नया साल पर iphone Loan मिला शुरू 2025 : सिर्फ 16% पर iphone 15 ले सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

iphone loan par kaise le : नया साल आने से पहले काफी लोगों के मन मे है कि हम भी नये साल मे नया मोबाइल खरीदेंगे. यदि आपका इच्छा है कि आईफोन खरीदना है मगर हमारे पास पैसा नहीं है तो हम आपको आईफोन लोन के बारे में संपूर्ण जानकारी साझा करेंगे.

यदि आप भी इंटरनेट पर सर्च करते हैं कि आईफ़ोन लोन पर कैसे लें, तो आज के बाद सर्च करना बंद कर देंगे. हालांकि हमारे पास भी लोग आते हैं. हमे iphone लेना है. इसी लिए हमे सोचा क्यूँ ना इसके ऊपर एक आर्टिकल लिखा जाए, यदि आप भी किस्तों पर लेना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को लास्ट तक देख लेना।

दोस्तों जैसा कि हम सभी को पता है कि परिवारिक स्थिति कमजोर होने के कारण हमारे पास इनकम कम होते हैं. ऐसे स्थिति में हम लोग Emi पर खरीदना पसंद करते हैं. किंतु ऐसे भी व्यक्ति हैं जिन्हें हर महीने पैसे आते है. जिसके बावजूद भी खरीद नहीं पाते हैं. हो सकता है कि पूरी पैसा आईफोन जैसे महंगे फोन मे खर्च नहीं करना चाहते हैं.

हम आपको बता दूं कि आज हमलोग ऑफलाइन या ऑनलाइन लोन पर खरीद सकते हैं. Offline खरीदने के लिए आसपास के मार्केट में प्रवेश करेगें. अब हर एक मोबाइल स्टोर पर iphone EMI के बारे में चर्चा करेगें. इसके साथ EMI plan पता कर करेगें तथा down payment के बारे मे पूछेंगे. अगर सब चीज सही है तो प्राप्त कर लेंगे। अन्यथा हम आपको online emi पर खरीदने के बारे मे बतायेंगे।

फोन लोन क्या है?

Phone लोन एक ऐसी सर्विस है जहां पर सभी Finance-company लोन प्रस्तुत करती है. यह हर के व्यक्तियों को लोन पर फोन देती है चाहे वह गरीब हो या अमीर, किसी भी क्षेत्र के व्यक्ति हो, वह किस्तों पर मोबाइल ले सकती हैं।I phone

आज कई ई-कॉमर्स साइट हैं जो अपने ग्राहकों को किस्तों पर मोबाइल प्रोवाइड कराती हैं यदि ग्राहक चाहे, तो डाउन पेमेंट जमा करके भी मोबाइल प्राप्त कर सकता है। अन्य नहीं भी कर सकते हैं।

लोन पर कौन कौन सा मोबाइल मिलता है?

तो मैं आपको बता दूं कि आज के, जितने भी लेटेस्ट मोबाइल है वह सभी ई-कॉमर्स साइट और मोबाइल स्टोर पर किस्तों मे उपलब्ध कराया जाते हैं जैसे कि samsang, Vivo, iphone, realme, oneplus, redmi, mi, oppo, Tecon तथा नेटफ्लिक्स इत्यादि।

Read Also

  1. PMEGP Loan Yojana Apply 2025 : मिलेगे 5 लाख (घर बैठे आवेदन, दस्तावेज, ब्याज दर)
  2. Business Loan कैसे ले 2025 (20 लाख) : जानिये ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, दस्तावेज, ब्याज द
  3. Paytm दे रहीं हैं ₹40000 लोन, सिर्फ आधार कार्ड से (जानिए ब्याज और ऑनलाइन प्रकिया)
  4. राशन कार्ड धारकों के लिए बुरी खबर 2025 में राशन कार्ड बंद किए जाएंगे

Emi पर Phone लेने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए

सबसे पहले ये जान लेते हैं कि हम किस विधि के द्वारा प्राप्त करना चाहते हैं, यदि हम ऑनलाइन खरीदते हैं तो इसके लिए credit card की आवश्यकता हो सकती है. अगर किसी मोबाइल स्टोर के द्वारा लेना चाहते हैं. तो वहां पर मैक्सिमम 3 डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी।

  • बैंक पासबुक लगेगें
  • पैन कार्ड अवश्य लगेगें
  • आधार कार्ड लगेगें

आधार कार्ड : यह सभी ऑफलाइन aotu mobile स्टोर पर Finance कंपनी, पता वेरीफिकेशन के लिए लेते है. यह सभी ग्राहकों से लिए जाते हैं, तीसरा जो सबसे इंपोर्टेंट है वह पेन कार्ड, जिससे व्यक्ति का CIBIL Score चेक किया जाता हैं.

आप किसी मोबाइल शॉप के द्वारा लेते हैं तो वहां पर पेन कार्ड बहुत ही आवश्यक है. क्योंकि आपके सिविल Score चेक करने मे मदद करता हैं जैसा कि आप पहले लोन लिए हैं यदि हाँ, तो उसका पेमेंट किस तरह भुगतान किये हैं। अर्थात भविष्य का लेनदेन चेक करते हैं। यदि आप किसी ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से खरीदते हैं. तो इसके लिए क्रेडिट कार्ड की आवश्यता हो सकती है। परंतु कई लोगों के पास क्रेडिट कार्ड नहीं है तो ऑफलाइन जा सकते हैं।

Iphone loan par kaise le ( Amazon)

आज अमेजॉन दुनिया का सबसे बड़ा ई-कॉमर्स साइट है. जहां पर लाखों से करोड़ों लोग एक ही क्लिक में, किसी भी समान को बाय कर सकते हैं तो आज हम अमेजॉन के माध्यम से, आईफोन किस्तों पर लेने वाले है।

  • सबसे पहले Amazon अकाउंट खोले।
  • अब जो भी फोन खरीदना चाहते हैं उसे सर्च करे।
  • इसके बाद मनपसंद फोन पर क्लिक करें।
  • उस phone के लोन details देखने के लिए EMI options पर क्लिक करें।Iphone loan par kaise le
  • अब अपने credit card के ऑफर और p/m प्लान देख सकते हैं।
  • उसके बाद back करे, अब Buy Now बटन पर क्लिक करे।
  • डिलीवरी पता चयन करे।
  • Payment मेथड मे EMI ऑप्शन सिलेक्ट करे।
  • अब cards विकल्प पर क्लिक करे।
  • इसके बाद Credit card details दर्ज करे।
  • Continue बटन पर क्लिक करे।

इतना करते ही आपका फोन EMI पर लग जाएगा, अब आपको कुछ दिन इंतजार करना है. इसके बाद अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय आपके पते पर पहुंचा देगे। यदि आपके पास कार्ड नहीं है तो आप किसी online Loan app से ऋृण ले सकते हैं।

Apple mobile loan पर कैसे खरीदे ( Flipkart)

हम सभी के मन में, कभी ना कभी ऐसे विचार आते हैं कि काश मेरे पास भी आईफोन होता, लेकिन उसके लिए अधिक राशि की आवश्यकता होती है। यदि अपकी सेलरी आती हैं तो ठीक है मगर ऐसे कई व्यक्ति हैं, जिन्हें हर महीने पेमेंट नहीं आती है, तो ऐसे में आप Flipkart इकॉमर्स साइट के माध्यम से किस्तों पर मोबाइल buy कर सकते हैं।

  • Flipkart अकाउंट खोले।
  • Iphone mobile सर्च करे।
  • अब जो phone लेना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
  • नीचे buy now बटन पर क्लिक करे।
  • Deliver address दर्ज करे।
  • Continue बटन पर क्लिक करे।
  • अब EMI ऑप्शन चयन करे।
  • इसके बाद जिस भी बैंक का credit card है, उस बैंक को चयन करे।
  • आप कितने माह के लिए लेना चाहते हैं वह select करे।
  • Continue बटन पर क्लिक करे।
  • अब credit card details भरे।
  • Continue विकल्प पर क्लिक करे।

अब आपका मनपसंद phone लोन पर रजिस्ट्रेशन हो चुका है, जिसे आने मे 5 से 7 दिन लग सकते है. इसके बाद आपके एड्रेस पर डिलीवरी हो जायेगे, इसी तरीका से आपलोग घर बैठे मनपसंद फोन मंगा सकते हैं, जो बिल्कुल ही आसान हैं। नीचे कमेंट करके बताएंगे आप कोन सा मॉडल का मोबाइल ले रहे हैं।

अंतिम बात :-

आशा करते हैं आज का iphone loan par kaise le यह पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल रहा होगा. नीचे कमेंट करके बताएं कि आप कोन सा मोबाइल ले रहे हैं. आप सभी से अनुरोध है कि आर्टिकल को अपने दोस्तों तक शेयर कर दे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now