West Bengal Ration Card List 2025 : पश्चिम बंगाल नया राशन कार्ड लिस्ट जारी और Download लिस्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

west bengal ration card :- नमस्कार दोस्तों, आज की इस लेख में हम जानेंगे वेस्ट बंगाल राशन कार्ड के बारे में, फाइनली पश्चिम बंगाल राशन कार्ड का 2025 नया लिस्ट जारी हो चुका है इस लिस्ट में काफी नये लोगों का नाम है. यदि आप लिस्ट देखना चाहते हैं तो आज का ये लेख, आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है। इस लेख में हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएं।

पश्चिम बंगाल नागरिक ने काफी समय से, यही मैसेज करके पूछ रहे थे कि आखिर 2025 का नया लिस्ट कब आएगा तो अगर आप इस साल से पहले राशन कार्ड के लिए आवेदन दिए थे चाहे आप किसी भी प्रकार का कार्ड के लिए Apply किये हैं तो उन सभी का नया राशन कार्ड तैयार हो चुका है हालांकि कुछ लोगों का, अभी भी राशन कार्ड नहीं बना हैं अर्थात उनका लिस्ट में नाम नहीं है.

क्योंकि उन्होंने ऐसी गलतियां की है जिन कारण से लिस्ट में नाम नहीं आया। तो अगर आप ऐसा गलती नहीं किए हैं तो उम्मीद है कि आपका इस लिस्ट में नाम होगा और आपको इस साल राशन मिलने के योग है लेकिन यह निर्धारित तब होगा जब हमारा लिस्ट डाउनलोड होगा या फिर हम लिस्ट को देख लेंगे। तो इसे देखने के लिए सरकार ऑफिशल साइट जारी की है बस में ऑफिसर साइट पर कुछ स्टेप फॉलो करेगे।

west bengal ration card list overview

योजना का नाम  राशन कार्ड योजना
राज्य का नाम  पश्चिम बंगाल
विभाग का नाम  खाद्य विभाग
साल  2024-25 
जारी  नया लिस्ट 
ऑफिसियल वेबसाइट   https://food.wb.gov.in/.  

वेस्ट बंगाल राशन कार्ड लाभार्थी पात्रता

क्या आपको पता है कि कोन कार्ड पर, कितना राशन मिलेगा। अगर नहीं पता है तो हम आपको नीचे कैटेगरी मे बताएं। क्योंकि ऐसे काफी सारे, नए कार्ड धारक है जिन्हें उनके बारे में पता नहीं होगा।west bengal ration card list

Category Rice (free of cost) Wheat / Fortified Atta (free of cost)
AAY 21 प्रति परिवार किलोग्राम 14 kg प्रति परिवार or 13.3 kg प्रति परिवार फोर्टिफाइड आटा
PHH/ SPHH 3 प्रति व्यक्ति किलोग्राम 2 kg प्रति परिवार or 1.9 kg fortified atta per headप्रति व्यक्ति फोर्टिफाइड आटा
RKSY I 5 प्रति व्यक्ति किलोग्राम
RKSY II 2 प्रति व्यक्ति किलोग्राम

अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) कार्ड धारकों को आवंटित राशन सामग्री जानिए

अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) कार्ड धारक समाज का आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग हैं। इस (AAY) श्रेणी के कार्डधारकों को जनवरी में मिलेगा

  • चावल: 21 किग्रा
  • आटा: 13.300 किग्रा
  • चीनी: 1 किलो

इन राशन सामग्री से लाखों लोगों को फायदा होगा. राज्य सरकार के इस कदम से समाज के वंचित लोगों के जीवन में काफी राहत मिली है।

west bengal ration card list 2025 कैसे देखे
  • सबसे पहले पश्चिम बंगाल के ऑफिशल साइट ओपन करना है।
  • अब होम पेज पर लिस्ट का विकल्प खोजना है अन्यथा 3 लाइन पर क्लिक करके लिस्ट विकल्प को चयन करना है।
  • एक नया पेज ओपन होगा तो यहां पर सभी जिला का नाम दिखाई देगा. तो आपका जो भी जिला है उसे चयन कर ले।
  • इसके बाद डाउनलोड आइकन मिलेगा। बस उसपर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है
  • अब अपने मोबाइल में उस लिस्ट को स्टेप बाय स्टेप देख लेना।इस लिस्ट में आपका नाम होगा।

इसी विधि से हम अपने परिवार में किसी भी व्यक्ति का या गांव के किसी भी व्यक्ति का, राशन कार्ड लिस्ट मे नाम देख सकते हैं।

पश्चिम बंगाल राशन कार्ड ग्राहकों के लिए सुझाव
  • राज्य सरकार ने राशन लाभार्थियों से निर्धारित समय के भीतर राशन लेने का अनुरोध किया है।
  • आपके राशन के सामान में कोई भी समस्या होने पर राज्य सरकार ने आपके नजदीकी राशन की दुकान या संबंधित कार्यालय से संपर्क करने का निर्देश दिया है।
  • राशन कार्ड प्रणाली ने कई वर्षों से राज्य के सभी गरीब लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने में मदद की है।
  • राज्य सरकार के इस कदम से लाखों लोगों के जीवन को राहत मिली है. राशन कार्ड व्यवस्था एक खाद्य सुरक्षा कानून व्यवस्था है।
  • समाज के गरीब लोगों की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह पहल बेहद सराहनीय है। डब्ल्यूबी मुफ्त राशन सूची 2025

लेकिन एक बात और ध्यान रखनी होगी कि राशन सामग्री की यह सूची अलग-अलग जगहों पर थोड़ी भिन्न हो सकती है। वहीं, राशन सेवा और वितरण पर्याप्त स्टॉक पर निर्भर करता है। इसलिए राशन दुकान में दी जाने वाली राशन सामग्री की सूची अवश्य जांच लें।

west bengal ration card list महत्वपूर्ण लिंक
होम पेज क्लिक करे
अधिकारिक वेबसाइट क्लिक करे
Ration डाउनलोड  क्लिक करें

निष्कर्ष :-

इसी लिये, हमने यह जानकारी शेयर किये हैं की पश्चिम बंगाल लोगों को नया राशन कार्ड लिस्ट मे नाम देख सके और जो नया लिस्ट आया है इसी के आधार पर किस लाभार्थी को कितना राशन मिलेगा यह जानकारी मालूम हुआ। अगर आप इस लिस्ट को प्राप्त कर लिए हैं तो लेख को अन्य सोशल मीडिया के द्वारा, एक दूसरे तक शेयर करें और नीचे कमेंट करके बताएं की आप किन साल का लिस्ट देख रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now