Ration Card Download Haryana 2025 कैसे करे ( जानिये हिंदी में)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ration card download haryana कैसे करे :- नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका एक नये लेख में, हरियाणा सरकार ने नया राशन कार्ड लिस्ट जारी कर दिया है इस साल 2025 का है इस कार्ड में हरियाणा निवासी के, ऐसे व्यक्तियों का नाम है जिन्होंने साल 2024 में अप्लाई किए थे और उनका भी नाम है जिनका राशन कार्ड खो गया है या किसी कारण नहीं है।

ये कार्ड राज्य के अन्य परिवारे से लेकर पिछले वर्ग के लोगों तक प्रोवाइड की जाती हैं इस राशन कार्ड पर गेहूं चावल सरसों का तेल, इसके अलावा चीनी भी प्रदान की जाती है। राज्य में रहने वाले परिवारों को तीन प्रकार के कार्ड दिये जाते हैं और हर एक कार्ड पर, खाद विभाग राशन निर्धारित करती है.

अगर आपका कार्ड AAY या BPL अन्यथा अंत्योदय कार्ड है तो उसे हिसाब से आपको राशन दिया जाएगा तो ration कार्ड डाउनलोड करने के लिए हमे लास्ट तक देखना चाहिए. जिससे पता चलेगा कि हमारा कौन सा कार्ड है और कितना ration मिलेगा।

हरियाणा खाद राशन कार्ड

हरियाणा के लगभग नए परिवारों का राशन कार्ड तैयार हो चुका है इस बार कार्ड पर बड़ा बदलाव किया गया। हरियाणा में गरीब परिवारों को कई तरह के योजना से जोड़े जायेगे. इस बार खाद्य विभाग ने राशन कार्ड धारकों को खुशखबरी भी दी है जिनके पास राशन कार्ड है उन्हें हरियाणा सरकार ₹500 में गैस सिलेंडर देगी. हरियाणा सरकार ने यह भी कहा है कि Har Ghar – Har Grihni Scheme के साथ जुड़ जाइए आपको प्रति सिलेंडर 500 मे मिलेगा।ration card download haryana

ये राज्य के लगभग परिवार, उन योजना से जुड़ चुके हैं. इसके साथ आपको खाद सुरक्षा से जुड़ने मौका मिलता है जहां पर आपको फ्री राशन के तहत कई कार्यो में डॉक्यूमेंट के रूप में मदद होता है।

Read Also

हरियाणा राशन कार्ड विवरण 2025

पोस्ट का नाम  हरियाणा राशन कार्ड डाउनलोड 
वर्ष  2025 
विभाग का नाम  खाद्य सुरक्षा विभाग
राज्य का नाम  हरियाणा निवासी 
सूचना  कार्ड और लिस्ट डाउनलोड
ऑफिसियल वेबसाइट   http://pdsodisha.gov.in/ 

हरियाणा ration कार्ड की महत्वपूर्ण भूमिका

  • चावल – सामान्य परिवारों को 3 रुपये प्रति किलो और AAY (अंत्योदय अन्न योजना) के तहत पात्र परिवारों को 2 रुपये प्रति किलो।
  • गेहूं – सामान्य परिवारों को 2 रुपये प्रति किलो, और AAY परिवारों को 2 रुपये प्रति किलो।
  • चीनी – AAY के तहत परिवारों को 13 रुपये प्रति किलो।
  • तेल – कुछ स्थानों पर तेल भी राशन कार्ड के जरिए मिलता है।

ration card download haryana कैसे करे

  • इसके लिए epds.haryanafood.gov.in पोर्टल खोलना है इसे आप नीचे लिंक के माध्यम से ओपन कर सकते हैं अन्यथा गूगल पर सर्च कर सकते हैं।
  • पोर्टल खुलने के बाद, राशन कार्ड का विकल्प मिलेगा उसपर क्लिक कर देना है।
  • क्लिक करते ही, आपके सामने एक बॉक्स मिलेगा जिसमें आपके फैमिली आईडी नंबर दर्ज करना है।
  • भरने के बाद get member detail पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने राशन कार्ड की डिटेल्स आ जाएंगे तो उसे डाउनलोड कर लेना है।

अगर किन्ही का राशन कार्ड नहीं शो करता है तो इसका मतलब है की फैमिली मेंबर से कार्ड लिंक नहीं है या family आईडी पर कार्ड उपलब्ध नहीं है।

जिन्हें हरियाणा राज्य का ration कार्ड नहीं है वो क्या करे

देखिए जिनका हरियाणा राशन कार्ड नहीं है और आप चिंतित हैं तो आपको बता दूँ कि आपका कार्ड नहीं होने के कारण है कि आपने apply नहीं किये हैं और जिनका लिस्ट में नाम नहीं है उनको भी बता दूँ कि आपका भी आवेदन नहीं हुआ है अन्यथा रिजेक्ट कर दिया है जिन कारण से लिस्ट में नाम नहीं है तो आपको अपना नया राशन कार्ड आवेदन दे देना है।

हरियाणा निवासी का ration कार्ड कैसे बनेगा

हर किसी को मालूम होना चाहिए की राशन कार्ड कैसे बनेगा यदि आप हरियाणा राज्य के निवासी है आपका राशन कार्ड नहीं बना है और आप परेशान है तो चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. आप स्वयं अप्लाई कर सकते हैं इसके अलावा ग्राम कचहरी एवं नगर निगम से आवेदन भी दे सकते हैं जहां से तत्काल राशन कार्ड बनाया जाएगा।

  • हरियाणा राज्य की खाद विभाग पोर्टल खोलना है।
  • खोलने के बाद कई सारे विकल्प मिल जाएंगे तो उनमें से आपको अप्लाई या रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन खोजना है और उस पर क्लिक कर देना है।
  • अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड करके उसे भर लेना है भरने के बाद CSC सेंटर अन्यथा विभागीय जनसंपर्क कार्यालय में जाना है।
  • राशन कार्ड फॉर्म के साथ फैमिली आईडी कार्ड और निवास प्रमाण पत्र लगाकर उसे सेंटर पर जाकर दे दे।
  • वह आपके documents चेक करेंगे और फिर राशन कार्ड के लिए आवेदन कर देंगे इसके लिए कुछ शुल्क ले सकती है।
हरियाणा राशन कार्ड महत्वपूर्ण लिंक
होम पेज क्लिक करे
अधिकारिक वेबसाइट क्लिक करे
Ration pdf क्लिक करें

निष्कर्ष :-

इसी प्रक्रिया से हरियाणा राज्य के निवासी राशन कार्ड की डिटेल्स चेक कर सकते है और डाउनलोड भी कर सकते है अगर किन्ही का फैमिली आईडी मालूम नहीं है या फिर फैमिली आईडी नहीं बना है तो कमेंट करके apply, लिंक मिल जायेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now