किसी भी गाड़ी का ऑनलाइन चालान कैसे चेक और भुगतान करें 2025 – जानिये स्टेप

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

online challan kaise check kare : आज की इस लेख में जानेंगे कि किसी भी गाड़ी का चालान कैसे चेक करे और भुगतान कैसे करें, साथ ही साथ पेंडिंग चालान देखना सीखेंगे।

आप में से लगभग व्यक्ति है जिनके पास चार चक्का वाहन और बाइक हैं. जिसे आप अपने मनपसंद से कहीं भी ले जाते हैं और आते हैं. परंतु आपको पता है कि आपके गाड़ी से ट्रैफिक उल्लंघन हुआ हैं जिन कारण से आपका ऑनलाइन चालान काटा गया है. परंतु आपको पता नहीं है कि मेरे गाड़ी का चालान कटा है या नहीं तथा किस कारण से काटा गया है. क्योंकि अब डिजिटल कैमरे लगाए गए हैं जिससे गाड़ी नंबर देखकर ही ऑनलाइन चालान काट दिये जाते हैं.

जिसके करण, कई वाहन चालकों को मालूम भी नहीं चलता है कि मेरे गाड़ी का चालान निकाला गया है तो ऐसे प्रस्थिति में, आप घर बैठे मालूम कर सकते हैं। तो आज का online challan kaise check kare लेख आपके लिए काफी ज्यादा इंपोर्टेंट होने वाला है।

जैसा हम सभी को पता है की पहले के समय में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिलता था क्योंकि पहले के समय में जब भी कोई वाहन चालक ट्रैफिक का उल्लंघन करता था। तो उसी समय ट्रैफिक पुलिस चालान निकाल कर दे देते थे, लेकिन आज के समय में ट्रैफिक रूल्स इतने सख्त हो चुके हैं कि आप यातायात के नियमों का उल्लंघन करके बच नहीं सकते हैं।

ट्रैफिक पुलिस कब आपका चलान करती है।

यह जानना आपको बेहद ही जरूरी है कि किस कारण से ट्रैफिक पुलिस चालान काटती है यदि आपको पता नहीं है तो इसके बारे में विस्तार से नीचे शेयर किये हैं ताकि आगे चलकर इससे बचा जा सके। यदि आप ट्रैफिक नियम को पालन नहीं करते हैं तो ऐसे मामले में चालान किया जाता है। सबसे जरूरी नियमों।

  1. ड्राइविंग लाइसेंस न रहने पड़
  2. प्रदूषण फैल होने पर
  3. बाइक पर दोनों को हेलमेट ना होने पढ़
  4. इंश्योरेंस फेल होने पर या ना होने पर
  5. हेलमेट ना होने पर
  6. बाइक पर दो से अधिक व्यक्ति होने पर
  7. लहरिया कट मारने पर

यह कुछ नियम है जिसे आप उल्लंघन करते हैं तो आपका ऑनलाइन चालान काट लिया जाता है. लेकिन कई बार हमें पता नहीं होता है कि हमारा चालान काटा है या नहीं. यदि आप जानना चाहते हैं कि कैसे अपनी गाड़ी का ट्राफिक चालान पता करे तो इस लेख को लास्ट तक पढ़ ले।

ऐसे कई गाड़ी चालक होते हैं जो ट्रैफिक rule तोड़कर चले जाते हैं या फिर भाग जाते हैं. इसके अलावा बहुत से, ऐसे युवक है जो लहरिया काट बाइक चलाते हैं ऐसे व्यक्ति का challan और लाइसेंस अनुपात कर दिये जाते हैं। ऐसे मामले में, उसी समय उस गाड़ी का चालान काट लिया जाता है.

हालांकि गाड़ी चालक को पता नहीं चलता है कि मेरी गाड़ी का चालान निकाला गया है. लेकिन गाड़ी का ऑनलाइन कट जाता है उस चालान का पैसा पेंडिंग में चला जाता है यदि आप कभी भी इस तरह का उल्लंघन करते हैं.

तो आपका भी गाड़ी का चालान कट गया है और आपको पता नहीं है कि हमारी गाड़ी का चालान भी भुगतान करना है। अतः गाड़ी का चालान कट गया है. इसके बावजूद भी, अधिक समय तक पेमेंट रहता हैं परंतु pay नहीं करते हैं तो ऐसे चालान कोट भेज दिये जाते है जिसके कारण आपको काफी नुकसान हो सकता है।bike online challan kaise check kare

लेकिन ऐसे मामले में घबराना नहीं चाहिए. यदि आपको लगता है कि ट्रैफिक रूल तोडे हैं और आपको पता नहीं है कि कौन सा हमने रूल तोडे है कितना पैसा लगेगा, तो आप आसानी से गाड़ी नंबर की मदद से ट्रैफिक रूल देख सकते हैं. साथ ही साथ कितना पैसा पेंडिंग में है यह भी पता कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि ट्रैफिक चालान कैसे चेक करते हैं और कैसे pay करते हैं।

ऑनलाइन गाड़ी का चालान कैसे चेक करें । online challan kaise check kare?

गाड़ी का चालान चेक कैसे करें वाहन का चालान चेक करने के लिए, आपके बीच 3 साइड शेयर किये हैं। इसके मदद से आप लाइफ में, किसी भी वाहन का चालान चेक कर सकते हैं चाहें आपके पास बाइक हो, 4 व्हीलर या सिक्स व्हीलर अन्यथा कोई भी वाहन हो, आप आसानी से उस गाड़ी का चालान देख सकते हैं. साथ ही साथ एक ऐसी एंडॉयड एप्लीकेशन के बारे में भी बताये हैं जिसकी मदद से, आप अपने मोबाइल से ही चालान देख पायेगे।

  • echallan.parivahan.gov.in
  • parkplus.io
  • RTO vehicle detail

echallan.parivahan.gov.in यह साइट सेंट्रल गवर्नमेंट का ऑफिसियल साइट है इस साइट से आप बड़ी आसानी से अपनी गाड़ी का चालान देख सकते है चाहे आप किसी भी राज्य से क्यों ना है, दोस्तों कई बार सेंट्रल गवर्नमेंट साइट पर आपकी गाड़ी का चालान ना दिखाएं दे तो आपको एक बार स्टेट गवर्नमेंट वेबसाइट पर जाकर चेक कर लेना है।

jharkhand police e challan यह साइट झारखंड स्टेट का ऑफिशियल साइट है इस पर आप अपने स्टेट के, किसी भी गाड़ी नंबर से चालान चेक कर सकते हैं। यदि आप झारखंड के नहीं है और किसी दूसरे राज्य से हैं तो आप अपने राज्य का नाम, इसके बाद police e challan सर्च करें और उस पर जाकर चेक कर सकते हैं।

RTO vehicle detail यह एक android एप्लीकेशन हैं आप किसी भी राज्य का है अपनी गाड़ी का डिटेल चेक कर सकते हैं और साथ ही साथ उस वाहन का चालान भी चेक कर सकते हैं और भुगतान कर सकते हैं।

बाइक ऑनलाइन चालान कैसे चेक करें ( Online E Challan Status Kaise Dekhe

e-challan parivahan -: दोस्तों ऑनलाइन ई चालान स्टेटस देखने के लिए, सबसे आसान तरीका है जिसके बारे में। मैं आपको नीचे विस्तार से बता चुका है इस साइट से आप अपनी गाड़ी नंबर, challan number या ड्राइवरी लाइसेंस से पता कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में क्रोम ओपन कीजिए और फिर गूगल में टाइप कीजिए echallan.parivahan.gov.in या फिर दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
  • इतना सब करने के बाद आपके सामने में तीन ऑप्शन आ जाएंगे जैसे कि challan number,  vehicle number,  DL number यानी कि आप किसके द्वारा चालान देखना चाहते हैं यदि आपके पास इन तीनों में से किसी के भी माध्यम से देखना चाहते हैं वह सेलेक्ट कीजिए।पेंडिंग चालान कैसे चेक करें
  • मान लीजिए आप गाड़ी नंबर से देखना चाहते हैं तो आपको vehicle number ऑप्शन सेलेक्ट करना है गाड़ी नंबर टाइप करना है इसके बाद chassis number या Engine number डालना है।
  • कैप्चा कोड (captcha code) भरना हैं और फिर GET DETAIL पर click कर देना है।
  • यदि Challan Not Found दिखता है तो इसका मतलब है कि आपकी गाड़ी का चालान नहीं कटा है और ना ही कोई चालान पेंडिंग है।

अगर आपके सामने चालान से जुड़ी सारी जानकारी शो करता है तो इसका मतलब है कि आपकी गाड़ी का चालान काटा गया है। यदि पहले से कोई चालान है तो आपको वह भी दिखाई देगा अगर चालान कट गया है और उसका पैसा जमा नहीं हुआ हैं तो ऐसे मामले में, आपके सामने पेंडिंग शो करेगा।

पेंडिंग चालान कैसे चेक करें?

  1. सबसे पहले क्रोम खोले, echallan.parivahan.gov.in search करे।
  2. vehicle number सेलेक्ट कीजिए।
  3. गाड़ी नंबर लिखे।
  4. इसके बाद chassis number या Engine number भरे।
  5. कैप्चा कोड (captcha code) भरे
  6. GET DETAIL पर क्लिक करें।
  7. अब आपके सामने चालान की पूरी शिल्प शो करने लगेगी. तो Status Tab के सामने पेंडिंग शो करेगा।

इसी स्टेप को फॉलो करके, आप अपने पेंडिंग चालान देख सकते हैं कि आपके गाड़ी का चालान पेंडिंग है या नहीं।

ऑनलाइन चालान भुगतान कैसे करें । online challan kaise bhare?

चालान कैसे भरे यदि आपके गाड़ी का चालान ऑनलाइन काटा गया है या पेंडिंग है. ऐसे मामले में, आप घर बैठे पेमेंट करना चाहते हैं तो आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं। लेकिन आपको बता दूंगा कि पहले के समय में, ऐसा कुछ भी प्रक्रिया नहीं था. जिसके माध्यम से हम ऑनलाइन पेमेंट कर पाते थे। लेकिन आज के समय में, हम सभी घर बैठे ही सारा भुगतान कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि ऑनलाइन चालान कैसे भरे?

  • इसके लिए आपको echallan.parivahan.gov.in साइट पर जाना होगा
  • आपको vehicle नंबर ऑप्शन सेलेक्ट करना है गाड़ी नंबर टाइप करना है इसके बाद chassis नंबर या Engine नंबर डालना है।
  • कैप्चा कोड (captcha code) भरना हैं और फिर GET DETAIL पर click करना है।
  • अब आपके सामने, challan से संबंधित सारी डिटेल शो करने लगेंगे तो आपको Payment Tab के नीचे Pay Now का ऑप्शन मिलेगा। तो pay now पर click करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन Moblie नंबर (registration number) डाले। और फिर send OTP पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे डालें और फिर सम्मिट ( Submit ) पर क्लिक करे।
  • अब आपको Next option पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने में चालान का सारा डिटेल शो करने लगेगा और उसके नीचे provides with net payment के विकल्प पर क्लिक करना हैं।

पेमेंट करने के लिए, आपके सामने बहुत सारा wellat विकल्प शो करेगे। तो जिस भी माध्यम से आप पेमेंट भुगतान करना चाहते हैं उससे चयन करे।

ध्यान :- यदि पेमेंट टेब ( payment Tab ) के नीचे Pay Now का ऑप्शन नहीं है बल्कि pay now के बदले आई ( i ) का ऑप्शन आ रहा है. तो इसका मतलब है कि आप online pay नहीं कर सकते हैं।

क्योंकि आपका चालान कोट चला गया है वहीं पर जाकर जमा कर सकते है यदि आप पता लगाना चाहते हैं कि कौन सा कोर्ट गया है तो आपको आई (i) बटन पर क्लिक करना है और वहां पर सारा डिटेल देखने को मिलेगा कि कब कोर्ट गया है और कोर्ट का नाम क्या है।

निष्कर्ष :- उम्मीद करते हैं आज का Online challan kaise check kare. ये आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण रहा होगा. यदि हमारे द्वारा लिखी गई लेख में, किसी भी तरह की त्रुटि या छूट गया है तो नीचे comments करके बताएं ताकि आगे उसके बारे में लिखा जाए और दोस्तों तक जरूर शेयर करें ताकि सभी को पता चल सके कि चालान क्या होता है और चालान क्यों निकाला जाता है तथा चालान ऑनलाइन pay कैसे करते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now