मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना ऑफलाइन फॉर्म कैसे भरे 2024-25

Mukhyamantri maiya samman yojana form :- आज की इस लेख में, हम यही जानेंगे कि मुख्यमंत्री मंईयां समान योजना का फॉर्म कहां मिलेगा. कैसे भरना है और कहां जमा करना है। यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं. तो सबसे पहले आपको यह निश्चित करना होगा कि यह फॉर्म कहां मिलता है इसके बाद सही से कैसे भरना है. लेकिन इससे भी जरूरी बात है कि आपके पास कौन-कौन से डॉक्यूमेंट होने चाहिए और आपकी उम्र क्या होनी चाहिए।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

देखिए झारखंड सरकार ने यह योजना सिर्फ महिलाओं के लिए चलाई है जिसे की गरीब महिला आर्थिक स्थिति का सुधार कर पाए अगर आपके परिवार में कोई भी महिला है तो उन्हीं, उसमे आवेदन करवा सकते हैं और यह सिर्फ झारखंड राज्य के निवासियों के लिए है.

लेकिन अभी भी कई महिलाएं हैं जो जानना चाहती हैं कि आखिर इस योजना में कितना पैसा मिलेगा तथा क्या 5 साल के बाद बंद हो जायेगा या फिर हमें मिल रहा है लेकिन गौतनी को मिलेगा या नहीं. दरअसल सरकार का मानना है कि इस योजना में हर एक लाभार्थी को ₹12000 सालाना दिया जाए और इसका आवेदन भी जमा लिया जा रहा है परंतु इसकी कुछ शर्ते हैं जिनके आधार पर लाभार्थियों का नाम चयन किया जाता है तो अगर आप इन सभी शर्तों को स्वीकार करते हैं तो आप इस योजना के पात्र हो सकते हैं.

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में कौन डॉक्यूमेंट लगेंगेMukhyamantri maiya samman yojana offline form

झारखंड सरकार अपने राज्य के नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मैया सम्मान योजना शुरू की है. ताकि गरीब परिवार की अर्थव्यवस्था में सुधार हो पाये. इसी योजना के दौरान राज्य सरकार, निवास प्रमाण पत्र और राशन कार्ड जमा लेते हैं इसके अलावा आधार कार्ड भी लेते हैं ताकि निश्चित कर पाये की यह व्यक्तियों इसी राज्य के है. यह सभी आपके पास आवश्यक होनी चाहिए। इसके अलावा एक और कागजात होनी चाहिए, वह बैंक खाता जिसके द्वारा आपको हर महीने पैसे दिए जाएंगे।

मैया सम्मान योजना के लिए कौन पत्र है

देखा जाए, तो राज्य के हर एक महिलाएं हैं जो इस योजना का लाभ ले सकती है मगर शर्तों के अनुसार वही महिला आवेदन कर सकती है जिनकी उम्र 21 से 50 साल है और उनके परिवार में किसी की सरकारी नौकरी नहीं है तथा पारिवारिक आय डेढ़ लाख से कम है ऐसी महिला ही आवेदन कर सकती है इसके अलावा एक और शर्ते हैं कि परिवार में किसी एक से दो व्यक्ति को ही पात्र माने जाएंगे और तो और उनका नाम राशन कार्ड में होना चाहिए।

मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना का फॉर्म कहां मिलेगा

हमें पता है कि आप में से काफी ऐसे व्यक्ति हैं जो इस फॉर्म को लेना चाहती हैं मगर सही विकल्प पता ही नहीं है तो उन सभी व्यक्तियों से कहना चाहूंगा कि इस फॉर्म को प्राप्त करने के लिए, हमारे पास तो विकल्प है। अगर आपके पास वक्त नहीं है तो दूसरा विकल्प के द्वारा ले सकते हैं. पहला विकल्प हमारे राज्य में कई पंचायत है और सरकार गांव-गांव में कैंप भी लगा रही है तो वहां से जाकर ले सकते हैं

अन्यथा नजदीकी नगर निगम, प्रखंड कार्यालय प्रवेश करे. और उन्हें बोले कि हमें मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का फॉर्म लेना है. उसके बाद वह प्राप्त कर देंगे। दूसरी विकल्प, हम ऑनलाइन इस फॉर्म को निकाल सकते हैं जिसके लिए गूगल ओपन करना है और मैया सम्मान योजना फॉर्म लिखकर सर्च करना है इसके बाद आपके सामने पहले लिंक आ जाएगी तो उसपर क्लिक करके फॉर्म को सेव कर लेना है। यह रही फार्म प्राप्त करने की विधि, अब जान लेते हैं कि..

झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना हेतु आवेदन फॉर्म कैसे भरें

1. आवेदिका का नाम……..पूजा देवी……

2. पिता/पति का नाम…….नीतीश मंडल…

3. पता- ग्राम/मुहल्ला -……….. थाना -…….. पंचायत/वार्ड-……..प्रखण्ड/अंचल (शहर)-………… जिला-…….योजन…….

4. मतदाता पहचान पत्र संख्या-…….Jf579u….

5. आधार संख्या….7400452890***

6. खाता संख्या -……….150000474702

7. खाता आधार लिंक्ड है अथवा नहीं – { नहीं }…….. { हाँ }….

अर्थात आपका बैंक खाता आधार लिंक्ड अनिवार्य है।

8. बैंक का नाम (शाखा सहित) ……स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया

9. IFSC Code -……SBIN04646

10. राशन कार्ड संख्या-…..10000068573690

11. पैन कार्ड संख्या- (वैकल्पिक)…. JAPK4572T

12. कोटि-सामान्य/अनु. जाति/अ.ज.जाति/अन्य पिछड़ा वर्ग-

13. आयु – 25

14. जन्म तिथि- 15-05-1999

15. आवेदिका का पहचान चिह्न……

16. आवेदिका का मोबाईल नंबर- 76858***76

17. आवेदिका विवाहित है-  नहीं […….]  हाँ [..✅️..]

18. आवेदिका की स्थिति – विधवा…[    ]  तलाकशुदा  परित्यक्ता [    ]

संलग्न स्वअभिप्रमाणित प्रति

1. आधार कार्ड  [ ✅️ ]

2. मतदाता पहचान पत्र [    ]

3. बैंक खाता का पासबुक [  ✅️  ]

4. पैन कार्ड  [  ✅️  ]

5. राशन कार्ड  [  ✅️ ]

   पूजा देवी 

आवेदिका का हस्ताक्षर /अंगूठा का निशान

अतः मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के फार्म में, आधार कार्ड, पहचान पत्र, बैंक खाता, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र का छाया कॉपी जरूर लगाई।

ध्यान दें :- आवेदक का बैंक खाता, आवेदक के आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए. फार्म में पासवर्ड साइज फोटो जरूर चिपकाए।

मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना का फॉर्म कहां जमा करे

हमें लगता है कि कई महिलाओं होगी। जिन्हें पता नहीं है कि आखिर इस फॉर्म को कहां जमा करना है. तो उन सभी महिलाओं से कहना चाहूंगा कि अभी के बाद में, अगर आप ऑफलाइन फॉर्म भर रहे हैं तो आपके पास ऑप्शन ही ऑप्शन है. क्योंकि आपके गांव में कैंप लगाये जा रहे हैं वहॉं पर जाकर जमा कर सकते हैं अगर आपके गांव में कैंप नहीं आए हैं तो आप प्रखंड कार्यालय अन्यथा नगर निगम में जमा कर सकते हैं।

लेकिन आपको यह जरूर बात ध्यान में रखना है कि फॉर्म जमा करने के पक्ष में रिसीविंग प्राप्त कर लेना है. ताकि आपको मालूम चल पाएगी की हमारा फॉर्म जमा हो चुका है क्योंकि भविष्य में कभी भी रिसीविंग की जरूरत पड़ सकती है. अतः ऐसी कई महिलाएं हैं जिनका नाम नहीं आता है या किसी कारण से रिजेक्ट हो जाता है तो ऐसी महिला रिसीविंग के आधार पर दोबारा फॉर्म निकलवा सकती हैं।

निष्कर्ष :-

आज हमें मालूम चला कि मुख्यमंत्री मैया समान योजना का फॉर्म कहां मिलता है कैसे फॉर्म भरना है तथा कहां जमा करना है अगर आप इस योजना के पात्र है तो आपको जल्दी लाभ मिलेगा. अभी आप इस जानकारी को दूसरे के साथ साझा करे ताकि गांव की महिलाएं लाभ उठा सके. इस आर्टिकल को व्हाट्सएप के द्वारा अन्य महिलाएं के साथ शेयर करें और हां अगर आपको लिस्ट देखनी है कि हमारा नाम आया है या नहीं. तो नीचे कमेंट करें लिस्ट आपको जल्द से जल्द लिस्ट की लिंक मिल जाएगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment