e shram card paisa check :- क्या आपको पता है कि आपके ई-श्रम कार्ड में पैसा आया है या नहीं, क्योंकि हर महीने पैसा डाले जाते है मगर आपके खाते में प्राप्त हुआ है या फिर ई-श्रम कार्ड का पैसा नहीं मिला। तो आप सभी को बता दूँ कि प्रत्येक ई-श्रम कार्ड धारकों को हर महीने हजार से ₹3000 प्रदान किये जाते है ये राशि असंगठित कर्मचारी को दी जाती है.
यदि आपके पास ई-श्रम कार्ड है और आपको हर महीने पैसा दिया जा रहा है मगर पैसा खाते में नहीं आ है तो आप इसे घर बैठे चेक कर सकते हैं कि आखिर हमे पैसा मिलता है या नहीं। आप सभी को बताना जाऊंगा. ये पैसा उन्हीं भारतीय नागरिक के खाते में भेजी जाती है। जिनके पास e shram कार्ड है और वह असंगठित कर्मचारी में आते है जैसे की रिक्शा चालक, मकान बनाने वाले, लेदर वर्कर, कारपेंटर, मनरेगा कामगार, फिशरमैन, सिलाई-कटाई, आशा वर्कर, बाल काटने वाले, खेत में काम करने वाले, सब्जी एवं फल विक्रेता, अखबार विक्रेता आदि.
इन सभी कर्मचारियों को, प्रति महीने पेंशन दी जाती है. अगर आप इनमें से कुछ भी है तो आपको हर महीने पैसे दिये जा रहे है. परंतु आपको पता नहीं है। तो इसे पता करने के लिए, हमारे पास दो विकल्प है पहला ऑनलाइन, दूसरा ऑफलाइन ऑनलाइन में हम घर बैठे चेक कर सकते हैं. ऑफलाइन में भी घर बैठे चेक कर सकते हैं. इसकी प्रक्रिया थोड़ी अलग है तो हम उनके भी बारे में जानेंगे।
e shram card paisa check details
योजना | ई sharm कार्ड |
देश | भारत |
लाभार्थी | असंगठित कर्मचारी |
राशि | ₹1000-3000 |
वितरण | किस्त चेक |
चेक | ऑनलाइन/ऑनलाइन |
e shram कार्ड पैसा कैसे check करे ऑनलाइन
ई-श्रम कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने पैसा बांटना शुरू कर दिया है और लगभग कार्ड धारकों के, बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर भी हो चुका है क्या आपको पता है कि आपके खाते में पैसा आया या नहीं। तो इसे चेक करने के लिए ऑफिशल साइट पर विजित करना है और नीचे बताइए स्टेप को follow करना है।
- सबसे पहले upssb.in ऑफिशल पोर्टल खोलें अन्यथा लिंक भी नीचे है उसपर भी क्लिक करके जा सकते हैं।
- अब आपके सामने मोबाइल नंबर का बॉक्स खुलेगा तो यहां पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर, वो भी दस अंक का दर्ज करना है।
- इसके बाद सर्च बटन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने ई-श्रम कार्ड के सभी किस्त दिखाई देंगे कि आपके खाते में कब कितना रुपया आया है और किस बैंक में गया है तथा इसकी तारीख क्या है।
- E shram की सभी वितरण, आप यहां पर देख सकते हैं।
- यदि No Record Found का विकल्प आता है. तो इसका मतलब है कि आपका लिस्ट में नाम नहीं है।
इसी विधि से हम, अपना और अपने परिवार के सभी सदस्य का पैसा चेक कर सकते हैं. इसके अलावा एक और विकल्प है जो मोबाइल के द्वारा है. इससे भी पैसा चेक कर सकते हैं इसके लिए हमें नीचे का विकल्प देखना होगा।
ई श्रम कार्ड पैसा चेक नंबर
Shram card का पैसा चेक करने के लिए, मोबाइल नंबर भी उपलब्ध कराए गए. अगर कोई श्रम कार्ड धारा मोबाइल से किस्त चेक करना चाहता है तो बस उस कार्ड धारक रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर से, इस नंबर पर कॉल करना है उन्हें मालूम चल जाएगा।
- इसके लिए हमें रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर से कॉल करना है
- 14434 इस नंबर पर कॉल करना है
- अब भाषा चयन करे।
- इसके बाद 3 बटन नंबर चयन करे।
- अब आपके कॉल कस्टमर से कनेक्ट हो जाएंगे. तो उनसे पूछ लेना कि हमारे ई-श्रम कार्ड में पैसा आया है या नहीं।
ई sharm कार्ड महत्वपूर्ण लिंक
FAQs
Q क्या हम ई-श्रम कार्ड का पैसा घर बैठे चेक कर सकते हैं
Ans :- जी बिल्कुल, अगर आप ई-श्रम कार्ड धारक है तो आप ऑनलाइन e sharm कार्ड का किस्त चेक कर सकते हैं।
Q श्रम कार्ड का पैसा चेक करने के लिए नंबर
Ans :- यह रहीं 14434 श्रम कार्ड का पैसा चेक मोबाइल नंबर
Q इ-श्रम कार्ड का balance चेक करने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट
Ans :- ई-श्रम कार्ड की राशि चेक करने की ऑफिशल साइट https://upssb.in/en
निष्कर्ष :-
आज कि e shram card paisa check लेख में, हमें मालूम चला श्रम कार्ड में पैसा आया है या नहीं, इसके अलावा पैसा चेक करने की विधि क्या है. आशा करते हैं कि आपको भी ई-श्रम कार्ड का पैसा, हर महीने मिलता होगा। जिन्हें नहीं मिलता है उनके लिए बता दूँ कि आपका लिस्ट में नाम नहीं होगा जिन कारण से नहीं मिला। जिनका ई-श्रम कार्ड बना ही नहीं है वह पैसा चेक कर रहे हैं उनको बता दूं कि पहले अपना ई-श्रम कार्ड बनवा ले।