paytm se loan : हमारे पास लगभग व्यक्ति का मैसेज आते हैं कि हमें पेटीएम से लोन लेना है इसके लिए क्या करें। यदि आप भी पेटीएम इस्तेमाल करते हैं मगर ऋृण के बारे में पता नहीं है. तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा इंपॉर्टेंट होने वाला है. क्योंकि इस लेख में सम्पूर्ण जानकारी शेयर किए हैं बस लास्ट तक देख लेना है।
देखिए, हर किसी को पता है कि अभी के वक्त में ऋृण लेना काफी मुश्किल है हम कई बार अपने गांव, मोहल्ले में खोजते हैं मगर लोग इनकार कर देते हैं. क्योंकि उन्हें पता है कि हम लोन दे पाएंगे या नहीं, यानी जिन व्यक्ति से पैसा मिलेगा. उन्हें पता चल जाता है कि हम पैसा देगे या नहीं.
इससे वे पैसा देने से इनकार कर देते है अन्यथा कोई बहाना कर लेते है तो ऐसी सिचुएशन में, हम ऑनलाइन विकल्प चयन करते हैं ताकि हमें किसी भी तरह का problem ना हो और हम अपने हिसाब से पैसा ले सके. ऐसे तो आप पर्सनल लोन ही लेना चाहते होंगे मगर कुछ ऐसे भी व्यक्ति हैं जो अपने छोटे-मोटे बिजनेस शुरू करना चाहते हैं इसके लिए लोन खोज रहे हैं तो उन सभी व्यक्तियों से कहना चाहूंगा कि आप बिल्कुल अपने मुताबिक ले सकते हैं।
Contents
- 1 Paytm app से लोन कैसे ले । paytm se loan kaise le ?
Paytm app से लोन कैसे ले । paytm se loan kaise le ?
यदि आप पेटीएम से लोन लेने के लिए इच्छुक है और आप किसी भी प्रकार का ऋृण लेना चाहते हैं तो पेटीएम आपको प्रोवाइड करा सकती है बस इसके लिए पेटीएम ऐप्स खोलें. यदि नहीं है तो इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ले। इसके बाद बैंक खाता लिंक करे. इसके बाद सर्विस टैब पर क्लिक करें पर्सनल लोन सर्च करें अब पर्सनल लोन विकल्प पर क्लिक करें, इसके बाद पर्सनल डिटेल्स डालकर सबमिट करे. कुछ ही समय के बाद आपका लोन अप्रूव हो जायेगा।
Paytm से कितना पर्सनल लोन मिलेगा?
देखिए, यदि आप पेटीएम से पर्सनल लोन लेना चाहते हैं तो यह आपके सिबिल स्कोर पर निर्भर होता है फिर भी आपको बता दूं कि paytm 3 लाख से 5 लाख तक पर्सनल लोन देती है। इससे भी ज्यादा कम ले सकते हैं।
Paytm से कितने समय के लिए लोन मिलेगा?
यहां पर आपको 6 महीने से लेकर एक साल के लिए मिलेगा. इसे अधिक, 5 साल तक के लिए मिलेगा।
Paytm se loan लेने पर ब्याज कितना लगेगा?
ऋृण लेने से पहले, मैं आपको बता दूं कि पेटीएम खुद लोन प्रोवाइड नहीं करती है यह कई बैंकों के साथ जुड़कर अपने ग्राहकों को लोन दिलवाती है ऐसे कह सकते हैं कि यह बैंक और फाइनेंस कंपनी पर डिपेंड करता है. किन्तु पेटीएम से 3% से 13% ब्याज दर दे सकता है।
पेटीएम पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर
- ऋृण राशि : ₹40,000
- समय : 12 महिना
- प्रक्रमण शुल्क और GST : 5% + ₹2360
- ब्याज दर : ₹200 + ₹640
- कुल देनी : ₹50,000+ ₹4302 = ₹44,304
- हर महीना EMI : ₹4018
पेटीएम पर्सनल लोन इंटरेस्ट रेट?
पेटीएम पर्सनल लोन पर 3% से लेकर 13% तक का ब्याज लेता है यदि कोई ग्राहक पेटीएम एप से पर्सनल लोन अप्लाई करता है तो उन्हें इतना परसेंट ब्याज दर लग सकता है।
Paytm से personal लोन लेने के लिए कौन–कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक खाता
- मोबाइल नंबर
पेटीएम से ऋृण कौन–कौन ले सकता है?
यदि आप पेटीएम से लोन लेना चाहते है तो मैं आपको बता दूं कि आप एक भारतीय नागरिक होनी चाहिए आपकी उम्र 18 प्लस होनी चाहिए और आपके पास पैन कार्ड होनी चाहिए इसके अलावा फोन में पेटीएम एप्लीकेशन इनस्टॉल होनी चाहिए तथा बैंक खाता लिंक होनी चाहिए।
Paytm Personal loan overview
एप्लीकेशन का नाम | Paytm |
उम्र | 18 वर्ष |
लोन का प्रकार | Personal Loan |
लोन राशि | 3 लाख से 5 लाख तक |
दस्तावेज | आधार कार्ड |
ऋृण आवेदन | ऑनलाइन |
पेटीएम से पर्सनल लोन कैसे लें। Paytm se personal loan kaise le?
दोस्तों, आपको पता चल गया कि पेटीएम कितना लोन देगा, कितने दिनों के लिए देगा तथा कितना ब्याज लगेगा. अब आपके मन में चल रहा होगा कि आखिर हम घर बैठे अप्लाई कैसे करें। तो इसके लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर से Paytm इंस्टॉल कर लेना है. यदि पहले से है तो ठीक है. इसके बाद नीचे बताए गए हर एक स्टेप को फॉलो करना है।
- Paytm app खोले।
- ऊपर पर्सनल लोन search करें।
- इसके बाद personal loan विकल्प पर क्लिक करें।
- बेसिक इनफार्मेशन में पैन कार्ड नंबर और जन्मतिथि भरे।
- इसके बाद सालाना राशि भरे।
- अब आपके सामने लोन राशि दिखाई देगा कि आपको कितना लोन मिलेगा. यदि आप इच्छुक हैं।
- तो Get started बटन पर क्लिक करें।
- यहां पर आप अपने हिसाब से राशि चयन कर सकते हैं. इसके अलावा EMI सिलेक्ट कर सकते हैं कि कितने महीने के लिए लेना हैं।
- अब हमें वीडियो केवाईसी करनी होगी. यदि आप किसी दूसरे व्यक्ति के लिए लोन अप्लाई कर रहे हैं तो उनका Selfie photo डाल. यदि आप स्वयं इस लोन को लेना चाहते हैं. तो यहां पर आपको अपना Selfie photo upload करनी है।
- उसके बाद अपना बैंक खाता नंबर और आईएफएससी कोड दर्ज करना है यानी जिन भी बैंक खाते में पैसा प्राप्त करना चाहते हैं उनका डिटेल्स करना है।
अब यह प्रक्रिया कुछ समय लेगी यानी इसमे दो से तीन मिनट लेगी. इसके बाद पैसा प्राप्त हो जाएगा. तो इसी तरीका से आप कभी भी किसी भी व्यक्ति के नाम से ऋृण के लिए आवेदन कर सकते हैं जो बिल्कुल ही आसान था. अब आप इस अमाउंट को अपने हिसाब से लगा सकते हैं. हमें उम्मीद है कि आप इस लेख माध्यम से लोन प्राप्त कर पाये होगे।
निष्कर्ष :-
आज हमने सीखा की paytm se loan kaise le. यदि आप भी पेटीएम से लोन लेना चाहते थे तो हमें उम्मीद है कि पेटीएम से संबंधित हर एक जानकारी प्राप्त कर पाएंगे. जैसे कि पेटीएम से कितना लोन मिलेगा. कितने दिनों के लिए मिलेगा. कितना ब्याज लगेगा और बैंक खाते में कैसे ट्रांसफर कर सकते है.
इनके बारे में संपूर्ण जानकारी शेयर करें. हमें आशा है कि दिए गए हर एक स्टेप आपके लिए महत्वपूर्ण रहा होगा. यदि आप यहां तक पढ़ लिए हैं तो आशा करते हैं कि आप लोन प्राप्त कर चुके होंगे यदि आपके मन में कोई भी डाउट है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।