shoonya मे Account कैसे बनाएं और पैसा कैसे जमा करे तथा Trading कैसे करे ( जानिए पूरी जानकारी )

shoonya me account kaise banaye :- यदि आप ऑप्शन ट्रेडिंग करने का शौकीन रखते हैं तो आज का यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है. आप में से कई यूजर है जो जानना चाहते हैं कि आखिर शून्य में अकाउंट कैसे बनाएं और कैसे ट्रेडिंग करे। इसके अलावा फंड कैसे ऐड करते हैं फिर इसमें ऑप्शन कैसे बाय करते हैं ऑप्शन कैसे सेल करते हैं स्टॉप लॉस कैसे लगाते हैं टारगेट कैसे लगाते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

तो दोस्तों आप सभी को बता दूँ कि आज का यह लेख shoonya app के ऊपर है. हम स्टॉक मार्केट के बारे में संपूर्ण रूप से सीखेंगे और शून्य के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट कर जानेंगे. तो बस इस लेख को लास्ट तक देख लेना।

Shoonya अप्प क्या है और इससे क्या कर सकते हैं

यह भारत का सबसे भरोसेमंद ट्रेडिंग ऐप है जो स्टॉक, फ्यूचर्स और ऑप्शंस, म्यूचुअल फंड, आईपीओ, इक्विटी, अन्य वित्तीय संपत्तियों में निवेश करने की सुविधा देती है। इसे 2021 में स्थापित किया गया था और यह अपने कम कमीशन दरों और यूजर के लिए साधारण है।shoonya me account kaise banaye

शून्य के माध्यम से रियल-टाइम मार्केट डेटा, तकनीकी एवं चार्ट देख सकते हैं इसके अलावा निवेश की अन्य जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। यह ऐप नए निवेशकों के लिए भी विशेष जानकारी शेयर करता है, ताकि वे बेहतर तरीके से निवेश कर सकें।

shoonya me account kaise banaye

  • सबसे पहले shoonya app खोले।
  • नीचे Registration Now पर क्लिक करें।
  • Email id और मोबाइल नंबर दर्ज करे।
  • Continue पर क्लिक करें।
  • Email id और मोबाइल नंबर ना OTP भरे।
  • Verify OTP पर क्लिक करे।
  • अपना pan कार्ड नंबर भरे और submit कर दे।
  • Confirm बटन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद बैंक Verify करना है इसके लिए click here bank account बटन पर क्लिक करे।
  • अपना पर्सनल जानकारी भरे।
  • Confirm कर दे।
  • यदि नॉमिनी नाम जोड़ना चाहते हैं तो yes चयन करे अन्यथा No सिलेक्ट करे।
  • Confirm कर दे।
  • इसके बाद अपना सिग्नेचर/हस्ताक्षर करनी है।
  • Submit signature बटन पर क्लिक करे।
  • OTP डाल कर Verify कर लेना है।
  • अपना selfish upload करनी है।
  • Ekyc करनी है confirm कर लेना है।

इसके बाद 2 से 3 और ऑप्शन आएगा, उसे कर लेना है इसके बाद account बन जायेगा।

Shoonya का फीचर क्या है

तो सबसे पहले फीचर जान लेते हैं. जैसे ही आप ऐप ओपन करते हो डैशबोर्ड खुलता है डैशबोर्ड में आपको सबसे ऊपर पोर्टफोलियो दिखाया जाता है पोर्टफोलियो में आपके जितने भी इक्विटी या म्यूचुअल फंड होते हैं और जितने भी आपके होल्डिंग होंगे ये सब इसी जगह पर देख सकते है उसके नीचे आपके अवेलेबल बैलेंस मिल जाएगा. उसके बाद अगर आपने आज कोई ट्रेड लिया होगा और आज आपने मार्जिन यूज किया होगा तो आपको यूज्ड मार्जिन में दिख जाएगा. उसके नीचे ट्रेड आ जाता है ट्रेड में आपको जितने भी आज आपने ट्रेड लिए किये हैं वह सब देखाई जाएगा।

इसके अलावा कोई पेंडिंग ऑर्डर होगा या फिर आपने एसआईपी रखा है या आपने जीटीटी ऑर्डर रखा है वो आपको ट्रेड ऑप्शन में दिखाया जाएगा. उसके नीचे है एमटीएम का ऑप्शन मिलता है. एमटीएम में आपको अभी का प्रॉफिट कोन सा लॉस हुआ है यह ट्रेड में दिख जाएगा. उसके बगल में है बुक्ड पीएनएल है वॉच लिस्ट में आप कोई भी स्टॉक हो ऑप्शन हो या फिर इंडेक्सेस हो आप

यहां पर वॉच लिस्ट बना सकते हैं. इसमें ऐड कर सकते हैं उसके बगल में आता है एनालिटिक्स, एनालिटिक्स में आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं जैसे राइज फॉल वॉल्यूम सॉकर स्ट्रांग एंड वीक उसके बगल में है डैशबोर्ड है, पोर्टफोलियो में आपके जो भी पोजीशन चल रहे होंगे या फिर कोई भी पोजीशन आपने स्क्वायर ऑफ कर रखा होगा. वो आपको यहां पर देखने को मिल जाएगा इसके अलावा जितने भी होल्डिंग होंगे वो आपको यहां पे देखने को मिल जायेगा।

उसके बगल में है ऑर्डर, ऑर्डर में आपने जो भी ऑर्डर लगाते हैं सभी ऑर्डर दिख जाएंगे. चाहे वो पेंडिंग हो या फिर कंप्लीटेड हो अन्यथा रिजेक्टेड हो। यदि आप अलग-अलग करके देखना चाहते हैं कि भाई पेंडिंग ऑर्डर कौन सा है तो आप देख सकते हैं. बात जान लेते हैं कि बास्केट क्या है. बास्केट में आप दो या दो से ज्यादा स्टॉक हसी या ऑप्शन हो आप एक साथ खरीद सकते हैं और बेच सकते हैं.

ऊपर आपको यहां रुपए का आइकॉन दिखाया जायेगा इसपर क्लिक करके पैसा add कर सकते हैं. अगर आपको withdrawn करना चाहते है तो यहां withdrawn पर क्लिक करके आप राशि निकाल सकते हैं।

Shoonya me पैसा कैसे add करे

यदि आप shoonya में फंड जोड़ना चाहते है तो सबसे पहले Fond add पर क्लिक करना है उसके बाद में आपको राशि डालना है. आप कितना पैसा add करना चाहते हैं. जैसे मैं यहां ₹500 add कर रहा हूं तो यहां 500 डालूंगा उसके बाद में नीचे बैंक सिलेक्ट करना है. आपको किस बैंक से पैसा भेजना है. इसके अलावा यूपीआई से कर सकते है या फिर नेट बैंकिंग से कर सकते है.

तो मैं अपना यूपीआई से करूंगा तो मैं यहां प यूपीआई आईडी डालूंगा. यूपीआई आईडी डालने के बाद में proceed पर क्लिक करना है. आपने जिस भी ऐप का यूपीआई आईडी दिया होगा उस ऐप पर एक notification चला जाएगा. वहां पर जाकर आपको प्रोसेस करना होगा. जैसे मैंने phonepe पर किया है.

यदि आप PhonePe, गूगल पे, पेटीएम उपयोग कर रहे हैं तो उसे ओपन करना है ओपन करने के बाद आपको यहां पर पेमेंट भुगतान कर देना है।

shoonya app me option trading kaise kare

यदि आप shoonya में ट्रेड करना चाहते है, तो ट्रेड करने के लिए सबसे पहले आपको जाना पड़ेगा होम पेज पर,

यहां wachlist पर क्लिक करे. वॉच लिस्ट पर क्लिक करने के बाद, आपको  ट्रेड किसमें करना है जैसे मान लीजिए आपको निफ्टी में करना है बैंक निफ्टी में करना है या किसी स्टॉक में करना है. तो उस विकल्प को चयन करे।

तो मैं बैंक निफ्टी में ट्रेड करने वाला हूं बैंक निफ्टी में ट्रेड करने के लिए सबसे पहले आपको बैंक निफ्टी वाले wach lits पर क्लिक करना है. अब आपको ऑप्शन चैन खोलना है ऑप्शन चैन खोलने के बाद, आपको स्ट्राइक प्राइस सिलेक्ट करना है कौन से

स्ट्राइक प्राइस में आप ट्रेड करने वाले हो जैसे मान लीजिए मैं यहां पे ₹500 से ₹100 वाले कॉल में ट्रेड करने वाला हूं. तो मैं इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करूंगा आपको यहां पर bay और sell दो ऑप्शन दिखाई देगे. आप चाहे तो खरीद सकते हैं या सेल कर सकते हैं.

मैं यहां पर खरीद रहा हूं तो buy वाले बटन पर क्लिक करूंगा उसके बाद में आपको यहां पे दिख रहा है NRML और MIR अगर आपको कैरी फॉरवर्ड लेके जाना है तो आप nrml चयन करे, यदि तीन बजे से पहले आपको क्लोज करना है. तो MIR चयन कर सकते हैं.

उसके नीचे आता है मार्केट और लिमिट. तो आपको किस पर लगाना है उसे देख ले। मार्केट में लगाना है या लिमिट में लगाना है लिमिट में लगाना है तो अपना प्राइस लगाना है. यदि मार्केट में प्राइस चल रहा है उस पर लगाना है तो आप यहां पे मार्केट राशि लगाऊंगा ताकि ज्यादा टाइम ना हो. इसके बाद ऑर्डर Buy पर क्लिक करना है।

FAQs :-

Q शून्य में खाता खोलने में कितना समय लगता है?

Ans :- देखिए इसमे account बनाने में 2 मिनट लगते हैं मगर Verify होने में कम से कम 5 मिनट लगेगें।

Q शून्य में पैसे कैसे जमा करते हैं?

Ans :- बस आपको सुन लिए एप्स खोलना है राशि आइकन पर क्लिक करना है जितना भी पैसा जमा करना चाहते हैं उसे अमाउंट को दर्द करना है और बैंक विवरण चयन करना है।

विवरण जानकारी
होम पेज   click here
ऑफिशियल लिंक   click here

निष्कर्ष

यदि आप स्टॉक में रुचि रखते हैं तो हमें आशा है कि shoonya me account kaise banaye,  यह लेख आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण रहा होगा क्योंकि इस लेख में, हम आपको सरल भाषा मे, अकाउंट बनाने से लेकर इसमें इन्वेस्ट करने तक तथा कई सारी जानकारी साझा किये. जो अक्सर लोग पूछ रहते थे. आप से रिक्वेस्ट है कि इस लेख को अन्य सोशल मीडिया के द्वारा एक दूसरे, तक साथ शेयर करें।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now