groww me trading kaise kare :- आज की इस लेख में हम गो एप्स उपयोग करना सीखेंगे. इसमें ट्रेडिंग कैसे करें, buy और sell कैसे करते हैं पैसा कैसे ऐड करें पैसा कैसे कमाए और पैसा कैसे निकाले। इन सभी के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानेंगे।
अगर आप भी Groww के बारे में सुने हैं या जानते हैं अन्यथा किसी के द्वारा लिंक मिला है और आप चाहते हैं कि Groww के माध्यम से, घर बैठे पैसा कमाए. तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है. इस लेख को लास्ट तक देख लेना. क्योंकि हम आपको कुछ ऐसी बातें बताएं जिसे आपका लॉस नहीं होगा।
Contents
Groww एप्स अकाउंट कैसे बनाएं
- Groww ऐप डाउनलोड करें।
- ऐप खोलें और sign Up पर क्लिक करें।
- अपना मोबाइल नंबर डालें और OTP दर्ज करके रजिस्टर करें।
- अपना नाम, ईमेल आईडी, पिन कोड और अन्य जरूरी जानकारी भरें।
- आधार कार्ड और पैन कार्ड की जानकारी भरें। वीडियो KYC या आधार OTP के माध्यम से Verify कर ले।
- इसके बाद अपने बैंक अकाउंट की जानकारी जैसे बैंक का नाम, IFSC कोड, अकाउंट नंबर लिखे।
- Submit कर दे।
क्या ऑप्शन ट्रेडिंग करके पैसा कमा सकते हैं या नहीं
आप लोग बैंक निफ्टी में ऑप्शन ट्रेडिंग करकर प्रॉफिट कमा सकते हो. जो मैंने खुद बैंक निफ्टी में ऑप्शन ट्रेडिंग करक कमाए हुए हैं बैंक निफ्टी में ऑप्शन ट्रेडिंग करना बहुत आसान है आप लोग को अलग-अलग मिलती हैं जैसे कि आप निफ्टी 50 या फिर बैंक निफ्टी में ऑप्शन ट्रेडिंग कर सकते हो लेकिन जो 90 से ज्यादा बड़े-बड़े ट्रेडर्स हैं वो हमेशा बैंक निफ्टी को ही प्रेफर करते हैं क्योंकि यहां पर प्रॉफिट जल्दी बनता है.
इसके बावजूद बैंक निफ्टी का मार्केट ज्यादा वोलेटाइल है लेकिन यहां पर एक और चीज होती है बहुत सारे लोग यह भी बोलते हैं कि बैंक निफ्टी काफी रिस्की होता है प्रॉफिट कमाना थोड़ा सा मुश्किल भी होता है जहां पर ज्यादा प्रॉफिट होता है वहीं पर रिस्क थोड़ा सा ज्यादा भी है. तो रिस्क क्यों ज्यादा होता है आप लोग हमेशा प्रॉफिट कैसे कमाओगे पूरी, मैं आप लोगों के सामने ट्रेडिंग बताने वाले हैं. आप लोगों को दिखाऊंगा।
जहां पर बैंक निफ्टी में ऑप्शन ट्रेडिंग करूंगा. अब जान लेते हैं कि आप लोग को यहां पर ऑप्शन ट्रेडिंग करने के लिए कुछ स्टॉक्स मिल जाते हैं आप स्टॉक्स के अंदर ऑप्शन ट्रेडिंग कर सकते हो लेकिन आपके लिए जो बेस्ट ऑप्शन रहता है वो हमेशा एंडेस ही रहती हैं आपको दो इंडेक्सेस के अंदर ऑप्शन ट्रेडिंग करने का मौका मिलता है आप निफ्टी 50 और बैंक निफ्टी के अंदर ऑप्शन ट्रेडिंग कर सकते हो अगर आप लोग चाहो तो बैंक निफ्टी के अंदर कर सकते हो, अगर आप चाहो तो निफ्टी 50 के अंदर भी ट्रेडिंग कर सकते हो।
Groww में nifty 50 और बैंक nifty में अन्तर क्या है
निफ्टी 50 और बैंक निफ्टी में क्या डिफरेंस है देखिए दोनों जगह ऑप्शन ट्रेडिंग एकदम सेम तरह से होती है लेकिन कुछ ना कुछ ऐसे डिफरेंसेस होंगे जिससे लोग बैंक निफ्टी को ज्यादा पसंद करते हैं या फिर कुछ लोग निफ्टी 50 को ज्यादा लेते हैं ऐसा क्यों, मैं आप लोगों को बताता हूं अब देखिए यहां पर बैंक निफ्टी जो है इसके अंदर आप लोग को बैंक की कंपनी मिल जाती हैं बैंक सेक्टर की कंपनी मिल जाती हैं वहीं पर निफ्टी 50 के अंदर इंडिया के टॉप 50 कंपनी मिल जाती हैं.
अब होता क्या है अगर आप लोग बैंक निफ्टी में आते हो, तो बैंक निफ्टी का जो मार्केट रहता है वो काफी ज्यादा वोलेटाइल रहता है वोलेटाइल का मतलब है कि भाई काफी जल्दी इसके अंदर मूवमेंट्स आते हैं और भाई कभी भी कुछ भी हो सकता है एक तरीके से आप ये समझो कि जैसे अगर आप लोग निफ्टी 50 के अंदर ट्रेडिंग कर रहे हो तो वहां पर आप एक अंदाजा लगा सकते हो कि हां अभी आने वाले समय में जो ग्राफ है यहां से उपर पहुंच सकता है वो आराम से धीमे से अपनी जगह पर पहुंच जाएगा.
लेकिन बैंक निफ्टी के अंदर क्या होता है कि अगर आपने कोई भी यहां पर ऑप्शन को बाय किया है तो इतना ज्यादा मार्केट वोलेटाइल रहता है कि प्रॉफिट बहुत जल्दी होता है लेकिन वहीं पर लॉसेस भी बहुत जल्दी होते हैं.
तो यहां पर आपको जो मूवमेंट्स रहती हैं उसको जल्दी कैप्चर करना पड़ता है जल्दी समझना पड़ता है आपने अगर सेकंड्स भी हल्का सा इधर-उधर कर दिया तो यहां पर आपके लॉसेस भी हो सकते हैं यह होता है बैंक निफ्टी 50 और बैंक निफ्टी के अन्तर ये सुन लो कि बैंक निफ्टी के अंदर आपको 15 क्वांटिटी का एक लॉट मिलता है निफ्टी 50 के अंदर आपको 25 का एक लॉट मिलता है तो नॉर्मली बस यही डिफरेंसेस हैं.
Groww me trading करने के लिए किस पर पैसा लगाये
बैंक निफ्टी के अंदर ज्यादा पसंद होता है क्योंकि बैंक निफ्टी के अंदर आपको लॉट जो रहता है वो एक बार में कम लेना पड़ता है तो आपको पैसे कम इन्वेस्ट करने होते हैं और मैंने क्या बोला कि आपको एक बात समझ के चलनी है कि अगर आप बैंक निफ्टी के अंदर ट्रेडिंग कर रहे हो तो आपको बहुत ही सक्रिय रहना होगा. मगर निफ्टी 50 के अंदर ऐसा नहीं है वहां पर प्रॉफिट थोड़ा सा कम होगा लेकिन लॉस भी थोड़ा सा होगा. अगर हम लोग आराम से ट्रेडिंग करते हैं तो कोई दिक्कत नहीं है
तो चलिए जानते हैं कि आखिर बैंक निफ्टी के अंदर ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करोगे और सेम यही प्रोसेस अगर आप लोग निफ्टी 50 के अंदर ट्रेडिंग करते हो तो मैं आपको बता दे रहा हूं कि दोनों nifty में सेम इसी तरह से Trading कर सकते हो। मगर ट्रेडिंग करने से पहले हमें पैसा ऐड करना होगा।
ग्रो में पैसा add कैसे करे
अब देखिए सबसे पहले आप लोगों को पैसे डिपॉजिट करना है. अब राशि डिपॉजिट करने के लिए आप लोग कुछ स्टेप्स देखने की जरूरत है।
- Groww app खोल लेना है।
- ऊपर प्रोफाइल दिखाई देगा, इसके ऊपर क्लिक करना है.
- क्लिक करने के बाद आपको जितना add money का ऑप्शन दिख रहा है
- इसके ऊपर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आप लोग जितना भी जोड़ना है. उतना अमाउंट यहां पर दर्ज करे.
- भुगतान विकल्प चयन करे।
इसी तरीका से हम Groww ऐप्स में पैसा ऐड कर सकते हैं अगर कभी भी पैसा खत्म हो जाए और दोबारा हमें पैसा जोड़ना हो तो हम add कर सकते हैं इसके अलावा Groww हमें फोन पर, google pay, पेटीएम अन्यथा यूपीआई का भी विकल्प मिलता है जो बड़ी खुशी की बात है।
ग्रो एप्स में क्या-क्या कर सकते हैं
Groww में हम Traded Funds, ETF, म्यूचुअल फंड्स, SIP इसके अलावा स्टॉक खरीद और बेच सकते हैं. आप ऑप्शन ट्रेडिंग कर सकते हो, पहला बैंक निफ्टी एंड दूसरा निफ्टी 50 कर सकते हैं.
Groww में बैंक निफ्टी में ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करे
यदि आप बैंक निफ्टी में ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले Groww एप्स ओपन कर ले उसके बाद, हमे ऊपर बैंक निफ्टी पर क्लिक करना है जैसे ही, आप बैंक निफ्टी के ऊपर क्लिक करोगे आपके सामने ऑप्शन चेन खुलकर आ जाएगी अब यहां पर काफी सारे ऑप्शन दिखाई दे रही हैं. जिसके बारे में शायद अभी आप लोग ना समझ पा रहे हो।
पहले आप लोगों ऊपर बैंक nifty लिखा हुआ मिलता है फिर नीचे आप लोग को यहां पर कुछ तारीख दिख रहे हैं जैसे कि 16 अक्टूबर फिर ये 23 अक्टूबर फिर 30 अक्टूबर 6 नवंबर फिर 13th नवंबर, ये आपको कुछ तारीख देखने को मिल रही हैं और ये जो समय है. यह एक्सपायरी होती है जो आप लोग प्रीमियम को बाय करोगे जो ट्रेड करोगे उस ट्रेड की एक्सपायरी कि टाइम तक आने तक जीरो हो जाएगा तो आपको उससे पहले उस ट्रेड को एग्जिट करना है.
इसके अलावा ऊपर जो तारीख दिख रही है ना सारी की सारी एक्सपायरी समय हैं फिर नीचे आप सभी लोग को लेफ्ट साइड में कॉल प्राइस दिखता है कॉल प्राइस के अंदर आप सभी लोग को सारे के सारे कॉल के प्राइस दिखते हैं कॉल के प्राइस का मतलब है कि अगर आपको लगे कि बैंक निफ्टी ऊपर जाएगा तो आप कॉल के साइड पर बैंक निफ्टी नीचे जाएगा.
तो आप लोग पुट के साइड एक्शन देखने को मिलता है वहीं पर बीच में हमे स्ट्राइक प्राइस देखने को मिलता है. बैंक निफ्टी का जो करंट प्राइस चल रहा है वो आप सभी यहां देखने सकते हो. ऑप्शन ट्रेडिंग में लॉट साइज का ध्यान रखें। बैंक निफ्टी में एक लॉट में 25 स्टॉक्स होते हैं. आप जितने लॉट ट्रेड करना चाहते हैं, उसकी मात्रा तय करें और Buy पर क्लिक करें।
Groww में ऑप्शन trading कैसे करे groww me trading kaise kare
दोस्तों ग्रो एप का यूज करके हम इंट्राडे में किसी भी कंपनी के शेयर को, किस तरह से बाय करते हैं और किस तरह से सेल करते हैं तथा पैसे कैसे कमाते हैं. इसे जाने से पहले डिमैट अकाउंट बनाना होगा अगर आपका ग्रुप एप्लीकेशन में डीमैट अकाउंट खुला है तो ठीक है अगर नहीं है तो सबसे पहले अकाउंट बना ले।
ग्रो एप्लीकेशन में ओपन कर लेना है, ओपन करने के होम का इंटरफेस आपके सामने आ जाएगा सबसे ऊपर, आपके सामने निफ्टी 50 दिखाई देगा. निफ्टी 50 में इंडिया की टॉप 50 कंपनी आती है. जो इंडिया की टॉप 30 कंपनी इन्हें देखकर पता लगा सकते हैं
कि आज शेयर मार्केट कितनी ऊपर गई है और कितनी डाउन गई है. यह भी बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट है. अगर आप इंट्राडे में ट्रेडिंग करना चाहते हैं यदि हमें किसी भी कंपनी के शेयर इंट्राडे में खरीदना हो तो कैसे खरीदते हैं. यह भी जान लेते हैं. उस कंपनी का नाम सर्च करेंगे जिस कंपनी के शेयर खरीदना चाहते हैं.
जैसे कि मैं चाहता हूं कि चार्ट देख सकते हो अगर चार्ट आपको सही तरह से देखना है तो क्लिक करेंगे आप यहां पर क्लिक करने के बाद, चार्ट को सही तरह से देख पाएंगे। यह सारे ऑप्शन आपको देखने को मिल जाते हैं और ऊपर आपके सामने ऑप्शन आता है टाइम का, टाइम पर क्लिक दो सेलेक्ट कर लेना है. सामने ऑप्शन आता है तारीख का इस पर क्लिक करने के बाद चार्ट का स्टाइल चेंज कर सकते हैं।
Groww में कब शेयर बढ़ता और घटता है
देखिए जब लोग बाय करने वाले आधिक हो जाते हैं तब शेयर का प्राइस बढ़ जाएगा और अगर सेल करने वाले ज्यादा हो जाता है. तब शेयर की प्राइस डाउन जाएगा। नीचे आप एक्सपर्ट रीडिंग देख सकते हैं. आपके सामने आकर शो हो जाएंगे. चलिए बात करते हैं।
Groww में buy और sell कैसे करें
अगर हमें किसी कंपनी की शेयर बाय करना हो तो हमे
Groww app खोलना है और उस कंपनी का नाम खोजना है
इसके बाद बाय पर क्लिक करना होगा। कुछ स्टेप्स देख ले।
- सबसे ऊपर आपके सामने आता है कंपनी का नाम, उस कंपनी का एक शेयर कितना प्राइस है
- नीचे देख पाएंगे और एक दिन में कितना परसेंटेज डाउन होता है और कितना परसेंटेज बड़ा है ये आप यहां देख सकते हैं
- नीचे आपके सामने डिलीवरी और intraday विकल्प मिलेगा।
- तो order plac पर क्लिक करें।
- इसके बाद payment भुगतान करे।
अगर आप डिलीवरी को सिलेक्ट कर, उस कंपनी के शेयर बाय करते हैं तो बाय करने का बेनिफिट है आप अपने अनुसार कभी भी सेल कर सकते हो. आप अगर इंट्राडे (intraday) में शेयर खरीदते हो, तो आज ही आपको सेल करना है चाहे प्रॉफिट हो या ना हो, इसी तरह से हम सेल और बाय कर सकते हैं।
निष्कर्ष :-
आज हमें मालूम चला कि ग्रो ऐप्स में ट्रेडिंग कैसे करें, पैसा कैसे ऐड करें, ट्रेडिंग क्या होता है, स्टॉक मार्केट क्या होता है बैंक निफ्टी और निफ्टी 50 क्या होता है. किसमें निवेश करना चाहिये. हमें आशा है कि आप यहां तक आर्टिकल पढ़ रहे हैं तो आप Groww एप्लीकेशन को अच्छी तरह से समझ पाए होंगे अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो नीचे पूछ सकते हैं।