business loan kaise le : देशभर में कई ऐसे नागरिक है जो बिजनेस शुरू करना चाहते हैं मगर उनके पास कम बजट होने के कारण, सिर्फ सोच के ही रह जाते हैं. अगर आपके साथ ऐसा है या फिर आप परेशान है कि आखिर पैसा कहां से लाए कौन देगा। तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है. इस आर्टिकल मैं हम आपको कुछ ऐसे एप्लीकेशन और बैंक तथा गवर्नमेंट स्कीम के बारे में बताएं हैं जहां से आप बिजनेस लोन प्राप्त कर सकते हैं.
यदि आप भी छोटे-मोटे बिजनेस/ रोजगार शुरू करना चाहते हैं तो यह मौका आपके लिए है। हम आपको सरकारी एवं गैर सरकारी लोन की प्रक्रिया बताएंगे जहां से आप ₹50000 से लेकर 20 लाख के लिए लोन अप्लाई कर सकते हैं वह भी 5 से 10 मिनट के अंदर मिल जाता है।
जैसा हम सभी को पता है कि आज के वक्त में, बिजनेस शुरू करने से पहले प्लान बनाना पड़ता है कब क्या करना है, पहले क्या करना है। उन्हीं में से सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट होता है पैसा, जो आज के वक़्त में सबसे श्रेणी रखा गया है। यदि हमारे पास पहले से कोई बिजनेस है और हम उस रोजगार को आगे बढ़ना चाहते हैं तो इसके लिए भी हमें पैसा की आवश्यकता होती है। बिना पैसा का ना तो बिजनेस शुरू कर सकते हैं ना ही grow कर सकते हैं।
ऐसे कई मिडिल क्लास युवक हैं जो बिजनेस स्टार्टअप करना चाहते हैं मगर घर से सपोर्ट नहीं करते है फिर भी वह अपने दम पर कुछ करना चाहते हैं जिसके लिए loan खोज रहे हैं. कई बार तो बैंक का चक्कर भी काट लेते हैं मगर लोन नहीं मिलता है. इस परिस्थितियों से परेशान हो जाते है।
हालांकि छोटे-मोटे बिजनेस करने के लिए, भी कुछ राशि की आवश्यकता होती है जो हमें गांव, मोहल्ले में मिल जाते थे. मगर इस बार हमारे आसपास के पड़ोस भी देने से इनकार कर दिये हैं तो इन सारी समस्याओं को देखते हुए हम आपके साथ तीन ऐसे विधि बताएंगे। जिसके माध्यम से लोन प्राप्त कर सकते हैं।
Contents
- 1 बिजनेस लोन लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए
- 2 बिजनेस लोन के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
- 2.1 business loan kaise le ?
- 2.1.1 Lendingkart से business लोन कैसे ले?
- 2.1.2 Lendingkart business loan interest? ( ब्याज कितना लगेगा)
- 2.1.3 Lendingkart business loan Apply Online?
- 2.1.3.1 Pmegp loan कैसे ले?
- 2.1.3.2 जान samarth से लोन लेने पर ब्याज कितना ब्याज लगेगा?
- 2.1.3.2.1 इसी हिसाब से, आपका लोन शेड्यूल बन सकता है अब आपके मन में, जो भी डाउट है आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं हमने तो आपके साथ सरकारी लोन पोर्टल भी बता चुके हैं और किस प्रकार का लोन मिलता है. कितना पैसे मिलेगा, कैसे आवेदन करें और हर महीने कितना जमा करना होगा. उन सभी के बारे में बता दिये।
- 2.1.3.2.2 bank se business loan kaise le
- 2.1.3.2.3 Sbi बैंक से business loan के लिए online apply कैसे करें?
- 2.1 business loan kaise le ?
बिजनेस लोन लेने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए
देखिए, यदि आप बिजनेस कर्ज लेने के बारे में सोच रहे हैं या फिर लेना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ शर्तें होती है. यह हर एक बैंक और फाइनेंस कंपनी की रिटायरमेंट होती है यदि कोई व्यक्ति बिजनेस लोन के लिए आवेदन करता है. तो उन्हें उन सभी डाक्यूमेंट्स सत्यापन करने होगें।
- आवेदक का उम्र 18 से 55 साल के बीच होनी चाहिए, यानि जिन भी व्यक्ति के नाम से आवेदन कर रहे हैं उनका उम्र इस बीच होनी चाहिए।
- एक भारतीय नागरिक होनी चाहिए।
- आवेदक के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड होनी चाहिए।
- सिबिल स्कोर न्यूनतम होना चाहिए यानी 750 लगभग होनी चाहिए। अगर नहीं भी है तो कुछ बैंक प्रोवाइड कर देती हैं
- एक बैंक खाता होना चाहिए।
बिजनेस लोन के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
- आधार कार्ड
- Pan कार्ड
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- Business प्रमाण पत्र
- GST रजिस्टर
अगर किसी व्यक्ति के पास जीएसटी नहीं है तो भी आवेदन कर सकते हैं क्योंकि हमने आपको एक ऐसे विधि के बारे में बताएं जहां से आप बिना बिजनेस एग्रीमेंट और जीएसटी के लोन प्राप्त कर सकते हैं।
business loan kaise le ?
बिजनेस लोन लेने के लिए, एक सही विकल्प पता होना चाहिए कि आखिर हम कम समय में और घर बैठे कैसे ले सकते है, आप सभी को पता ही होगा कि बिजनेस/ रोजगार लोन क्या है. फिलहाल हम जानते हैं कि किन विधि से ले सकते हैं. तो मैं आपको बता दूं कि आप ऑनलाइन ले सकते हैं. इसके लिए कई सारे साइट / एप्लीकेशन तथा गवर्नमेंट स्कीम है. जिनके माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. उन्हीं में से चार विकल्प लेकर आये है. जो सही और सरल लोन एप्लीकेशन, साइट और बैंक शाखा है. जिसके द्वारा तत्कालीन ऋृण प्राप्त कर सकते हैं।
- Lendingkart app
- PMEGP साइट
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया
- पंजाब नेशनल बैंक
Lendingkart से business लोन कैसे ले?
यह एक ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन है जिससे हम बिजनेस लोन ले सकते हैं. इसकी इंटरेस्ट रेट 12% से 24% परसेंट है यह ₹50000 से 2 करोड़ का बिजनेस लोन प्रोवाइड कराती है. इसमे अप्लाई करने के लिए, हमारे पास आधार कार्ड, पैन कार्ड और बिजनेस पात्र होना चाहिए,
यदि कोई व्यक्ति पार्टनरशिप में बिजनेस कर रहा है तो उसका पार्टनरशिप एग्रीमेंट होना चाहिए, यदि प्राइवेट या गवर्नमेंट बिजनेस है तो इसके लिए भी डॉक्यूमेंट सत्यापित करने होगे। आवेदक का उम्र 21 साल से 65 साल के बीच होनी चाहिए और वह एक भारतीय नागरिक होनी चाहिए।
Lendingkart business loan interest? ( ब्याज कितना लगेगा)
एग्जांपल के लिए, मान लीजिए कोई भी व्यक्ति ₹104000 का लोन राशि प्राप्त करता है वह भी 12 महीने के लिए, तो उन्हें 1.25% प्रति महीना ब्याज दर देना हो सकता है. और इसका जीएसटी चार्ज ₹10,500 होता है जिसमें लाभार्थी को हर महीने ₹9967 रुपया जमा करना होगा।
- ऋृण राशि : ₹1,04,000
- समय : 12 महिना
- ब्याज दर : 1.25% महीना
- प्रक्रमण शुल्क और GST : ₹10,500
- हर महीना EMI : ₹9,967
Lendingkart business loan Apply Online?
यदि आप बिजनेस लोन के लिए इच्छुक है और अभी ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए Lendingkart ऐप्स इंस्टॉल करें और नीचे बताएंगे स्टेप फॉलो करें।
Step 1. सबसे पहले Lendingkart एप्लीकेशन / साइट खोलें।
Step 2. अब apply now पर क्लिक करें यदि साइट से कर रहे हैं तो application Form भरे।
Step 3. उसके बाद पर्सनल डिटेल्स और बिजनेस डिटेल्स भरनी है यानि अपना पता विवरण भरना है और कहां बिजनेस कर रहे हैं कौन सा बिजनेस है उनकी जानकारी भरनी है।
Step 4. सभी डिटेल्स और जानकारी भरने के बाद submit बटन पर क्लिक करें।
Step 5. इसके बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करें और कन्फर्म बटन पर क्लिक करें।
Step 6. अब आपके सभी दस्तावेज वेरीफाई करेंगे. इसके बाद आपके सामने लोन ऑफर आ जाएगा कि आपको कितना लोन मिलेगा।
Step 7. तो क्लेम offer विकल्प पर क्लिक करें और बैंक डिटेल्स डालकर सबमिट करे, 3 से 5 मिनट के अंतर्गत में, आपके खाते में लोन राशि प्राप्त हो जाएगा।
Pmegp loan कैसे ले?
प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए यह स्कीम है. इसके द्वारा हर एक भारतीय नागरिक लोन ले सकता है यह एक सरकारी पोर्टल है यदि आप किसी भी प्रकार का लोन लेना चाहते हैं तो आप आवेदन कर सकते हैं मगर हमें बिजनेस लोन लेना है। तो इसके लिए ऑफिशल पोर्टल खोलना है. उससे पहले यह सभी दस्तावेज होनी चाहिए जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक तथा आपकी उम्र 18 से 60 साल के बीच होनी चाहिए।
- अब jan samarth पोर्टल ओपन करें।
- मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन कर ले।
- इसके बाद Business Activity लोन विकल्प पर क्लिक करें।
- Check Eligibility पर क्लिक करें।
- अपने अनुसार ऑप्शन सेलेक्ट करें।
- Calculate Eligibility ऑप्शन पर क्लिक करे।
- Congratulations we have found 1 scheme for your
अब आप लोन के लिए योग है. अब आपके दो से तीन मिनट के अंदर लोन अप्रूव हो जाएंगे इसके बाद बैंक डिटेल्स डालकर सबमिट कर देना है. कुछ ही समय के बाद आपके खाते में भी प्राप्त हो जाए तो इसी तरीका से आप बिजनेस लोन, पर्सनल लोन एजुकेशन लोन, कृषि लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जान samarth से लोन लेने पर ब्याज कितना ब्याज लगेगा?
- ऋृण राशि : ₹1,00,000
- समय : 24 महिना
- ब्याज दर : 12%
- कुल ब्याज दर : ₹5,164
- कुल देनी : ₹5,000+ ₹164= ₹1,05,164
- हर महीना EMI : ₹4390
इसी हिसाब से, आपका लोन शेड्यूल बन सकता है अब आपके मन में, जो भी डाउट है आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं हमने तो आपके साथ सरकारी लोन पोर्टल भी बता चुके हैं और किस प्रकार का लोन मिलता है. कितना पैसे मिलेगा, कैसे आवेदन करें और हर महीने कितना जमा करना होगा. उन सभी के बारे में बता दिये।
bank se business loan kaise le
आप में से लगभग व्यक्ति होंगे. जो बैंक से लोन लेना चाहते है या फिर कौन सा बैंक है जो हमें लोन देगा। इनके बारे में जाना चाहते हैं। तो मैं आपको बता दूं कि तत्काल बिजनेस लोन प्राप्त करना चाहते हैं वह भी अपने निगरानी और सुरक्षित सावधानीपूर्वक, तो अपने नजदीकी एसबीआई बैंक या पंजाब नेशनल बैंक प्रवेश करें।
यह बैंक आपको कई प्रकार के लोन प्रोवाइड कराती हैं जैसे कि गोल्ड लोन, बिजनेस लोन, होम लोन, टू व्हीलर लोन, पर्सनल लोन आदि. हालांकि आप ऑनलाइन ही लोन लेना चाहते हैं जिनके बारे में, आपको नीचे बताएं. बस इसके लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक तथा बिजनेस डीटेल्स सबमिट करने होंगे।
यदि हमें एसबीआई से बिजनेस लोन मिलता है तो यहां पर हमें इंटरेस्ट रेट 11.20% से 16.30% पर्सेंट लगेगें। Loan राशि 5 लाख से लेकर 1 करोड़ की बीच होगी। इसमे loan की सीमा 12 महिने से 5 साल की रहती है। यहा से हम 3 विधि से ले सकते हैं।
1. Sbi लोन साइट के द्वारा आवेदन कर सकते हैं
2. Yono एप्स से apply कर सकते हैं।
3. बैंक शाखा के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
Sbi बैंक से business loan के लिए online apply कैसे करें?
- सबसे पहले एसबीआई बिजनेस वेबसाइट खोले।
- अब आवेदक के मोबाइल नंबर डालकर Login करें।
- इसके बाद नया पेज खुलेगा यहा पर नाम, मोबाइल नंबर, बैंक खाता नंबर तथा लोन राशि भरे, इसके बाद प्रोसीड पर क्लिक करें।
- अब आपको अपने पर्सनल डिटेल्स, स्थाई पता भरे और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करे।
- नीचे Terms and conditions यानी नियम और शर्तों पर टिक मार्क लगाये।
- अब मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा, उसे डाले।
- इसके बाद Proceed For Office Confirmation पर टिक मार्क लगायें।
- बैंक विवरण भरे जैसे कि खाता संख्या, आईएफएससी कोड आदि।
इसके बाद आपका डॉक्यूमेंट वेरीफाई करेंगे, 12 से 24 घंटे के अंदर लोन ऑफर आ जाएगा कि आपको कितना लोन मिलेगा और फिर क्लेम करके, आप लोन राशि सीधे बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं. ये थी ऑनलाइन लोन अप्लाई करने की प्रक्रिया. जो आज आपके साथ शेयर कर पाये।
हालांकि आप में से लगभग व्यक्ति होंगे जो online नहीं कर पा रहे होगें. तो उन्हें बता दूँ कि आप नजदीकी एसबीआई ग्राहक शाखा प्रवेश करें. अब उन्हें बिजनेस लोन लेने के बारे में बताएं वह आपको पूरी डिटेल्स बता देंगे।
FAQS
Q बिजनेस लोन कौन सा बैंक दे सकता है?
Ans :- एसबीआई बैंक, कोटक बैंक, पंजाब बैंक, ऐक्सिस बैंक, इंडिविजुअल बैंक इत्यादि।
Q Startup business loan kaise le?
Ans :- रोजगार लोन लेने के लिए, आपके पास कई विकल्प है आप ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। हमने आपके साथ तीन विधि शेयर किये है. किसी भी विधि से apply कर सकते हैं. जो आपके लिए सही और आसान है।
Q बिना पैन कार्ड का बिजनेस लोन मिल सकता है?
Ans :- यदि किसी व्यक्ति के पास पैन कार्ड नहीं है वह बिजनेस लोन लेने के बारे मे सोच रहे हैं तो मैं आपको बता दूं कि यह बिल्कुल ही संभव नहीं है आप बिना पैन कार्ड के ऋृण नहीं ले सकते हैं ना ही कोई भी बैंक उपलब्ध करा सकता है। हालांकि आप अपनी फैमिली में किसी भी व्यक्ति के पैन कार्ड से प्राप्त कर सकते हैं।
अंतिम बात :-
आज हमे मालूम चला कि Business loan kaise le बिजनेस लोन कैसे ले और कितने विधि से ले सकते हैं तथा इंटरेस्ट रेट क्या रहेगा. आशा करते है कि आप इनमें से किसी भी विकल्प से ले पायें होगें. यदि आप बिजनेस लोन प्राप्त कर लिये है या फिर ऋण के बारे में सोच रहे है तो नीचे कमेंट करके बताएं कि आप कितने महीने के लिए ले रहे है. आप सभी से request है कि इस लेख को अन्य सोशल मीडिया के द्वारा एक दूसरे के साथ साझा करें।
इसे भी देखे :–
- samajik suraksha pension yojana 2025 : सभी नागरिकों को ₹600 से ₹1000 हर महिना मिलेगे,
- mukhyamantri rojgar srijan yojana 2025 : सरकार 25 लाख लोन दे रही है 40% सब्सिडी पर, आवेदन शुरू
- विद्या लक्ष्मी योजना से लोन कैसे ले 2025 । ( Apply Online, दस्तावेज, ब्याज दर, EMI)