लाडकी बहीण योजना लिस्ट कैसे देखे mobile 2024-25

Ladki bahin Yojana list kaise dekhe :- सरकार उन्हें को पैसा देगी जिनका लिस्ट में नाम है और approval हो चुका है. अगर आप भी लाडकी बहीण योजना में फॉर्म भरे थे और आपको पता नहीं है कि हमारा लिस्ट जारी हुआ है या नहीं या फिर हमें पैसा मिलेगा नहीं या नहीं यह कितनी तारीख को पैसा मिलेगा तो आज का यह लगा आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

महाराष्ट्र के राज्य सरकार ने इस योजना के तहत हर एक गरीब महिलाओं को एक फिक्सर राशि प्रदान करती है इस राशि से महिला अपना दैनिक जीवन यात्रा बंद कर सकती हैं और स्वास्थ्य तथा भरण परसों कर सकते हैं. परंतु दिक्कत तब आती है जब महिला को पता ही नहीं है कि हमारा नाम है या नहीं या फिर हमें कितने दिनों में पैसा मिले, हालांकि आप भी हाथ से कई दिन पहले आवेदन किए थे मगर अभी तक आपको पैसा नहीं मिला है तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे अपना नाम देख सकते हैं और मालूम कर सकते हैं कि इतने तारीख को पैसा आएगा।

Majhi Ladki bahin yojana approved list

महाराष्ट्र सरकार ने इस योजना के तहत, हर एक लाभार्थी के खाते में ₹1500 देंगे और यह योजना करीबन 21 साल से लेकर 65 साल के हर एक लाभार्थियों को मिलेगा. लेकिन वर्तमान मे, ₹1500 से बड़ा कर ₹3000 कर दिया है. हालाकि इसे लेने के लिए,Ladki bahin Yojana list kaise dekhe सरकार की कुछ शर्ते हैं जिसे हर एक नागरिकों को माननीय होगी। गरीब महिला को मिलेगी, जिनकी वार्षिक आय कम है और उनके परिवार में कमाने वाले नहीं है या फिर जिनका सहारा कोई नहीं है उन महिलाओं को इस योजना के तहत लाभ मिलेगा। इसके अलावा ऐसी महिला, जो कमजोर वर्ग से आती हैं।

उन्हें सीधे खाते में पैसा भेजा जाएगा. यह राशि सरकार के द्वारा DBT के माध्यम से दिया जाता है अर्थात लाभार्थी के आधार कार्ड नंबर पर भेजा जाता है ताकि सही लाभार्थी के खाते में पैसा प्राप्त हो,

यदि आप इस योजना का लिस्ट देखना चाहते हैं तो इससे पहले, आपको यह निश्चित करना है क्या आपका डॉक्यूमेंट सत्यापन हुआ है या नहीं, अर्थात अपने जो आवेदन दिए थे वह अप्रूव हुआ है या नहीं, इसे चेक करने के लिए, हमारे पास तो विकल्प है पहला official पोर्टल, दूसरा एप्लीकेशन के द्वारा, तो हम आपको दोनों विधि बताएंगे।

लाडकी बहीण योजना लाभार्थी लिस्ट जानकारी

मुख्यमंत्री लाडकी बहीण योजना   लाभार्थी
राज्य  महाराष्ट्र 
आवेदक  महिला 
राशि  ₹1500 
उम्र  21 साल 
List   जारी 

लाडकी बहीण योजना लिस्ट कैसे देखे Ladki bahin Yojana list kaise dekhe

देखिए 3000 वाले लिस्ट में, अपना नाम देखने के लिए, आपको यह निश्चित करना है क्या आपने लाडकी बहीण योजना में आवेदन दिए थे. अगर दिए हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि आपको इस महीने, तीन हजार के राशि मिलने वाले हैं। वह भी सीधे बैंक खाते में, मगर इससे पहले आपको अपना नाम चेक करना होगा। क्या आपका नाम लिस्ट में है या नहीं, जिसे चेक करने के लिए, इस स्टेप को फॉलो करना है।

  1. सबसे पहले ladakibahin.maharashtra.gov.in ऑफिशल पोर्टल सर्च करें और उसे खोले।
  2. इसके बाद 3 लाइन पर क्लिक करें 
  3. अर्जदार लॉगिन विकल्प पर क्लिक करें
  4. अब मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर ले।
  5. इसके बाद application submit विकल्प पर क्लिक करे।

यहां पर देख सकते हैं कि आपका अप्रूव हुआ है कि नहीं, अगर अप्रूव लिखा है तो लिस्ट में नाम आ चुका है, यदि पेंडिंग लिखा आ रहा है तो लिस्ट में नाम नहीं है।

तो इसी तरीका से, हम लाडकी बहीण योजना का नाम देख सकते हैं जो बिल्कुल ही आसान था हालांकि बहुत से ऐसे व्यक्ति होंगे जिन्हें पासवर्ड मालूम नहीं होगा या फिर मोबाइल नंबर भूल गया है. ऐसे लाभार्थी नीचे कमेंट करके बताएं हम आपको सुलेशन बता देंगे, अगर आपके नंबर पर ओटीपी नहीं आ रहा है तो भी आप मैसेज करें।

लाडकी बहीण योजना approval लिस्ट कैसे देखें

मुख्यमंत्री मांझी लाडकी बहीण योजना के तहत ऑफिशल एप्लीकेशन भी जारी की है जिसके फल स्वरुप लाभार्थी घर बैठे स्थिति चेक कर सकता है। यदि आप इस योजना में आवेदन दिए हैं और status जानना चाहते हैं कि आपका फार्म अप्रूव हुआ है या नहीं, तो इसे चेक करने के लिए, सबसे पहले नारी शक्ति एप्लीकेशन इंस्टॉल करे और मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन कर ले, इसके बाद नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

  • Narishakti Doot App खोले।
  • मोबाइल नंबर दर्ज करे
  • इसके बाद Send OTP विकल्प पर क्लिक करें
  • अब आपके मोबाइल पर एक OTP प्राप्त होग, उसे दर्ज करे Verify बटन पर क्लिक करे।
  • केलेले अर्ज़ पर क्लिक करें।
  • उसके बाद Majhi ladki bahin apply form link पर क्लिक करे।

अब आपके स्क्रीन पर माझी लाड़की बहिन योजना का आवेदन फॉर्म approval चेक कर पायेगे, आपको इस फॉर्म में अपनी निजी जानकारी पता चलेगी।

लड़की बहिना योजना लिस्ट आवश्यक documents
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासवर्ड साइज फोटो
लाडकी बहीण योजना के योग्यता
  • महिला होनी चाहिए
  • लाभार्थी महिला की आयु 21 साल से अधिक होनी चाहिए।
  • महिला महाराष्ट्र राज्य के नागरिक होनी चाहिए।
  • परिवार में किसी की government नौकरी नहीं होनी चाहिए।
  • परिवार की आय एक लाख पचास हजार से अधिक नहीं होगी चाहिए।

अतः हमें आशा है कि आप इस योजना के लिए आवेदन दिए थे और आप यह जरूर जानना चाहते थे कि हमारा लिस्ट में नाम आया है या नहीं, हमें उम्मीद है कि ऊपर दिए गए स्टेप से, नाम चेक कर पाए होंगे। हम आपको साइड और एप्स के बारे में भी बता दिये है।

FAQs :-
लड़की बहिन योजना की लिस्ट कैसे चेक करें

लिस्ट में नाम देखने के लिए, बस आपको इनके ऑफिशियल https://ladakibahin.maharashtra.gov.in साइड ओपन करना है थ्री लाइन पर क्लिक करके मोबाइल नंबर तथा पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना है. इसके बाद लाभार्थी विकल्प पर क्लिक करके, अपना नाम चेक कर लेना है।

लड़की बहिन योजना लाभार्थी सूची कैसे डाउनलोड करें?

इसके लिए आपको dhule corporation पोर्टल सर्च करें और उसके बाबाद दुसरी लिंक को खोलें, अब आपके सामने कई वार्ड आ जाएंगे. तो जिस भी वार्ड से हैं बस उस विकल्प पर जाकर, डाउनलोड आइकन पर क्लिक कर देना है। आपके सामने वार्ड के सभी व्यक्ति का नाम आ जाएगा. तो उनमें से अपना नाम देख लेना है।

ladki bahin yojana status check maharashtra

नारी शक्ति एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन करके स्टेटस चेक कर सकते हैं. बस आपको प्ले स्टोर से, Narishakti Doot को इंस्टॉल कर लेना हैं और रजिस्ट्रेशन कर लेना हैं. इसके बाद मोबाइल नंबर डालकर वेरिफिकेशन कर लेना है और फिर लाभार्थी सूची पर क्लिक करके स्टेटस चेक कर लेना है।

Narishakti Doot App Click Here
Mazi ladki bahin yojana GR Click Here
Majhi Ladki Bahin Yojana List Check Click Here

अंतिम बात :-

आज हमें पता चला की, लाडकी बहीण योजना का लिस्ट कहां से देख सकते है. उसके लिए कितने विकल्प है हमें आशा है कि यह लेख और भी व्यक्तियों के लिए महत्वपूर्ण रहेगा. अब हम इस पोस्ट को व्हाट्सएप, फेसबुक ग्रुप के माध्यम से अन्य व्यक्तियों के साथ साझा करें। ताकि उन्हें भी घर बैठे, इस योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल सके।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now