सुभद्रा योजना की status कैसे देखे 2025 : subhadra yojana status check kaise kare

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

subhadra yojana status check :- केंद्रीय सरकार ने ओडिशा निवासियों को, सुभद्रा योजना के तहत छोड़ने का उपसर्ग दिया है इस योजना के तहत ओडिशा महिलाएं के खाते में ₹10000 की धनराशि जमा की जाएगी ताकि महिलाएं आर्थिक स्थिति में सुधार कर पाए।

यदि आप भी इस योजना में आवेदन दिए या फिर kyc की स्थिति देखना चाहते हैं तो आपको बता दूं कि सुभद्रा योजना का स्टेटस कैसे चेक करना है। परन्तु कई महिलाओं के खाते में अभी तक एक भी किस्त की राशि जमा नहीं हुई है उन महिलाओं को क्या करना चाहिए. उनके भी बारे में बतायेंगे। तो लेख subhadra yojana status check को लास्ट तक देख लेना।

सुभद्रा योजना कियो शुरू किया गया है

ओडिशा मुख्यमंत्री ने राज्य निवासियों के लिए, सुभद्रा योजना चालू की है इसके तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर तथा सशक्त बनाना है, आत्मनिर्भर के तरफ कदम उठाना है। इस योजना से, लाभार्थी की आर्थिक स्थिति एवं भरण पोषण में सुधार होगा. राज्य सरकार के द्वारा लाभार्थी के खाते में प्रति साल ₹10000 की धन राशि जमा की जाएगी।

यह धनराशि दो किस्तों में दी जाएगी। दो किस्त राशि ₹5000 से ₹5000 रहेंगे यह योजना लगभग 5 सालों तक चलाया जाएगा जिनमें से हर एक लाभार्थी के खाते में ₹50000 की राशि भुगतान होगा. ये करीबन 2029 तक रहेगा। यदि आप भी इस योजना में आवेदन दिये हैं परंतु आपको एक भी किस्त की राशि नहीं मिली है तो नीचे देखे।

Read Also

सुभद्रा योजना की विवरण

आर्टिकल का नाम subhadra yojana status check
योजना का नाम सुभद्रा योजना
शुरू केंद्रीय सरकार
उद्देश्य जरूरतमंद महिलाओं को आर्थिक सहायता करना
लाभ ₹10000 सालाना
जानकारी स्थिति चेक
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://subhadra.odisha.gov.in/

सुभद्रा योजना के लाभ एवं विशेषताएं

  • ओडिशा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू किया गया है
  • इस योजना से लाभार्थी महिला के खाते में प्रति साल ₹10000 जमा की जाएगी और करीबन 5 साल तक ₹50000 जमा हो जाएगा
  • महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए और राज्य की स्थिति के सुधार में इस योजना को शुरू किया गया है।
  • गरीब एवं लाचार महिलाओं को भरण पोषण स्वास्थ्य तथा आर्थिक स्थिति के लिए यह धनराशि बहुत ही मददगार साबित होगी।
  • सुभद्रा योजना मे, राज्य सरकार ने लगभग 40 लाख महिलाओं को एक साथ जोड़ने का अवसर दिया है।
  • स्वरोजगार और दैनिक खर्चों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है।

सुभद्रा योजना का स्थिति कब देखना चाहिये

राज्य के लगभग महिलाओं के खाते में पैसा नहीं आया है और केवाईसी भी कर चुके हैं. इस स्थिति में महिलाओं को स्थिति चेक करनी चाहिए कि आखिर क्या कारण हो सकता है। तो अगर आप भी ऑनलाइन कर चुके हैं मगर एक भी किस्त की राशि नहीं मिली है या फिर एक किस्त की राशि मिल चुकी है परंतु वर्तमान में पैसा नहीं मिला है तो आपको एक बार केवाईसी स्थिति चेक कर लेनी चाहिए क्या पता केवाईसी हुआ है या नहीं या फिर ऑनलाइन अप्लाई किये हैं परन्तु application सत्यापन हुआ है या नहीं। इसे चेक करना चाहते हैं तो नीचे बताइए स्टेप को फॉलो करें।

subhadra yojana status check ( सुभद्रा योजना का स्टेटस कैसे चेक करें आधार नंबर से)

जिन जिन महिलाएं ने, इस योजना में फॉर्म भरे है और उनको पता नहीं है कि आखिर फॉर्म अप्रूवल हुआ है या फिर कितना किस्त मिला है इससे चेक करना चाहते हैं तो आप घर बैठे, बिना बैंक प्रवेश किये चेक कर सकते हैं।

  • सुभद्रा योजना का online स्टेटस चेक करने के लिए, सबसे पहले आप सभी को, ओडिशा सरकार की https://subhadra.odisha.gov.in/ इस ऑफिशल पोर्टल को ओपन कर लेना है।
  • ऑफिशल पोर्टल खोलने के बाद, citizen login विकल्प पर क्लिक करना है।subhadra yojana status check
  • अब आवेदक का आधार नंबर दर्ज करना है और OTP बटन पर क्लिक करना है।
  • रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर पर OTP आएगा ओटीपी डालकर Submit करना है।

Submit करती ही आपके सामने फॉर्म की स्थिति आ जायेगी. यहां पर आप फॉर्म चेक कर सकते हैं कि कितना पैसा मिला है या फॉर्म अप्रूव हुआ है या नहीं तथा केवाईसी सत्यापन हुआ है या नहीं। इन सभी की स्थिति चेक कर सकते हैं।

मेरी सुभद्रा योजना का पैसा क्यों नहीं मिला है?

ओडिशा राज्य में बहुत सी महिलाएं हैं जिन्हें एक भी किस्त की राशि भुगतान नहीं की गई है. अगर आपको भी लगता है कि हमें एक भी किस्त नहीं मिली है तो आपको इन तीन बातों को ध्यान में रखना है। ये तीन बातें, उन सभी लाभार्थियों के लिए है जो अभी अप्लाई किये है या फिर पहले कर चुके हैं। पहला आपको बैंक खाते में आधार लिंक करवा लेना है। दूसरी क्या फॉर्म सत्यापन हुआ है. उस फॉर्म का स्थिति चेक कर लेनी है जिसमें केवाईसी, बायोमेट्रिक तथा सत्यापन स्थिति देख सकते है।

तीसरी आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होनी चाहिए यह तीनों प्रक्रिया संपूर्ण रूप से होनी चाहिए। अगर इनमें से कोई भी विकल्प सत्यापन नहीं हुआ है तो उसे करवा ले। क्योंकि इस योजना का पैसा DBT के माध्यम से भेजा जाता है अर्थात आधार नंबर पर जमा होता है तो बैंक से आधार लिंक करवा ले।

subhadra yojana status check important लिंक
होम पेज क्लिक करे
अधिकारिक वेबसाइट क्लिक करे
status check   क्लिक करें

अंतिम बात :-

हमें आशा है कि ओडिशा निवासियों के लिए, यह आर्टिकल महत्वपूर्ण रहा होगा। लगभग महिलाएं थे जो इस योजना में आवेदन दे चुकी हैं. परंतु उनके खाते में एक भी किस्त की राशि प्राप्त नहीं हुई हैं. उनके लिए, subhadra yojana status check लेख महत्वपूर्ण था क्योंकि इस लेख में, हम आपको यह बता पाए कि आखिर आप क्या गलती कर रहे हैं जिनके कारण पैसा नहीं आ रहा है। हमें आशा है कि आने वाले, हर एक महिलाओं के लिए लेख इंपॉर्टेंट रहेगा। तो इस लेख को, गांव के अन्य महिलाए के साथ शेयर करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now