सुकन्या खाता कैसे खोलें 2025 : sukanya samriddhi yojana

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

sukanya samriddhi yojana in hindi :- केंद्र सरकार ने बालिकाओं के लिए एक ऐसी योजना शुरू की है जिसे सुनकर देश के निवासी बेहतर महसूस कर रहे हैं। अगर आप भी भारतीय नागरिक हैं और आपके घर में भी छोटी बिटिया है जिसके लेकर आप चिंतित हैं कि आखिर इसकी पढ़ाई और शादी के खर्चे कहां से लाएंगे या फिर आपके मन में, ऐसे विचार है कि लड़कियों की शादी कैसे होगी. तो आज का यह लेख, आपके लिए काफी ज्यादा हेल्पफुल होगा।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने, बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए सुकन्या समृद्धि योजना शुरू की है. इस योजना से परिवार को काफी मदद होगी अर्थात जिनके घर में नन्ही बालिका जन्म ली है और उनके भविष्य के लिए चिंतित है तो उन्हें सुकन्या समृद्धि योजना के तहत, कई प्रकार के लाभ दिये जाएंगे.

यह योजना केंद्रीय सरकार द्वारा शुरू की गई है जो कई सालों से चल रहा है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि सुकन्या समृद्धि योजना क्या है, इस योजना में कैसे शामिल होना है और इसके लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे, कैसे अप्लाई होगा। तो नीचे दिये गये, हर एक स्टेप को फॉलो करें।

सुकन्या समृद्धि योजना क्या है

सुकन्या समृद्धि योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसे भारत सरकार ने 2015 में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत शुरू किया था। इस योजना का उद्देश्य है कि माता-पिता अपनी बेटी के लिए छोटे-छोटे पैसे बचाकर भविष्य में उसकी पढ़ाई और शादी के लिए निश्चिंत रहे।

देखिए एक तरह से कहा जाये तो सुकन्या समृद्धि योजना से आप बच्चियों के खर्चो के लिये निश्चित हो जाते हैं दरअसल, आपके घर में एक से दो बेटियां है या फिर इससे अधिक लड़कियों है और आप गरीबी रेखा से आते हैं तो ये योजना आपकी काफी मदद करेगी।sukanya samriddhi yojana

वह कैसे बता देता हूं मान लीजिए, आपके घर में दो बेटियां हैं और भविष्य में उसे पढ़ाने के लिए और शादी के लिए पैसा की आवश्यकता होती है तो आप तुरंत उतना पैसा जमा नहीं कर पाएंगे या फिर उतना पैसा नहीं हो पाएगा। इस स्थिति में सरकार इस योजना के तहत आपकी बच्चियों की पढ़ाई और शादी के लिए खर्चा उठाएंगे बस आपके खाते से कुछ राशि काटी जाती है।

Read Also

sukanya samriddhi yojana details

पोस्ट का नाम sukanya samriddhi yojana in hindi
स्कीम का नाम सुकन्या समृद्धि योजना
निदेशक भारत सरकार द्वारा
उद्देश्य बेटियों की भविष्य को सुरक्षित करना
शुरू 2015
लाभार्थी 10 साल से कम उम्र की लड़की
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइट https://www.india.gov.in/sukanya-samriddhi-yojna

सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवाने के लिए किन बातों को ध्यान में रखना

आप सभी को बता दूं कि अगर आपके घर में बेटियाँ है और आप इच्छुक हैं कि इस योजना में शामिल होने के लिए, तो आपके घर में नन्ही सी बिटिया जन्म लेती है या फिर10 साल से कम उम्र की लड़की है तो उन्हें शामिल कर सकते हैं। बस आपके खाते से कुछ फिक्स रुपये डिपाजिट के तौर पर जमा होगा जिसमें बालिका की उम्र 18 साल होने के बाद 50% की राशि निकाल सकते हैं और उसके बाद जितना चाहे निकाल सकते हैं. अगर आप खुलवाना चाहते हैं तो बालिका की जन्म होने के बाद और 10 साल से पहले इस खाता को खुलवा सकते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना में कितना रुपया किस्त देना होगा

सालाना राशि मासिक किस्त (लगभग)
₹1,500 ₹125 / महीना
₹12,000 ₹1,000 / महीना
₹24,000 ₹2,000 / महीना
₹36,000 ₹3,000 / महीना
₹60,000 ₹5,000 / महीना
₹1,50,000 ₹12,500 / महीना

सुकन्या समृद्धि योजना में कितना जमा करने पर कितना मिलेगा

अभी अभिभावक का सवाल होता है कि इस योजना में कितना रुपए जमा करने पर कितना मिलेगा। अगर आप अपनी बिटिया के नाम से, सुकन्या समृद्धि योजना खाता में ₹1000 जमा करते हैं तो आपकी बिटिया की उम्र 15 साल होते-होते ₹180000 जमा हो जाएगा। जब बिटिया की उम्र शादी के लिए हो जाएगी तो उस वक्त सरकार की ओर से ₹5,09,212 की राशि भुगतान की जाएगी। इसके अलावा और जमा राशि देख सकते हैं।

मासिक जमा राशि कुल निवेश (15 साल) अनुमानित ब्याज कुल मैच्योरिटी राशि (21 साल में)
₹1,000 ₹1,80,000 ₹3,29,212 ₹5,09,212
₹2,000 ₹3,60,000 ₹6,58,425 ₹10,18,425
₹3,000 ₹5,40,000 ₹9,87,637 ₹15,27,637
₹5,000 ₹9,00,000 ₹16,46,062 ₹25,46,062
₹10,000 ₹18,00,000 ₹32,92,124 ₹50,92,124

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए कौन पात्र है

  • लड़की होनी चाहिए
  • उम्र 10 साल से कम होनी चाहिए
  • एक भारतीय नागरिक होनी चाहिए
  • माता पिता का खाता किसी भी बैंक में होनी चाहिए
  • अभिभावक कम से कम दो बच्चों का खाता खुलवा सकते हैं

सुकन्या समृद्धि मे खाता खुलवाने के लिए आवश्यक

  • माता-पिता का आधार कार्ड लगेंगे
  • अभिभावक पैन कार्ड लगेंगे
  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र लगेंगे
  • अभिभावक का बैंक खाता लगेंगे

सुकन्या खाता कितने रुपए में खुलता है

अगर आप यह सोच रहे हैं कि आखिर इस खाता को खुलवाने के लिए कितना रुपया लगेगा। तो आपको बता दूँ कि बैंक आपको फ्री में खाता खोल कर दे देगी हालांकि कुछ जगह 50 से ₹100 लिये जा सकते हैं मगर आपको बता दूं कि यह बिल्कुल ही निशुल्क है आप किसी भी बैंक में खुलवा सकते हैं अन्यथा आपके नजदीकी पोस्ट ऑफिस बैंक है तो वहां जरूर खुलवा ले इसके लिए सरकार भी आमंत्रित करती है।

सुकन्या खाता कैसे खोलें 2025 (sukanya samriddhi yojana Account open kaise kare)
  1. सबसे पहले नजदीकी किसी भी बैंक अन्यथा पोस्ट ऑफिस बैंक प्रवेश करना होगा।
  2. बैंक में जाने के बाद, बैंक अधिकारी या किसी भी व्यक्ति से बोले कि हमें सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खुलवाना है।
  3. इसके बाद बैंक, आपको एक फॉर्म देंगे तो उस फॉर्म को संपूर्ण रूप से देख लेना है और ध्यानपूर्वक से भरना है।
  4. फॉर्म भरने के बाद, सभी आवश्यक कागजात की छाया कॉपी लगानी है जैसे की माता-पिता का आधार कार्ड, बच्चों की जन्म प्रमाण पत्र, अभिभावक तथा बच्चियों के साथ पासपोर्ट साइज फोटो लगाना है।
  5. अब उस फॉर्म को काउंटर पर जमा कर देना हैं।

उसके बाद आपका फॉर्म चेक किए जाएंगे और उसी समय खाता खोल दिए जाते हैं अन्यथा कुछ दिन समय ले सकते हैं जिसके बाद खाता खुल जाएग।

sukanya samriddhi yojana महत्वपूर्ण लिंक
होम पेज क्लिक करे
अधिकारिक वेबसाइट क्लिक करे
सुकन्या जानकारी क्लिक करें

अंतिम बात :-

हम आशा है कि इस योजना से काफी परिवारों को लाभ होगा और उनके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है जिनके घर में एक से दो बिटिया है और भविष्य के लिए सोच दिए थे। इस लेख से समझ पाए होंगे कि आखिर इस योजना का खाता कहां खुलवाना होगा और कितना रुपया मिलेगा तथा लड़की की उम्र क्या होनी चाहिए। अगर आप यहां तक देख रहे हैं तो यह भी उम्मीद है  कि ये लेख, आपके लिए महत्वपूर्ण था अगर आपको बता दूँ की और डिटेल्स में जानी है तो आप किसी भी बैंक में जाकर उनकी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं अभी के लिए sukanya samriddhi yojana in hindi लेख को, सभी के साथ शेयर करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now