dil2 bank of baroda personal loan : ये आर्टिकल उन लोगों के लिए है जो ऋृण की तलाश में, इस लेख में हम आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पर्सनल लोन के बारे में जानकारी साझा करने वाले है. यदि आप भी घर बैठे पर्सनल लोन लेना चाहते हैं. मगर आपके पास बैंक ऑफ़ बड़ौदा का खाता नहीं है या भी, तो भी आवेदन कर सकते हैं।
यदि आप पर्सनल लोन लेने के लिए इच्छुक है तो ये dil2 bank of baroda personal loan लेख आपके लिए इंपॉर्टेंट होने वाला है. इस लेख में हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं कि कितना लोन मिलेगा, कितना ब्याज लगेगा तथा हर महीने कितना जमा करना होगा।
दोस्तों, आप मे से कई व्यक्ति होगे. जो वर्तमान समय में ऑनलाइन loan खोज रहे हैं हालांकि अपने कई बार लोन अप्लाई किये होंगे या फिर हर एक एप्लीकेशन ट्राई कर चुके होगे. मगर कहीं भी लोन नहीं मिला है. तो बैंक ऑफ़ बड़ौदा से पर्सनल लोन ले सकते हैं।
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे तथा कैसे apply करना होगा।
Contents
बड़ौदा बैंक से कितना लोन ले सकते हैं?
देखिए बड़ौदा बैंक हर ग्राहकों को, उनके सिविल स्कोर और उसके मंथली राशि पर निर्धारित करता है अगर आपके मन में है कि आखिर आम लोगों को कितना मिल सकता है. तो BOB ₹50 हजार से लेकर ₹10 लाख का पर्सनल लोन देती हैं. यदि आप पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो आप 10 लाख से कम भी ले सकते हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
यदि आप ऑनलाइन apply करना चाहते हैं तो बैंक ऑफ़ बड़ोदा ऑफिशियल साइट के माध्यम से कर सकते है. बस इसके लिये ऑफिशल साइट खोले, अब पर्सनल लोन विकल्प पर क्लिक करे, इसके बाद मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन कर ले, आधार कार्ड और पैन कार्ड अपलोड करके submit कर दे. 2 से 3 मिनट के अंदर लोन success हो जायेगा. इसके बाद लोन राशि खाते में ट्रांसफर हो जायेगा।
Bank of baroda Personal loan details?
बैंक का नाम | बैंक ऑफ बड़ौदा |
आयु | 20 वर्ष |
लोन का प्रकार | Personal Loan |
ऋृण राशि | ₹50,000 से ₹10 लाख |
दस्तावेज | आधार कार्ड |
प्रकिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
बैंक ऑफ बड़ौदा से कितने समय के लिए लोन ले सकते हैं?
देखिए अगर आप बड़ौदा बैंक से लोन लेना चाहते हैं वह भी लाखों में तो आपको यह जरूर पता होना चाहिए कि कितना समय के लिए लोन मिलेगा क्योंकि इसे जमा भी करना होता है और अगर समय पर जमा नहीं करते हैं तो लोन राशि अधिक हो सकती है तो बड़ौदा बैंक आपको 18 महीने से 36 महीने के लिये देते हैं. इसके अलावा 7 साल के लिए भी ले सकते हैं यानी 84 महीने के लिये भी दिया जाता हैं।
बैंक ऑफ़ बरोदा से लोन पर Processing Fee कितनी देनी होगी?
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि बैंक ऑफ़ बड़ोदा पर्सनल लोन 2% पर देती है इसके अलावा GST अलग से लग सकते हैं।
bank of baroda personal loan emi calculator
मान लीजिए, राहुल को पर्सनल लोन लेना है और वे 1 लाख के लिए अप्लाई करते हैं. इसके बाद उनका लोन अप्रूव कर दिये जाते हैं जिनकी समय सीमा 3 साल यानी 36 महीने की होती है तो उन्हें 12.40% ब्याज दर लगते हैं इसके बाद प्रक्रमण शुल्क 2% तथा GST अलग से लगते हैं। जिन्हें कुल 1,20,260 भुगतान करना हो सकता है।
- ऋृण राशि : ₹1,00,000
- समय : 36 महिना
- ब्याज दर : 12.40%
- प्रक्रमण शुल्क + GST : 2.00%
- कुल ब्याज : ₹3,360
- कुल देनी : ₹1,00,000+ ₹20,260= ₹1,20,260
- हर महीना EMI : ₹3,341
बैंक ऑफ बड़ौदा से personal लोन लेने के लिए कौन–कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी । bank of baroda personal loan documents ?
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक खाता
- पेमेंट स्लिप
मगर आपको बता दूँ कि आपके पास पेमेंट स्लिप नहीं भी है तो भी लोन के लिए आवेदन कर सकते है क्योंकि बहुत से ऐसे व्यक्ति है जो गरीब है जिनके पास कोई नौकरी नहीं है तो वह भी apply कर सकते हैं. और मिल भी जाता है. बस आपके पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए।
बैंक ऑफ बड़ौदा से पर्सनल लोन कैसे लें। bank of baroda personal loan
Bob से ऑनलाइन लोन कैसे ले। यदि आप घर बैठे लोन अप्लाई करना चाहते हैं तो इसके लिए ऑफिशल साइट पर विजित करना है अन्यथा नीचे लिंक है इस पर क्लिक करना हैं इसके बाद जो भी स्टेप बताए गए हैं बस उसे फॉलो करना है।
- सबसे पहले Bob loan साईट खोले।
- नीचे आए proceed पर क्लिक करें।
- अब मोबाइल नंबर भरे, OTP दर्ज करे।
- submit OTP पर क्लिक करें।
- यदि आपके पास बैंक बड़ौदा का खाता है तो yes चयन करे, अन्यथा no चयन करे।
- मे यहा पर No चयन किया हू क्योंकि हमारे पास बड़ौदा का खाता नहीं है. इसके बाद आधार नंबर दर्ज करना है। यदि आप yes चुनाव करते है तो आपको बैंक खाता नंबर दर्ज करना है अन्यथा आधार नंबर दर्ज करना है। इसके बाद OTP डाले। Submit OTP पर click करें।
- अब आपके सामने लोन शेड्यूल आ जाएंगे कि आपको कितना लोन मिला है यहां पर आप लोन राशि कम ज्यादा भी कर सकते हैं इसके अलावा आप किस्त भी कम ज्यादा कर सकते हैं।
- नीचे लोन फी, ब्याज दर दिखाई देंगे. इसके अलावा हर महीने कितना जमा करना होगा. यह भी देख सकते है। यदि आप लोन लेने के लिए इच्छुक है तो नीचे Terms and conditions पर टिक मार्क लगाये और proceed पर क्लिक करें।
- यदि आप बैंक ऑफ बड़ौदा का खाताधारक है तो आपको सिर्फ E एग्रीमेंट करनी है दूसरे पेज पर विकल्प मिलेगा. इसमें आपको एग्रीमेंट करना है।
- यदि बैंक ऑफ़ बड़ौदा का खाताधारक नहीं है तो आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड अपलोड करनी है।
- अब अपना पर्सनल जानकारी भरना है।
- इसके बाद बैंक डिटेल्स भरनी है यानी जिस भी खाते मे लोन राशि प्राप्त करना चाहते हैं उन खाता का विवरण दर्ज करना है प्रोसीड पर क्लिक करना है।
अब आपका लोन राशि, कुछ ही समय Approved हो जाए। यदि आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा का खाता धारक है तो 2 से 3 मिनट के अंदर खाते में आ जायेगा। यदि bob का ग्राहक नहीं है तो चार से पांच घंटे भी लग सकते हैं।
FAQs : bank of baroda personal loan?
Q BOB Personal Loan apply Online?
इसके लिए https://dil2.bankofbaroda.co.in साइट खोले. पर्सनल लोन विकल्प चयन करें अब मोबाइल नंबर तथा आधार नंबर दर्ज करके submit कर दें लोन अप्रूव हो जाएंगे।
Q Bank of baroda personal loan customer care number?
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि आप भविष्य में, बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पर्सनल लोन के बारे में जानना चाहते हैं या फिर लोन के संबंधित कुछ भी पूछना चाहते हैं अन्यथा कितने प्रकार के लोन होते हैं उनके बारे में मालूम करना चाहते हैं तो आप इनके 1800 5700 टोल फ्री नंबर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।