Ladli bahna paisa kaise check kare :- लाडली बहना लाभार्थी के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने खाते में पैसा डालना शुरू कर दिया है और काफी लाभार्थी के खाते में पैसा आ भी चुका है। अगर आप भी इस योजना के पात्र हैं l मगर आपको पता नहीं है कि हमारे खाते में पैसा आया है या नहीं, इसे चेक करना चाहते हैं. तो आज ही देख ले। यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है। इस आर्टिकल में, हम आपको घर बैठे चेक करने की सुविधा बताएंगे।
देखिए, जैसा हम सभी को पता है कि सरकार के द्वारा, हर एक महिलाओं को पेंशन दी जाती है ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके, आप सभी को पता नहीं होगा कि अभी भी कई महिलाएं हैं जिनकी खाता, अलग-अलग बैंक में है जिनके कारण, उन्हें पता नहीं चल पाता है कि आखिर किन बैंकों में पैसा आया है।
Contents
लाडली बहिना का कोन सा किस्त मिलेगा
राज्य सरकार ने, लाडली बहिना योजना 19वीं किस्त की सूचना दे दी है. इसी हफ्ते सभी लाभार्थी के खाते में पैसा भेज दी जाएगी और काफी लाभार्थी के खाते में पैसा आना शुरू हो चुका है. इस साल का लास्ट महिने का किस्त भी भेज दिया है, हर महिलाओं के खाते में ₹1250 रुपए भेजे जाएंगे। यह राशि DBT के माध्यम से भेजे जाते हैं।
लाडली बहना योजना किस्त डिटेल्स
योजना | लाडली बहना |
प्रकार | किस्त |
लाभार्थी | महिला |
जारी | 9 से 10 तारीख |
राशि | ₹1250 |
आवेदन | ऑनलाइन |
Read Also –
- Lek ladki Yojana Form 2025 । सरकार लड़कियों को 1 लाख दे रही है, आवेदन शुरू हो चुका है
- Pm Bima Sakhi Yojana । ग्रामीण महिला को ₹7000 महीना मिलेगा, सरकार की नई योजना
- मुख्यमंत्री मांझी लाडकी बहीण योजना नया लिस्ट 2025 : घर बैठे मोबाइल से देखे
- Business Loan कैसे ले 2025 (20 लाख) : जानिये ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, दस्तावेज, ब्याज दर
Ladli bahna paisa kaise check kare
क्या आप लाडली बहना योजना का payment स्टेटस चेक करना चाहते हैं। या आप देखना चाहते हैं कि हमारे खाते में पैसा आया है या नहीं, या फिर किस महीने का पैसा नहीं मिला है और कितना पैसा आया है। इसे देखने के लिए, सरकार ने ऑफिशल साइट पर विकल्प जोड़ दिया हैं. और इसे लाभार्थी घर बैठे चेक कर सकता है। मगर नीचे दिए गए स्टेप के बाद।
- सबसे पहले cmladlibahna.mp.gov.in/ लाडली बहना योजना का ऑफिशल पोर्टल खोलना है।
- अब तीन लाइन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आवेदन की स्थिति विकल्प पर क्लिक करना है।
- लाड़ली बहना आवेदन क्र. या सदस्य समग्र क्र दर्ज करे।
- नीचे कैप्चा कोड डालकर (ओटीपी भेजे) बटन पर क्लिक करे।
- अब ओटीपी डालकर खोजे बटन पर क्लिक करे।
- इसके बाद आपके सामने स्टेटस आ जाएंगे तो यहां पर आवेदन की सभी जानकारी देख सकते है। इसी में आपको एक और विकल्प मिलेगा, भुगतान स्टेटस टैब पर क्लिक कर देना है।
- एक नया पेज ओपन होगा वहां पर आपको पेमेंट स्टेटस दिखाई देंगे।
जैसे कि किस महीने कितना पैसा आया है और कौन सा किस्त है इसके अलावा बैंक का नाम क्या है. आप यहां से चेक कर सकते हैं। तो यह थी, किस्त चेक करने की विधि और पैसा देखने का विकल्प।
यदि आपके पास सामग्री आईडी या रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर नहीं है. और आप पैसा चेक करना चाहते हैं। वह भी मोबाइल से, तो इसके लिए दूसरा विकल्प है हालांकि वह भी ऑनलाइन ही है बस नीचे देखने की आवश्यकता है।
लाडली बहना योजना के पैसे कैसे चेक करें मोबाइल से
- इसके लिए pfms पोर्टल खोले।
- होम पेज पर तीन लाइन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Payment status विकल्प चयन करें।
- Know Your Payment ऑप्शन चयन करे।
- अब बैंक नाम चयन करे।
- इसके बाद बैंक खाता नंबर भरे।
- Confirm (दुबारा) खाता नंबर लिखे।
- कैप्चा कोड भरे।
- Send OTP पर क्लिक करे।
- उस OOTP को डालकर Verify OTP बटन पर क्लिक करे।
- एक नया पेज ओपन होगा वहां पर आपको पेमेंट की स्टेटस देखाई देगी।
तो इसी विधि से, सरकार द्वारा भेजी जाने वाली. सभी राशि चेक कर सकते हैं. आपके खाते में, जितने भी राशि डीबीटी के माध्यम से प्राप्त हुई होगे. वह सभी राशि और योजना नाम, तारीख साल, सब यहां पर देख सकते हैं।
FAQs :- Ladli bahna paisa kaise check kare
Q लाडली बहना योजना की राशि कैसे देखें?
Ans :- ऑफिशल साइट पर विजित करें आईडी नंबर ओटीपी डालकर लॉगिन कर ले, पेमेंट भुगतान विकल्प पर क्लिक करके चेक कर ले।
Q लाडली बहना योजना का बैलेंस कैसे चेक करें?
Ans :- इसके लिए बैंक पासबुक अपडेट करवा ले अन्यथा नजदीकी सीएसपी सेंटर पर जाकर चेक करवा सकते हैं।
Q लाडली बहना योजना की 19वी किस्त कब मिलेगा
Ans :- लाडली बहना योजना को 19वीं किस्त, 8 से 10 तारीख के अंदर, सभी महिला के खाते में भेज दी जाएगी।
निष्कर्ष :-
आज हमें मालूम चला कि Ladli bahna paisa kaise check kare. लाडली बहना का पैसा कैसे चेक करें और इसकी प्रक्रिया क्या है. क्या हम घर बैठ कर सकते हैं या फिर मोबाइल से कर सकते हैं तो हम आपको संपूर्ण जानकारी साझा कर पाए। अभी आपसे रिक्वेस्ट है कि इस लेख को सोशल मीडिया के द्वारा शेयर करें।