Binance se paise kaise nikale :- आज की इस लेख में हम जानेंगे कि इससे पैसा कैसे निकाले. अगर आपके भी binance अकाउंट में डॉलर है और उसे इंडियन या पाकिस्तान अन्यथा नेपाली करेंसी में बदलना चाहते हैं. तो आज का यह लेख, आपके लिए काफी ज्यादा इंपॉर्टेंट होने वाला है।
दोस्तों में से काफी व्यक्ति हैं जो binance पर ट्रेडिंग कर रहे हैं या किसी टोकन को sell किये हैं। और इसके बदले हमें USD मिला है. हो सकता है कि आपको भी किसी ना किसी वस्था में डॉलर प्राप्त हुआ है और आप उसे एक्सचेंज करना चाहते हैं। अर्थात पैसा बैंक खाते में निकलना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की इस स्टेप में, हम आपको बैंक खाता, फोन पर, पेटीएम तथा UPI ID के द्वारा डायरेक्ट ट्रांसफर करना बताएंगे ताकि आपको जल्द से जल्द पैसा मिल पाए।
Contents
Binance से पैसा निकालने के लिए क्या होना चाहिए
सबसे जरूरी बात, अगर आप इस एप्लीकेशन से पैसा निकाल रहे हैं तो आपको कुछ बातें ध्यान में रखना है. पहला आपके पास एक बैंक खाता होना चाहिए, यदि आपके पास PHONEPE, पेटीएम या किसी भी मोबाइल वॉलेट का यूपीआई है तो उसे भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
आपको यहां पर एक और बता बता देते हैं. इस एप्लीकेशन से डायरेक्ट पैसा निकाल काफी मुश्किल है इसीलिए अगर आप इंडिया या पाकिस्तान अन्यथा किसी भी देश से हैं और आसानी से पैसा निकालना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको एक और एप्लीकेशन की जरूरत पड़ने वाली है. जिसका नाम है coindcx, यह आपके डॉलर को एक्सचेंज करके INR, इसके अलावा देश के किसी भी करेंसी में बदल सकते है. तो सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके अकाउंट बना लेना है इसके बाद नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है।
Binance se paise kaise nikale
- सबसे पहले Binance साइट खोले।
- अब wallet ऑप्शन पर क्लिक करे।
- Withdrawal ऑप्शन पर क्लिक करे।
- दुबारा withdraw पर क्लिक करें।
- इसके बाद USDT चयन करे।
- Send via crypto सिलेक्ट करे।
- ऊपर में coindcx का address डाले।
- नीचे BEP20 चयन करे।
- अब withdrawn राशि दर्ज करे।
- Withdraw बटन पर क्लिक करे।
इसके बाद coindcx एड्रेस पर अमाउंट चला जाएगा. तो वहां से जाकर, आप INR मे बदल पाओगे। हालांकि आप लोगों को बता दूँ कि एड्रेस में coindcx कोड को ही दर्ज करना है. इस एप्लीकेशन में जाकर withdraw कर लेना है। इसके बाद वहां पर फोन पर, गूगल पर, बैंक अकाउंट का विकल्प मिलेगा। उसे सेट करके पैसा निकाल लेना है. हालांकि binance से पैसा निकालना काफी मुश्किल है और हर किसी से नहीं हो पा रहा है. तो हमने सोचा क्यों ना आपको coindcx के बारे मे भी स्टेप बाय स्टेप बताया जाये।
Binance se usdt inr में transfer कैसे करे
देखिए Binance में राशि निकालने के लिए डायरेक्ट ऑप्शन नहीं है. मगर हम p2p में कस्टमर को खोजेंगे. परंतु ऐसे व्यक्ति को खोजेंगे, जो हमें USD के बदले इंडियन रुपए दे पाए. क्योंकि डायरेक्ट बैंक transfer का विकल्प नहीं है. इसीलिए हमें कस्टमर की जरूरत पड़ने वाली है। तो हम उस यूजर को खोजेंगे जिन्हें इसकी जरूरत है और वह इंडियन रुपए देने के लिए तैयार है. इसके बाद हम जितना USD बेचना है. उतना राशि यूजर भेज देगे और उसका जितना भी इंडियन रुपए होता है वह हमें फोन पर, यूपीआई आईडी अन्यथा बैंक खाता के द्वारा ट्रांसफर कर देंगे।
आज के दिन में $1 का कितना रुपए मिलेगा
यदि आप आज के तारीख में, एक डॉलर की किमत जाना चाहते हैं अर्थात इंडियन रुपए में देखना चाहते हैं. तो सबसे आसान तरीका है कि आप गूगल पर जाकर dollar to inr लिखे। इसके बाद कुल dollar लिखे और वह बता देंगे की कितना रुपया है। हालांकि आपको बता दूँ कि करेंसी, नीचे ऊपर होते रहते हैं. यदि आप 10 से 12 दिनों के बाद देख रहे हैं तो live करेंसी देखे।
अंतिम बात :-
आशा करते हैं ही आज का यह लेख, आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा. क्योंकि ऐसे बहुत से व्यक्ति थे जो binance से पैसा निकालना चाहते हैं मगर उन्हें सही मालूम नहीं था. क्योंकि binance में डायरेक्ट पैसा नहीं निकलता है बल्कि किसी और एप्लीकेशन की मदद लेनी होती है अगर आप नीचे कमेंट करते हैं कि वह कौन सी एप्लीकेशन है तो हम आपके लिए एक और आर्टिकल लिखेंगे. जिसके माध्यम से एक से 2 मिनट के अंदर पैसा निकल जाता है।