Graduation Pass Scholarship Student List 2025 :- छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने छात्रों के हित में मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना चलाई थी. इसके फल स्वरुप छात्रों को पैसा देना शुरू कर दिया है। जिसका लिस्ट लिस्ट पर जारी कर दिया है अर्थात ऐसे छात्र जो ग्रेजुएट पास कर चुके हैं उनका स्कॉलरशिप लिस्ट में नाम आ चुका है.
अगर आप 2024 से पहले स्नातक पास कर चुकी है. तो आपको सरकार की ओर से 50000 की धनराशि मिलेगी. इस योजना मे राज्य के सभी ग्रेजुएशन पास छात्रों शामिल है तो आप एक बार जरूर चेक कर लेना.
हर एक छात्रों को पता है की पढ़ाई के दौरान कितना पैसा लगता है और इसी को देखते हुए सरकार ऐसे छात्रों को काफी मदद भी कर रहीं है आज सरकार छात्रों के हित में कई तरह के स्कीम और बेनिफिट प्रदान कर रही हैं जिसमें में से ये भी है. सरकार का मानना है कि ऐसे छात्र जो स्नातक पास कर चुके हैं और वह आगे की पढ़ाई के लिए इच्छुक है उन्हें सरकार की ओर से 50 हजार की राशि दी जाती है ताकि ऐसे छात्र आगे की पढ़ाई संपूर्ण कर पाए।
Read Also –
- NSP scholarship में नाम कैसे देखें 2024-25 ( आ गया नया लिस्ट )
- aadhar card se loan 2025 : आधार कार्ड से लोन लेने वाला ऐप
- Forever Living कंपनी क्या है, बिजनेस प्लान, CC और इसे पैसा कैसे कमाए जानिए पूरी सच्चाई
- PMEGP Loan Yojana Apply 2025 : मिलेगे 5 लाख (घर बैठे आवेदन, दस्तावेज, ब्याज दर)
- Apaar id card : अपार id card कैसे बनाये मोबाइल से 2024
Contents [hide]
Graduation Pass Scholarship Student List।overview
योजना का नाम | एजुकेशन स्कॉलरशिप |
छात्र | ग्रेजुएशन पास |
साल | 2024-23-22 |
राशि | ₹50,000 |
जारी | लिस्ट |
प्रकिया | ऑनलाइन |
स्नातक पास स्कॉलरशिप के लिए कोन योग है
- ग्रेजुएशन पास होनी चाहिए
- एक लड़की होनी चाहिए
- अविवाहित होनी चाहिए
- पहले कभी इस योजना का लाभ नहीं मिला हो
- परिवार की आय डेढ़ लाख से कम होनी चाहिए
- बिहार राज्य की निवासी होनी चाहिए
स्नातक पास स्कॉलरशिप का कागजात
- स्नातक मार्कशीट
- ग्रेजुएशन एडमिट कार्ड
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- बैंक पासबुक
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पासवर्ड साइज फोटो
Graduation Pass Scholarship मे ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
ग्रेजुएशन पास स्कॉलरशिप मे ऑनलाइन आवेदन करने के लिए छात्रों को कुछ दिन और वेट करना होगा. अगले महीने में आप अप्लाई कर पाएंगे अभी तक संपूर्ण रूप से apply click जारी नहीं हुई कि अगले महीने से अप्लाई होगा लेकिन आपको सूचित कर दिया जाएगा. यदि आप ऑनलाइन स्नातक पास स्कॉलरशिप अप्लाई करना चाहते हैं तो बस आपको कुछ स्टेप follow करना है.
Graduation Pass Scholarship 2025 Student List कैसे देखे
यदि आप स्नातक पास छात्र है और आप स्कॉलरशिप स्टूडेंट लिस्ट देखना चाहते हैं तो इसे चेक करना बिल्कुल ही आसान है किसी भी chrome में मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन ऑफिशल साइट ओपन करना है और नीचे दिये गये स्टेप को फॉलो करना है।
- घर बैठे चेक करने के लिए, बस https://medhasoft.bih.nic.in/ ऑफिशल साइट को ओपन कर लेना है
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा तो यहां पर आपको रिपोर्ट विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने List of Eligible Students का एक हिस्सा दिखाई देगा बस हमें उसपर क्लिक करना है।
- दोबारा हमारे सामने एक नया पेज ओपन होगा तो यहां पर हमें University Registration Number और Marksheet No दर्ज करना है
- Search बार पर क्लिक कर देना है।
अब आपके सामने लिस्ट आ जाएंगे तो यहां पर अपना नाम चेक कर लेना. अगर किसी भी छात्र का लिस्ट में नाम नहीं है और आप 2024 से पहले ग्रेजुएशन पास कर चुके हैं तो आपको अपने कॉलेज या यूनिवर्सिटी से संपर्क करना चाहिए।
स्नातक पास स्कॉलरशिप का स्टूडेंट महत्वपूर्ण लिंक
निष्कर्ष :-
हमें आशा है कि आप एक छात्र होंगे या फिर आपके परिवार में कोई ना कोई छात्र हैं जो इस योजना में दाखिल होना चाहते है तो आप उन्हें इस लेख को जरुर शेयर कर दें और उन्हें भी बताएं कि आपको भी 50,000 पैसा मिल सकता है।