवर्ड सेट करे।
  6. Next बटन पर क्लिक करे।
  7. इसके बाद verify identify पर क्लिक करें।
  8. आधार ऑप्शन चयन करे।
  9. देश चयन करे।
  10. अब आधार कार्ड का नंबर दर्ज करें।
  11. कैप्चा कोड दर्ज करें और नेक्स्ट करें।
  12. अब आपके आधार नंबर पर ओटीपी आएगा उसे डाले सबमिट कर दें।
  13. अगर आधार नंबर का ऑप्शन नहीं आ रहा है तो आप आधार कार्ड का फोटो अपलोड कर सकते हैं
  14. इसके बाद पैन कार्ड नंबर दर्ज करें।
  15. कन्फर्म पर क्लिक करे।

इतना करने के बाद आपका अकाउंट बन जाएगा. मगर verify होने में कुछ समय ले सकते हैं मैक्सिमम आपका 5 से 10 मिनट में वेरीफाई हो जाएगा, अधिकतम एक दिन ले सकते हैं।  तो इतना आपको वेट करना पड़ सकता है। यदि वेरिफिकेशन नहीं होते हैं तो आपके दस्तावेज में कोई त्रुटि होंगे. जिन कारणों से नहीं हो रहा है। तो इसके लिए आपको दोबारा यही प्रक्रिया अपनाना है।

FAQs Binance account kaise banaye

Q Binance पर सिक्योरिटी कैसे बढ़ाएं?

Ans :- बिनेंस पर अपनी सिक्योरिटी बढ़ाने के लिए आप 2FA (Two Factor Authentication) को सक्रिय कर सकते हैं। इसके अलावा, अपने पासवर्ड को मजबूत बनाना और पब्लिक Wi-Fi पर ट्रेडिंग से बचना भी महत्वपूर्ण है।

Q बिनेंस में वॉलेट कैसे सेटअप करें

Ans :- Binance पर वॉलेट सेटअप करना बहुत सरल है। जब आप अपना अकाउंट बना लेते हैं, तो आपके पास “Spot Wallet” होता है जहां आप अपनी खरीदी गई क्रिप्टोकरेंसी को स्टोर कर सकते हैं। आप अपनी वॉलेट सेटिंग्स से कस्टम वॉलेट भी बना सकते हैं

Q बिनेंस में कितना शुल्क लगता है

Ans :- बिनेंस पर ट्रेडिंग शुल्क आमतौर पर 0.1% होता है, लेकिन यदि आप Binance Coin (BNB) का उपयोग करके शुल्क का भुगतान करते हैं, तो आपको डिस्काउंट मिल सकता है। इसके अलावा, कुछ विशेष सेवाओं या लेन-देन के लिए शुल्क भिन्न हो सकते हैं।

Q Binance में वॉलेट कैसे सेटअप करें

Ans :- बिनेंस पर वॉलेट सेटअप करना बहुत सरल है। जब आप अपना अकाउंट बना लेते हैं, तो आपके पास Spot Wallet मिलता है जहां आप अपनी खरीदी गई क्रिप्टोकरेंसी को स्टोर कर सकते हैं। आप अपनी वॉलेट सेटिंग्स से कस्टम वॉलेट भी बना सकते हैं।

अंतिम बात :-

इसी तरीका से हम बिनेंस एक्सचेंज एप्लीकेशन या साइट में अकाउंट बना सकते हैं और वेरिफिकेशन कर सकते हैं हमें मालूम है कि आप भी अकाउंट बना चुके होंगे। यदि आप में से किसी भी व्यक्ति के पास पैन कार्ड नहीं है तो आप अपने फैमिली में किसी भी व्यक्ति के पैन कार्ड से वेरिफिकेशन कर सकते हैं नीचे कमेंट करके बताएं कि binance से आप क्या करने वाले हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now