Upstox में ऑप्शन Trading कैसे करें 2025 (जानिये संपूर्ण जानकारी)

upstox me option trading kaise kare :- दोस्तों आज के इस लेख में, आपको बताने वाला हूं कि Upstox ऐप में, ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे कर सकते है, जी हां दोस्तों अगर आप भी ऑप्शन ट्रेडिंग करना चाहते हो. तो आज का यह लेख, आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

अगर आप निफ्टी या बैंक निफ्टी में ऑप्शन ट्रेडिंग सीखना चाहते हो. या पहली बार इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहते हो तो यह जरूर पता कर लेना कि इसमें नुकसान होगा या फायदा हालांकि हम आपको इनके भी बारे में संपूर्ण जानकारी साझा किये हैं।

Upstox में ऑप्शन trading क्या है

Upstox में ऑप्शन ट्रेडिंग एक प्रकार का वित्तीय उपकरण है, जिससे आप भविष्य में किसी कंपनी (जैसे स्टॉक्स, इंडेक्स आदि) को एक निश्चित मूल्य पर खरीद और बेच सकते हैं. ऑप्शन ट्रेडिंग में, आपको स्टॉक को खरीदने या बेचने की ज़रूरत नहीं होती, बल्कि यह केवल एक विकल्प होता है।

Upstox में account कैसे बनाए

दोस्तों सबसे पहले आपको Upstox एप्लीकेशन को ओपन करना है. अगर आपने Upstox डाउनलोड नहीं किये है तो download कर लेना।

  • Upstox app या साइट खोले।
  • अब मोबाइल नंबर दर्ज करे।
  • OTP डालकर Verify कर लेना।
  • Mail ID डालकर Verify कर लेना।
  • बेसिक जानकारी चयन करना।
  • इसके बाद pan कार्ड नंबर और जन्मतिथि दर्ज करना
  • एक सेल्फ फोटो upload करना 
  • UPI से account Verify कर लेना 
  • अब बैंक खाता वितरण भरा, और फिर continue कर देना 

इसके अलावा कई और विकल्प मिलेंगे तो वह अपने हिसाब से चयन कर लेना क्योंकि इतना ज्यादा इंपोर्टेंट नहीं है।

Upstox में funds add कैसे करे

देखिए अगर हम इसमें ऑप्शन ट्रेडिंग करना चाहते हैं या फिर स्टॉक खरीदना चाहते हैं तो हमें पैसा ऐड करना होगा और पैसा ऐड करने के लिए हमारे पास यूपीआई आईडी होना चाहिए अर्थात मोबाइल वायलेट सक्रिय होना चाहिए, हम इसी का फायदा उठाएंगे।

  1. Upstox खाता लॉगिन करे।
  2. नीचे account टैब पर क्लिक करे।
  3. इसके बाद funds विकल्प चयन करे 
  4. अब add funds पर क्लिक करें।
  5. राशि दर्ज करे।
  6. बैंक चयन करे 
  7. Payment प्रकिया सिलेक्ट करे।
  8. Pay UPI id पर क्लिक करे।

अब आपके यूपीआई एप्लीकेशन पर नोटिफिकेशन आ जाएगा तो वहां पर upi pin डालकर पेमेंट भुगतान कर देना है भुगतान सक्सेसफुली होने के बाद, आपके स्टॉक एप्लीकेशन में पैसा आ जाएगा।

Upstox में Future and Options Segment को चालू कैसे करेupstox me option trading kaise kare

अगर आपको ऑप्शन ट्रेडिंग करनी है तो सबसे पहले यहां पर आपको ऊपर निफ्टी 50 सेंसेक्स और इस एरो पर क्लिक करके, आपको बहुत सारे इंडेक्स देखने को मिल जाएंगे फिलहाल यहां पर मैं बैंक निफ्टी और निफ्टी सेलेक्ट कर लेता हूं. उसके बाद हम जो है सेव पर क्लिक करेंगे और यहां पर ऊपर ही हमारा शो करेगा अब यहां पर अगर आपको निफ्टी 50 पर जाना है चार्ट देखना है तो इस पर हम क्लिक करेंगे और यहां पर आपको चार्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. तो चार्ट देखने को मिल जाएगा.

इस तरीके से आपको निफ्टी 50 का चार्ट शो कर रहा है. आपको बता दूँ कि निफ्टी 50, इंडिया की टॉप 50 कंपनी आती है तो यहां पर समरी ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद nifty 50 की समरी देख सकते हो। उनकी लिस्ट आपको देखने को मिल जाती है.

इसके अलावा लाइन बड़ा करना है तो यहां से इसकी जो है लाइन की साइज को भी बड़ा कर सकते हो. इसके अलावा अगर आपको ट्रेंड लाइन सेट करनी है तो इस एरो पर क्लिक करके, ट्रेंड लाइन पर क्लिक सेट कर सकते हो. इस तरीके से आप पॉइंट को सेट करेंगे और इस तरीके से आप ट्रेंड लाइन भी ड्रॉ कर सकते हो।

Upstox में call और put ऑप्शन trading कैसे करे
  • सबसे पहले आपको Upstox पर एक ट्रेडिंग अकाउंट बनाना होगा। यदि आपका पहले से अकाउंट है, तो आप अपने Upstox अकाउंट में लॉगिन करें।
  • ऑप्शन ट्रेडिंग करने के लिए आपको अपने ट्रेडिंग अकाउंट में पैसे जमा करना होगा। आप बैंक ट्रांसफर, UPI या अन्य तरीकों से पैसे जमा कर सकते हैं।
  • आप Market या Option सेक्शन में जा सकते हैं।
  • आपको एक स्टॉक या कंपनी सिलेक्ट करे, जिस पर आप ऑप्शन trading करना चाहते हैं।
  • जब आप स्टॉक चुन लेते हो, तो आपको Call या Put ऑप्शन सिलेक्ट करना है, यदि आप Call Option चयन करते हो तो स्टॉक का मूल्य बढ़ेगा। यदि आप Put Option चुनते हो तो आप मानते हैं कि स्टॉक का मूल्य घटेगा।
  • Buy ऑप्शन पर क्लिक करके खरीद सकते हो
  • Sell ऑप्शन ऑप्शन पर बेच सकते हो 

एक बार जब आप ऑप्शन खरीद या बेच लेते हो, तो आप उसे Open Position में देख सकते हो। आप यहां से ट्रेलिंग स्टॉप लॉस सेट कर सकते हैं या मैन्युअली ट्रेड को क्लोज भी कर सकते हो।

upstox me option trading kaise kare
  • सबसे पहले Upstox खाता खोला।
  • अब जिस जिस कंपनी में ट्रेनिंग करना चाहते हो उसे चयन करो
  • इसके बाद Summery टैब सिलेक्ट करे
  • नीचे buy बटन पर क्लिक करे।
  • आपके सामने कई विकल्प मिलेगे, पहला Quinton, price, ऑर्डर प्रकार, product इत्यादि।
  • Quinton में आप नंबर सिलेक्ट कर सकते हो, price में आप मार्केट के प्राइस से कम और ज्यादा सिलेक्ट करके क्वांटिटी बाय कर सकते हो, ऑर्डर में मार्केट हमेशा सेलेक्ट करके रखना है प्रोडक्ट में हमें delivery और intraday विकल्प मिलता है तो हमे intraday select करना है, अगर आधिक समय के लिए खरीद रहे हो, तो delivery चयन करना। 
  • Review buy order बटन पर क्लिक करे 
  • Submit order पर क्लिक करें।
Upstox में trading करने के फायदे

Upstox अन्य ब्रोकरों की तुलना में बहुत कम फीस लगता है, जो खासकर सक्रिय ट्रेडर्स और उन निवेशकों के लिए फायदेमंद है. Upstox अपने यूजर्स को रियल-टाइम स्टॉक डेटा और समय की रिपोर्ट्स प्रदान करती है, जो निवेशकों को बाजार की स्थिति समझने और सही निर्णय लेने में मदद मिल सके।  Upstox पर आप कम से कम राशि से भी ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं। आप ₹100 या ₹500 जैसी छोटी राशि से भी निवेश शुरू कर सकते हैं।

Upstox में trading करने के नुकसान

यदि आप ट्रेडिंग में नए हैं या आपके पास अनुभव नहीं है, तो गलत निर्णय लेने की संभावना ज्यादा रहती है। बाजार की उतार-चढ़ाव स्थिति, कभी-कभी नुकसान का कारण बन सकती है। अगर बाजार में अचानक गिरावट आती है, तो नुकसान हो सकता है.

यदि ट्रेड गलत दिशा में जाता है, तो भारी नुकसान भी हो सकता है। स्टॉक्स और ऑप्शंस में उतार-चढ़ाव बहुत ज्यादा हो सकता है, इसके अलावा राजनीतिक संकट, प्राकृतिक आपदाएँ, आर्थिक मंदी, या कॉर्पोरेट घोटाले में, अचानक बाज़ार को प्रभावित कर देता हैं। जिससे आप buying और selling के सही समय का अंदाजा नहीं लगा पाते। इससे भी नुकसान हो सकता है।

निष्कर्ष :-

आज हमें मालूम चला कि upstox me option trading kaise kare, आप स्टॉक में पैसा कैसे ऐड करते हैं, अकाउंट कैसे बनाते हैं और किन-किन बातों को ध्यान में रखना है तथा इससे नुकसान होगा या फायदा, इन सभी के बारे में मालूम चला. अगर आप एक नई उपभुक्त है तो हम आपके साथ संपूर्ण जानकारी शेयर कर पाए। यहां तक पढ़ रहे हैं तो आप जरूर बेसिक से एडवांस के बारे में मालूम चला होगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now