PM Shram Yogi Mandhan pension Close :- देखिए हमारे पास काफी दिनों से प्रश्न आ रहे थे कि हमें ई-श्रम योगी मानधन योजना बंद करवाना है। ऐसे बहुत से नागरिक है जो जाने अनजाने में, इस योजना को शुरू कर दिये हैं उनके खाते से हर महीने राशि कट रहे हैं। अगर आपके साथ भी ऐसी समस्या है और आप इससे छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आज का यह लेख, आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।
दोस्तों, जैसा हम सभी को पता था कि यह हमें एक तरह से वृद्धा पेंशन प्रधान करने वाली थी. जिसमें हमारे बैंक खाते से एक फिक्स्ड डिपॉजिट हर महीने आते रहे. इसके बाद जब हमारा 60 साल पूरा हो जाएगा तब हमें ₹3000 मंथली मिलें। इसी के बारे में, किसी को पता नहीं था कि हमारे खाते से भी पैसा कटेगा. कई लोगों को, तो इनके सूचना के बारे में मालूम नहीं था।
जिन कारणों से, हम लोग इस योजना में शामिल हो गये हैं और अभी हम परेशान है कि आखिर बंद कैसे करें। तो आज से चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप घर बैठे और ऑफलाइन नजदीकी किसी भी ऑनलाइन सेंटर पर जाकर, बंद करवा सकते हैं। मगर उनके में पूरी प्रक्रिया जान लीजिए।
Contents
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन बंद करने की विधि
PMSYM को बंद करने या इससे बाहर निकलने का विचार आ रहा हैं, तो इसके लिए आपको कुछ प्रक्रिया पालन करना होगा। यह योजना एक पेंशन योजना है और इसमें शामिल होने के बाद अगर आपको इसे बंद करना चाहते है या बाहर निकलना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास दो विकल्प है।
- ऑनलाइन
- ऑफलाइन
PM Shram Yogi Mandhan pension Overview
पोस्ट का नाम | PM Shram Yogi Mandhan pension Close |
योजना का नाम | प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना |
संचालक | भारत सरकार द्वारा |
उद्देश्य | पेंशन और बीमा प्रदान करना |
राशि | ₹1000-₹5000 |
अनुमति | बंद |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन और ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://maandhan.in |
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना कैसे बंद करें ( PM Shram Yogi Mandhan pension Close)
देखिए, अगर आप स्वयं बंद नहीं कर सकते हैं तो इसके लिए आपको नजदीकी csc सेंटर विजित करना है वहां पर आधार कार्ड, बैंक पासबुक और श्रम योगी कार्ड लेकर जाना है। साथ में रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर लेकर जाना है। इसके बाद csc वालों से बोलना है कि हमें श्रम योगी मानधन योजना बंद करवाना है.
तो वह आपसे सभी दस्तावेज लेंगे और फिर online कार्य करना शुरू कर देंगे। जब आपका पेंशन योजना बंद हो जाएगा. तब आपके रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. इस समय आपका अकाउंट बंद हो जाएगा। और एक रिसीविंग प्राप्त होगी तो उसे csc वाले से प्राप्त कर लेना है. पेंशन की राशि, आपके खाते में 7 से 8 दिनों में आ जाएगा।
pmsym अकाउंट ऑनलाइन कैसे बंद करें
- इसके लिए https://maandhan.in पोर्टल पर लॉगिन करे।
- होम पेज पर आपको सर्विसेज विकल्प खोजना है और उसपर क्लिक करना है. services विकल्प पर क्लिक करे।
- आपके सामने कई विकल्प मिलेंगे, तो उनमें से आपको Exit Case पर क्लिक करें।
- अब self Exit को चुनें।
- आवेदक का पर्सनल जानकारी भरे।
- Proceed बटन पर क्लिक करे।
- अब आपको आधार वेरिफिकेशन कर लेना है जिसके लिए ओटीपी जनरेट पर क्लिक करके ओटीपी वेरिफिकेशन कर लेना है।
- एक नया पेज ओपन होगा, वहां पर आपके प्रोफाइल डिटेल्स दिखाई देंगे. आप कितना पैसा जमा करते हैं हर महीने कितना किये है और कुल कितना राशि है. अब आपको सबसे नीचे आना है और उसमें एक कोई सा रीज़न चयन करना है।
- Submit कर देना है।
- इसके बाद आपके सामने एक और पेज ओपन होगा. तो वहां पर आपको राशि भुगतान करने का विकल्प मिलेगा। तो छोटी सी रकम होगी, तो उसे भुगतान करना होगा।
- जब सक्सेसफुली पेमेंट भुगतान हो जाएंगे. तब एक रिसीविंग प्राप्त होगा तो उसे सेव करके या फिर कहीं डाउनलोड करके रख लेना है।
अतः यह विधि थी हमारे प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना बंद करने की, अगर आपके मन में है कि श्रम योगी मानधन योजना पैसा कितने दिनों में आएगा तो आपको बता दूं कि 7 से 14 दिनों के अन्तराल मे, आपके खाते में प्राप्त हो जाएगा और आपको मैसेज भी मिल जाएगा।
निष्कर्ष :-
देखिए, देश में कई ऐसे युवा और व्यक्ति थे जो जाने अनजाने में इस फॉर्म को सबमिट कर दिए थे और अभी क्लोज कर रहे हैं तो उन्हें बता दूँ कि यह दोनों विकल्प, आपके लिए महत्वपूर्ण है आप जरूर बंद कर पाओगे। अगर आप यहां तक देख रहे हो तो हमें उम्मीद है कि आप बंद करने की तरीका प्राप्त कर पाए होंगे। आपसे रिक्वेस्ट है कि इस लेख को व्हाट्सएप ग्रुप में जरूर शेयर करें।