Maiya samman yojana 9th installment 2025 : मईयां सम्मान योजना महिलाओं के खाते में सीधे ₹10,000

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Maiya Samman Yojana 9th Installment :- मईयां सम्मान योजना लाभार्थी के लिए खुशखबरी, झारखंड सरकार 9वीं किस्त के लेकर सूचना दी है. इसी महीने सभी लाभार्थी के खाते में राशि आ जाएंगे। जैसा आप सभी को पता है की आठवीं किस्त 9 मार्च 2025 को, सभी लाभार्थी के खाते में आ चुका था.

जिसमें से करीब तीन किस्त मिलाकर, मईयां सम्मान योजना महिलाओं के खाते में भेजी गई थी परंतु अभी भी 20 लाख महिला है जिन्हें 6th, 7th, आठवीं और 9th, इन चारों में से कोई भी किस्त प्राप्त नहीं हुआ है तो उन महिलाओं से कहना चाहिए। कि अगर आपको सही तारीख जाननी है कि आखिर किस तारीख को, सभी किस्त मिलेगी. तो आपको इस Maiya Samman Yojana 9th Installment लेख को लास्ट तक देखने की जरूर है।

झारखंड सरकार ने महिलाओं को प्रति महीने मैया सम्मान योजना की राशि प्रदान करती है परंतु कुछ महीने से कई लाभार्थी परेशान है देखा गया है कि लाभार्थी को, हर महीने पेमेंट भुगतान नहीं होती है जिनके कारण उनकी पारिवारिक स्थिति में सुधार नहीं हैं. सरकार ने यह भी कहा है कि झारखंड निवासियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है जिन महिलाओं को नहीं मिला है उन्हें इस महीने ₹10000 की राशि सीधे बैंक खाते में भेज दी जाएगी।

आखिर मईयां सम्मान योजना किस्त नहीं मिला है

मईयां सम्मान योजना महिलाओं को, हर महीने पेंशन के रूप में राशि प्रदान की जाती है हालांकि कुछ किस्त अभी भी महिलाओं के खाते में नहीं आया है परंतु लगभग महिलाओं के बैंक खाते में 3 किस्त की राशि प्रदान की जा चुकी है। परन्तु ऐसी भी महिलाएं हैं.Maiya Samman Yojana 9th Installment 2025

जिनके बैंक खाते में 6वीं, सातवीं, आठवीं किस्त रोकी गई है और 9वीं किस्त की इंतजार कर रही हैं तो महिलाओं को कहना चाहूंगा कि आपकी आधार केवाईसी या मैया समान योजना की केवाईसी संपूर्ण रूप से नहीं हुई है जिन कारणो से, इस योजना का पैसा रुका हुआ है अगर आप संपूर्ण रूप से डॉक्यूमेंट सत्यापन कर लेते हैं तो सभी किस्त एक ही साथ खाते में डाल दी जाती है।

Read Also

Maiya Samman Yojana 9th Installment Overview

पोस्ट का नाम Maiya Samman Yojana 9th Installment
योजना का नाम मईयां सम्मान योजना
राज्य झारखंड
किस्त 6वीं, 7वीं, 8वीं, 9वीं
लाभ ₹10,000
भुगतान अप्रैल
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://mmmsy.jharkhand.gov.in/

मईयां सम्मान योजना का पैसा कब आयेगा

देखा गया है कि पिछले महीने आठवीं किस्त की राशि 9 मार्च 2025 को सभी की खाते में आ चुकी थी परंतु 20 लाख से भी अधिक महिलाएं जिन्हें एक भी किस्त नहीं मिली है। हालांकि इस महीने की राशि सीधे लाभार्थियों के खाते में भेजी जायेगी। जिसमें से छवी, सातवीं, आठवीं, नववी किस्त होगी. ये एक ही साथ भेजी जाएगी परंतु वही महिला इसके योग होगे जिन्हें पिछले तीन किस्त की राशि नहीं मिली है. यदि आपको तीन किस्त मिल चुकी है और 9th किस्त की इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दूं कि अप्रैल महीने की राशि खाते में आ जायेगी।

Maiya samman yojana 9th installment कब आयेगा (अप्रैल महीने का किस्त कब आयेगा)

झारखंड सरकार ने महिलाओं को 9th किस्त की सूचना देते हुए कहा है कि इस बार जितने भी महिलाएं पेंटिंग लिस्ट में है उन महिलाओं को एक साथ, सभी किस्त की राशि घोषणा की है अतः ₹10,000 की राशि DBT के द्वारा बैंक खाते में भेजी जायेगी। चारो किस्त की राशि 8 अप्रैल से 12 अप्रैल के बीच भुगतान हो सकती है जिसमें से 60 लाख महिलाए योजना के योग होंगे।

Maiya samman yojana 9th installment महत्वपूर्ण लिंक
होम पेज क्लिक करे
अधिकारिक वेबसाइट क्लिक करे
लिस्ट डाउनलोड  क्लिक करें

अंतिम बात :-

उम्मीद है कि इंतजार कर रहे, मैया सम्मान योजना लाभार्थी को मालूम चल गया होगा कि आखिर पैसा कब आएगी लेकिन आपको बता दूं कि ऐसे कई महिलाएं हैं जिन्हें एक भी किस्त की राशि नहीं मिली है उन्हें बता दो कि जल्द से जल्द, आप मईयां सम्मान योजना का स्टेटस पता कर लीजिए

कि आखिर आपका फार्म पेंटिंग है या फिर रिजेक्ट हो चुका है या फिर बैंक खाते से आधार लिंक है या नहीं। इससे आज से 5 दिनों के अंदर सुधार कर लीजिए ताकि सभी किस्त की राशि एक साथ 10 से 12 तारीख को मिल जाए। अभी आपसे रिक्वेस्ट रहेगा कि इस लेख को, सोशल मीडिया के द्वारा, आप अपने आसपास के महिलाओं के साथ शेयर करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now