Vidya lakshmi Yojana loan :- भारत सरकार ने युवाओं के लिए विद्यालक्ष्मी योजना शुरू की है ताकि युवा इस योजना के हेल्प से उच्च शिक्षा प्राप्त कर पाए अगर आपके मन में है कि विद्या लक्ष्मी योजना से कितना लोन मिलेगा, कितना हर महीने जमा करना होगा, जानना चाहते है तो आज का Vidya lakshmi Yojana loan देख, आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है.
विद्यालक्ष्मी योजना के तहत 2030 तक में, लगभग 20 करोड़ युवाओं को लाभ दिया जाएगा. इस योजना का उद्देश्य है ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्ति करने में मदद मिल सके, केंद्र सरकार ने कई कॉलेज और बैंक से मिलकर। इस योजना को संभव कर पाया है हालांकि कई युवा है जो अभी भी सोच रहे हैं कि इसमें आवेदन कैसे करना है या फिर हमें पैसा कैसे मिलेगा।
तो आप सभी को बता दूँ कि इस योजना में, आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन है आप स्वयं ऑफिशल पोर्टल के द्वारा अप्लाई कर सकते हैं। लोन की राशि सीधे, आपके बैंक खाते में भेजी जाएगी. इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है ना ही किसी बैंक की सहायता लेनी है, ना ही जिला कर्मचारी से मिलने की आवश्यकता है बस आपके साथ पास कुछ डाक्यूमेंट्स होनी चाहिए जो हम आपको बतायें है।
Contents
विद्यालक्ष्मी योजना लोन क्या है
केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई एजुकेशन लोन है जिसमें मध्य वर्ग के परिवार और गरीब क्षेत्र से आने वाले, छात्रों के लिए लोन प्रस्तुत करती हैं इस योजना के तहत लाखों छात्रों को लाभ दिया जाएगा। विधा लक्ष्मी योजना की खास बात है कि घर बैठे आवेदन कर सकते हैं। सिंपल भाषा में बोले तो विद्या लक्ष्मी योजना एक एजुकेशन लोन है जो छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए ऋण प्रदान करती है।
प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी से कितना एजुकेशन लोन मिलेगा?
हाँ, इसी स्कीम के तहत हर एक लाभार्थी को 10 लाख का लोन प्रस्तुत किया जाता है अगर लाभार्थी Education कर्ज लेना चाहती है तो अप्लाई कर सकती है यदि किसी छात्रों को कम राशि चाहिये, अर्थात आठ या तीन लाख की आवश्यकता है तो ऐसे भी छात्र आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दूं कि जब आप अप्लाई करेंगे. उसी समय भी लोन की डिटेल्स आयेगी कि आप कितना लेना चाहते हैं और हर महीने कितना जमा कर पाए, आप अपने अनुसार चयन कर सकते हैं।
पीएम विधालक्ष्मी एजुकेशन कितने समय के लिए ले सकते हैं
इस योजना के फलस्वरूप, हर एक छात्रों को ऋृण जमा करने की समय, 5 साल से लेकर 20 साल तक दिया जाता है लेकिन अधिकतम लोन की अवधि 40 से 50 साल की है।
विद्या लक्ष्मी योजना से लोन लेने पर कितना ब्याज लगेगा?
वर्तमान समय में कई छात्र हैं जिन्हें उनके बारे में पता नहीं है, तो देश के हर एक नागरिकों को पता होना चाहिए इसके साथ-साथ परिवार वालों को भी मालूम होना चाहिए, ताकि अपने बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्ति करने में मदद कर सके, तो आपको बता दूं कि विद्या लक्ष्मी योजना खुद लोन प्रस्तुत नहीं करती हैं बल्कि एक सरकार के द्वारा शुरू की गई एक योजना है जिसमें कई बैंक जुड़कर लाभार्थी को लोन प्रस्तुत करती है। हालांकि कहा जाता है कि एजुकेशन लोन 3% में दिया जाएगा. तो यह आपके डॉक्यूमेंट और बैंक पर निर्धारित करती है परंतु आपको सिर्फ तीन परसेंट पर ही 10 लाख दिए जाएंगे मगर एजुकेशन लोन होना चाहिए।
विधालक्ष्मी एजुकेशन लोन ईएमआई कैलकुलेटर
- ऋृण राशि : ₹5 लाख
- समय : 5 साल
- ब्याज दर : ₹39,060
- कुल देनी : ₹5,00,000+ ₹39,060 = ₹539,060
- हर महीना EMI : ₹8,984
देखिए, यहां पर आपको सिंपल भाषा में बता दूं कितना लोन लेते हैं कितना ब्याज देना होगा। परंतु विद्या लक्ष्मी योजना 10 लाख तक ऋृण देता हैं। यदि कोई छात्र ₹500000 प्राप्त करता है और उसकी समय सीमा 10 साल होती है तो उसे कितना शुल्क लगेगा कितना ब्याज लगेगा, ये हम आपको ऊपर बता दिये, इसके साथ कितना हर महीने जमा करना है इनके भी बारे में देख चुके हैं।
देखे :- pm vidya lakshmi योजना क्या है इसमे आवेदन कैसे करे
Vidya lakshmi Yojana loan details
लोन नाम | विद्या लक्ष्मी |
योग | 12th पास |
लोन का प्रकार | Education Loan |
लोन राशि | 8 लाख से 10 लाख |
दस्तावेज | आधार कार्ड |
ऑफिशल पोर्टल | आवेदन |
Vidya lakshmi से लोन कौन–कौन ले सकता है?
अब आपके मन में होगा, कि आखिर इस स्कीम से कौन-कौन लाभ ले सकता हैं तो आपको बता दूं कि ऐसे छात्र जो भारतीय नागरिक है और उसकी उम्र 18 साल से अधिक है और वह 12वीं पास है तथा उनके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक खाता है. इसके अलावा बैंक खाते से आधार लिंक है तो उन्हें इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
विद्यालक्ष्मी से एजुकेशन लोन कैसे लें। Vidya lakshmi se Education loan kaise le?
√ इसके लिए आपको, उनके ऑफिशल साइट पर विजित करना है और अप्लाई विकल्प पर क्लिक करना है।
√ रजिस्ट्रेशन में विद्यार्थी का पर्सनल जानकारी मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी डालकर रजिस्ट्रेशन करना है।
√ अब ईमेल आईडी और पासवर्ड डाल कर लॉगिन करें, लॉगिन हो जाने के बाद आवेदक का बेसिक जानकारी भरे।
√ Loan Application फॉर्म विकल्प चयन करना है यहां पर छात्र का पर्सनल जानकारी भरनी है और एक बार फॉर्म को ध्यानपूर्वक देख लेना है। और save कर लेना है।
√ इसके बाद next करना है और बैंक विवरण भरना है save कर देना है।
√ अब next बटन पर क्लिक करना है, इसके बाद कोर्स की जानकारी भरनी है। save and next बटन पर क्लिक करे।
√ इसके बाद आपके सामने एक और पेज खुलेगा. वहां पर आपको कोर्स वितरण भरनी है. जैसे सालाना कितना खर्च होगा एग्जाम फीस कितना लगेगा, हॉस्टल फीस कितना लगेगा, आने जाने का खर्चा कितना होगा, बुक में कितना खर्चा होगा. कुल अमाउंट भभरनीै ।
तो इसी तरीका से हम विद्या लक्ष्मी योजना में, लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यह बिल्कुल ही आसान और सरल था इसके लिए किसी भी गवाह की आवश्यकता नहीं है हम स्वयं कर सकते हैं आशा है की इस स्टेप से, आप घर बैठे अप्लाई कर पाएंगे।
अंतिम बात :-
देश में लगभग 70 से 80% छात्र हैं जो मजबूरी में उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं. उन सभी छात्रों से कहना चाहूंगा यह मौका जाने ना दे। सरकार आपकी पूरी मदद करेगा. अगर आप छात्र हैं या आपके परिवार में कोई भी छात्र है जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें इस लेख को जरुर शेयर कर देना ताकि जल्द से जल्द इस योजना का लाभ उठा पाए।
इसे भी शामिल