बिहार आंगनवाड़ी Vacancy 935 पदों पर, आवेदन शुरू 2024 (

pm yojana adda 2024 anganwadi vacancy :- बिहार सरकार ने एक नई वैकेंसी लाई है जिसके तहत राज्य के नागरिक बहुत खुश है. इस योजना का नाम है आंगनबाड़ी योजना, जो खास करके महिलाएं आवेदन करना चाहती है उनको बता दो की आंगनवाड़ी वेकेंसी सेविका / सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती ली जाएगी.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

जिला पटना में 935 पदों पर बहाली लिए जाएंगे. इसकी खास बात है कि इसमें ना तो एग्जाम देने की जरूरत है ना ही इसकी ट्रेनिंग होगी डायरेक्ट जॉइनिंग होगा. अगर आप भी बिहार से हैं और आप आंगनवाड़ी में सेविका / सहायिका के पदों पर भर्ती लेना चाहते हैं तो आज का यह लेख, आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है.

दोस्तों काफी लाभार्थी थे जो काफी दिनों से सोच रहे थे कि आखिर बिहार मे आंगनवाड़ी वैकेंसी कब आएगा और आवेदन कब शुरू होगा तथा ऑनलाइन कैसे आवेदन करे। बिहार पटना राज्य के अन्य जिलों एवं प्रखंड में शुरू हुआ है।

इसमे आवेदन, शुरू भी हो चुका है. आज अर्थात 14 नवंबर 2024 से लेकर 28 नवंबर 2024 तक भर सकते है. इस बीच आप घर बैठे अप्लाई कर सकते है. सरकार ने, इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल भी जारी की है मगर कई ऐसे जिले हैं जहां पर ऑफलाइन फॉर्म भरे जा सकते हैं. अगर आपका ऑनलाइन आवेदन नहीं होता है तो आप ऑफलाइन भी फॉर्म भर सकते हैं।

Bihar anganwadi vacancy 2024 details

भर्ती   आंगनवाड़ी
राज्य  बिहार 
कुल पद  935 
छात्र  12th या स्नातकोत्तर
शुरू   14-11-2024 
आवेदन  ऑनलाइन  

आपको बता दो कि बिहार पटना जिले के जितने भी प्रखंड है उन सभी प्रखंड में अलग-अलग पदों पर बहाली लिए जाएंगे और हर एक प्रखंड का लिस्ट भी जारी हो चुकी है. उस लिस्ट को आप इनके ऑफिशल साइट पर जाकर देख सकते हैं. तो किन पद पर कितना सीट है वह जान लेते हैं सेविका पर कुल 235 है तथा सहायिका के पदों पर 700 भर्ती लिये जायेगे।

बिहार आंगनवाड़ी सेविका के लिए कौन योग्यता हैंpm yojana adda 2024 anganwadi vacancy

देखिए अगर आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो सरकार का मानना है कि ऐसे आवेदक जिनके उम्र 18 साल से 35 वर्ष है और वह इंटर पास कर चुके हैं या उच्च शिक्षा उपलब्ध है. ऐसे लाभार्थी अप्लाई कर सकते हैं इसकी खास बात है कि इस भर्ती में एग्जाम नहीं लिए जाएंगे छात्र के अंग पर सीट उपलब्ध कराए जाएंगे. आप मेट्रिक लेवल पर फॉर्म नहीं भर पायेगे. मगर मैट्रिक के मार्कशीट लियेजायेगे।।

बिहार आंगनवाड़ी सेविका / सहायिका के भर्ती पर कौन-कौन से कागजात लगेंगे

  1. आधार कार्ड
  2. आय प्रमाण पत्र
  3. निवास प्रमाण पत्र
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. पासवर्ड साइज फोटो
  6. 10th और 12th मार्कशीट

बिहार आंगनवाड़ी सेविका / सहायिका में आवेदन कैसे करे?

क्या आप भी, आंगनवाड़ी पदों पर भर्ती होना चाहते हैं और आप इच्छुक हैं तो आपको बता दूं कि ऊपर दिए गए सभी शर्तें मंजूर होनी चाहिए। आंगनवाड़ी पदों पर फॉर्म भरने का विकल्प ऑनलाइन है। सरकार ऑफिशल साइट भी जारी कर दी है और इसका लिंक भी निर्धारित हो चुका है तो बस हमें घर बैठे आवेदन करने की आवश्यकता है जिसके लिए हमें नीचे स्टेप बाय स्टेप देखनी है।

  • तो सबसे पहले बिहार सरकार की आंगनवाड़ी सेविका ऑफिशल पोर्टल सर्च करें अन्यथा लिंक पर क्लिक करके खोल सकते हैं।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन विकल्प पर क्लिक करना है
  • आपके सामने एक नया पेज खुलेग. तो वहां पर आवेदक  की पर्सनल जानकारी भरनी है और घर का पता भरना है।
  • अब रजिस्ट्रेशन कर लेना है. रजिस्ट्रेशन होने के बाद लॉगिन कर लेना है सभी दस्तावेज अपलोड कर देनी है
  • इसके बाद सबमिट कर देना है।

आप इसी तरीका से, घर बैठे आवेदन कर पाएंगे इसके अलावा आप अपने और किसी भी व्यक्ति का भी अप्लाई कर सकते हैं।

FAQs :- pm yojana adda 2024 anganwadi vacancy

Q बिहार में अभी कौन सा फॉर्म निकला हुआ है 2024

Ans :- अभी बिहार में आंगनवाड़ी सेविका / सहायिका के पदों पर भर्ती फॉर्म निकला है. जिसमें 935 पदों पर भर्ती लिये जायेगे।

Q बिहार आंगनबाड़ी सेविका में कितना वेतन मिलेगा

Ans :- यदि आप सोच रहे हैं कि इस वैकेंसी में हमें कितना राशि मिलेगा. यह अभी तक निर्धारित नहीं की गई है ना ही इसकी कोई नोटिफिकेशन जारी हुआ है हालांकि यह मान सकते हैं कि इसमें 25 से लेकर 45 हजार महीना मिल सकता है।

Q बिहार आंगनबाड़ी सेविका भर्ती अंतिम तारीख

Ans :- इसकी अंतिम तारीख 28-11-2024 तक है।

Q आंगनबाड़ी भर्त भारती के लिए आवेदन कब शुरू होगा

Ans :- आज ही आवेदन शुरू हो चुका है जिसका तारीख 14-11–2024 है

निष्कर्ष :-

अगर आप बिहार से हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी था हम ऐसे जॉब के बारे में बात पाये, जिसे हर एक महिला आवेदन करनी चाहती है. मगर आप जल्द से जल्द आवेदन कर दे। क्योंकि इसका लास्ट डेट भी निश्चित हो चुका है यदि आप पहले आवेदन करते हैं तो आपका लिस्ट में नाम आना तय है क्योंकि यह अंक के हिसाब से लिस्ट तैयार की जाएगी। अपने आसपास के छात्रों को शेयर कर दीजिए।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now